Second Week- click for more
November First week Current Affairs 2017 (Hindi and English):- Hello guys today i am going to share November Current Affairs 2017 (Hindi and English). Hope you like it if you like it don't forget to share with your friends.
October Current Affairs 2017 (Hindi and English)
Former BCCI General Manager Dr MV Sridhar, who had recently resigned from his position, passed away. He was 51.
हाल में अपने पद से इस्तीफा देने वाले बीसीसीआई के पूर्व महाप्रबंधक डा. एमवी श्रीधर का निधन हो गया। वह 51 वर्ष के थे।
India signed a USD 200 million loan agreement with World Bank to facilitate investment in the agricultural sector and increase productivity in Assam.
भारत ने असम में कृषि क्षेत्र में निवेश करने तथा राज्य की उत्पादकता बढ़ाने के लिए विश्व बैंक के साथ 20 करोड़ डॉलर के ऋण अनुबंध पर हस्ताक्षर किया।
Union Minister of State (Independent Charge) Giriraj Singh launched MSME Delayed Payment Portal – MSME Samadhaan (http://msefc.msme.gov.in), empowering micro and small entrepreneurs across the country to directly register their cases relating to delayed payments by Central Ministries/Departments/CPSEs/State Governments.
केंद्रीय राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) गिरिराज सिंह नें सूक्ष्म, लघु और मझौले उद्यम विलंब भुगतान पोर्टल- एमएसएमई समाधान (http://msefc.msme.gov.in) का उद्घाटन किया। इस पोर्टल से देश भर के छोटे उद्यमियों को फायदा होगा। इस पोर्टल पर ये उद्यमी केंद्र सरकार के मंत्रालयों/विभागों/राज्य सरकारों से अपने भुगतान में देरी के मामलों को दर्ज करा सकेंगे।
Veteran actor and playwright Girish Karnad will be honoured with the 'Tata Literature Live! Lifetime Achievement Award 2017'.
वरिष्ठ अभिनेता और नाटककार गिरीश कनार्ड को 'टाटा लिटरेचर लाइव! लाइफटाइम अचीवमेंट अवॉर्ड 2017' से सम्मानित किया जाएगा।
Veteran journalists Sam Rajappa and Sarat Mishra will be jointly awarded with the Raja Ram Mohan Roy Award for their outstanding contribution towards journalism. This award is given by the Press Council of India.
जाने माने पत्रकार सैम राजप्पा और सरत मिश्रा को पत्रकारिता में उनके उत्कृष्ट योगदान के लिए संयुक्त रूप से 'राजा राम मोहन राय पुरस्कार' से सम्मानित किया जाएगा। यह पुरस्कार भारतीय प्रेस परिषद द्वारा दिया जाता है।
Online retailer Flipkart and sports goods company Decathlon announced a strategic partnership to bring Decathlon's selection of sports equipment, fitness products and accessories to Indian shoppers.
TOP 500 GK QUESTION PART 1 AND 2
ऑनलाइन बाज़ार फ्लिपकार्ट और स्पोर्ट्स एसेसरीज निर्माता डेकाथलोन ने रणनीतिक भागीदारी की घोषणा की। इसके तहत डेकाथलोन के खेल उपकरण, फिटनेस उत्पाद और एसेसरीज आदि फ्लिपकार्ट पर उपलब्ध होंगे।
Birendra Prasad Baishya has been re-elected president of the Indian Weightlifting Federation (IWLF) in the Annual General Body Meeting.
बीरेन्द्र प्रसाद वैश्य को भारतीय भारोत्तोलन महासंघ (आईडब्ल्यूएलएफ) की वार्षिक आम बैठक में फिर से अध्यक्ष चुना गया।
Veteran Bollywood actor Anupam Kher has been awarded with the Pramod Mahajan Smriti Award in Pune.
वयोवृद्ध अभिनेता अनुपम खेर को पुणे में प्रमोद महाजन स्मृति पुरस्कार से सम्मानित किया गया।
Heena Sidhu bagged gold in women's 10m Air Pistol event at the Commonwealth Shooting Championships.
हीना सिद्धू ने राष्ट्रमंडल निशानेबाजी चैम्नियनशिप में महिलाओं की 10 मीटर एयर पिस्टल स्पर्धा में स्वर्ण पदक जीता।
The 11th India-United States Trade Policy Forum (TPF) Meeting was held in Washington D.C, capital city of US. It was chaired jointly by Union Minister for Commerce and Industry Suresh Prabhu and US Trade Representative Robert Lighthizer.
11वीं भारत-संयुक्त राज्य व्यापार नीति फोरम (टीपीएफ) की बैठक अमेरिका की राजधानी वाशिंगटन डीसी में आयोजित हुई। केंद्रीय वाणिज्य और उद्योग मंत्री सुरेश प्रभु और अमेरिकी व्यापार प्रतिनिधि रॉबर्ट लाइटथिज़र ने संयुक्त रूप से इस बैठक की अध्यक्षता की।
India's ranking has climbed 30 notches to reach 100th place in the list of 190 countries in the World Bank’s ease of doing business ranking. India's rank was 130 last year.
विश्वबैंक की कारोबार सुगमता रिपोर्ट रैंकिंग में भारत की रैंकिंग 30 पायदान सुधरकर 190 देशों की सूची में 100वें स्थान पर पहुंच गयी है। पिछले वर्ष भारत की रैंकिंग 130 थी।
The United Nations has appointed Norwegian national Knut Ostby as an interim resident coordinator in Myanmar and resident representative for the UN Development Program in the country.
