Monday, 17 July 2017

UP में होगी बम्फर भर्ती--सरकारी आदेश होगा जारी



सरकारी विभागों में जल्दी ही बंपर भर्ती शुरू होगी युवाओं को रोजगार देने के लिए राज्य सरकार ने इसकी तैयारी तेज कर दी है|  बहुत दिनों से यह प्रक्रिया भीमा था जिसके वजह से युवाओं में आक्रोश है | इसको लेकर पिछले 2 महीने में युवा कई बार राजधानी में प्रदर्शन कर चुके हैं| लेकिन अब राज्य सरकार उनके रोजगार के दरवाजे खुलने जा रही है| विभाग विभागों में भर्ती की प्रक्रिया जल्द ही शुरू हो जाएगी धरती में पारदर्शिता अपनाई जाएगी युवाओं को उनकी काबिलियत व योगिता के बल पर नौकरी मिलेगी शिक्षा सहित अन्य विभाग में भर्ती खुलेगी युवाओं को बस थोड़े दिन का सब रखना है| ऐसा उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री डॉक्टर दिनेश शर्मा का कहना है| तो यू पी के उम्मीदवार से मैं यह कहना चाहूंगा कि उनका यह इंतजार बहुत जल्द खत्म होने वाला है|  2 से 3 महीना के अंदर बंपर वैकेंसी आएगी और आप आवेदन कर पाएंगे|


अगर आप को इस विषय में कुछ और जानकारी लेनी है तो नीचे कमेंट करना ना भूलें और अगर आप इस अखबार को खुद पढ़ना चाहते हैं तो नीचे क्लिक करें

  CLICK HERE

No comments:

Post a Comment

President of India

President of India Part V Article- 52 to 78 The Union executive consist of the President, the Vice-President, the Prime Minister, t...