Sunday, 16 July 2017

स्मार्टफोन को चार्ज करते वक्त न करें ये काम


स्मार्टफोन के लाइफ भी उनके बैटरी पर निर्भर करती है। स्मार्टफोन का सही से प्रयोग उसकी बैटरी लाइफ को बढ़ाता है। सभी स्मार्टफोन्स के बैटरी की एक एक्सपायरी डेट होती है।  स्मार्टफोन को ज्यादा चार्ज करना भी फोन की बैटरी पर बुरा असर डाल सकता है। अगर आप चाहते हैं कि आपके फोन की बैटरी अधिक समय तक चले तो कुछ बातों का ख्याल रखना होगा। 
स्मार्टफोन को चार्ज करते वक्त भूल कर भी न करें ये काम

  स्मार्टफोन को हमेशा अपने चार्जर से चार्ज करें
सस्ते चार्जर इस्तेमाल करने से बचें
          
       चार्जिंग के वक्त फोन के प्रॉटेक्टिव कवर को हटा दें

फास्ट चार्जर का इस्तेमाल करना हमेशा ठीक नहीं

स्मार्टफोन को रातभर चार्ज न करें

थर्ड पार्टी बैटरी ऐप यूज न करें

अपने स्मार्टफोन की बैटरी को कम से कम 80% तक चार्ज करें

फोन को बार-बार चार्ज करने से बचें

 ब्रैडड कंपनी का ही हमेशा पावरबैंक खरीदें
  
चार्जिंग के समय स्मार्टफोन को इस्तेमाल न करें

No comments:

Post a Comment

President of India

President of India Part V Article- 52 to 78 The Union executive consist of the President, the Vice-President, the Prime Minister, t...