संयुक्त राष्ट्र ने नॉर्वेई नागरिक क्नट ओस्टबाई को म्यामांर में अपना अंतरिम स्थानीय समन्वयक और देश में संयुक्त राष्ट्र विकास कार्यक्रम के लिये स्थानीय प्रतिनिधि नियुक्त किया।
विश्वबैंक की कारोबार सुगमता रिपोर्ट रैंकिंग में भारत की रैंकिंग 30 पायदान सुधरकर 190 देशों की सूची में 100वें स्थान पर पहुंच गयी है। पिछले वर्ष भारत की रैंकिंग 130 थी।
The United Nations has appointed Norwegian national Knut Ostby as an interim resident coordinator in Myanmar and resident representative for the UN Development Program in the country.
संयुक्त राष्ट्र ने नॉर्वेई नागरिक क्नट ओस्टबाई को म्यामांर में अपना अंतरिम स्थानीय समन्वयक और देश में संयुक्त राष्ट्र विकास कार्यक्रम के लिये स्थानीय प्रतिनिधि नियुक्त किया।
Neelamani N Raju, a 1983 batch IPS officer became the first female Director General and Inspector General of Police of Karnataka. She will replace Rupak Kumar Dutta.
1983 बैच की आईपीएस अधिकारी नीलमणि एन राजू पुलिस कर्नाटक की पहली महिला पुलिस महानिदेशक और महानिरीक्षक बनीं। वह रूपक कुमार दत्त का स्थान लेंगी।
App based ride-hailing company Uber announced the launch of two new products uberACCESS and uberASSIST in Bengaluru, supported by Mphasis, a leading cloud and cognitive services provider. The aim of these apps is to address day-to-day transportation requirements of senior citizens and those with accessibility needs.
एप आधारित टैक्सी सेवा देने वाली कंपनी उबर ने प्रमुख क्लाउड सेवा देने वाली कंपनी एम्फसिस के साथ मिलकर बेंगलुरु में अपनी दो नयी सेवाओं ‘उबर एक्सेस’ और ‘उबर असिस्ट’ को शुरु करने की घोषणा की। इन दोनों सेवाओं का उद्देश्य विशेष तौर पर सक्षम और वरिष्ठ नागरिकों की रोजमर्रा की आवश्यकता को पूरा करना है।
Tata Steel has elevated T V Narendran as its Chief Executive Officer (CEO) and Managing Director globally.
टाटा स्टील ने टीवी नरेंद्रन को पदोन्नत कर अपने वैश्विक परिचालन का मुख्य कार्याधिकारी (सीईओ) व प्रबंध निदेशक नियुक्त किया।
Troops of Indian and Kazakhstan armies will engage in a 14-day joint military exercise 'Prabal Dostyk 2017' from November 2 in Himachal Pradesh to strengthen bilateral relations and exchange skills and experiences.
भारत और कजाखस्तान की सेनाएं द्विपक्षीय संबंधों को मजबूती देने और कौशल एवं अनुभव के आदान-प्रदान के लिए दो नवंबर से हिमाचल प्रदेश में 14 दिन का संयुक्त सैन्य अभ्यास 'प्रबल दोस्तीक 2017' करेंगी।
Bharti AXA Life Insurance, a subsidiary of Bharti Enterprises, appointed Vikas Seth as Chief Executive Officer (CEO).
भारती एंटरप्राइजेज की अनुषंगी भारती एक्सा लाइफ इंश्योरेंस ने विकास सेठ को अपना मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) नियुक्त किया।
Albert Einstein has ranked tenth on Forbes' list of Highest-Paid Dead Celebrities of 2017. Pop star Michael Jackson has topped this list.
अल्बर्ट आइंस्टीन ने फोर्ब्स की उच्चतम भुगतान वाले मृत हस्तियां की 2017 की सूची में दसवें स्थान पर हैं। पॉप स्टार माइकल जैक्सन इस सूची में शीर्ष स्थान पर हैं।
TOP 500 GK QUESTION PART 1 AND 2
The Union Cabinet has given its approval for signing and ratifying an Agreement between India and Armenia on cooperation and mutual assistance in customs matters.
केंद्रीय मंत्रिमंडल ने सीमा शुल्क मामलों में सहयोग और आपसी सहयोग पर भारत और आर्मेनिया के बीच एक समझौते पर हस्ताक्षर करने और अनुमोदन के लिए अपनी मंजूरी दी।
The Union Cabinet gave its approval for the trade agreement between India and Ethiopia.
केंद्रीय मंत्रिमंडल ने भारत और इथियोपिया के बीच व्यापार समझौते को मंजूरी दे दी।
Renowned poet and short story writer Keki Nasserwanji Daruwalla has been chosen for this year's Tata Literature Live! Poet Laureate Award.
जानेमाने कवि और लघु कहानीकार केकी नासिरवानजी दारुवाला को इस वर्ष ‘टाटा लिटरेचर लाइव! पोइट लॉरीइट अवॉर्ड’ के लिए चुना गया है।
India slipped 21 places on the World Economic Forum’s (WEF) Global Gender Gap index to 108th rank, behind its neighbors China and Bangladesh, primarily due to less participation of women in the economy and low wages.
विश्व आर्थिक मंच (डब्ल्यूईएफ) के महिला पुरुष समानता सूचकांक में भारत 21 पायदान फिसलकर 108वें स्थान पर आ गया है। अर्थव्यवस्था और कम वेतन में महिलाओं की भागीदारी निचले स्तर पर रहने से भारत अपने पड़ोसी देशों चीन और बांग्लादेश से भी पीछे है।
ICICI Bank CEO Chanda Kochhar has been named the most powerful woman in India. She has been ranked 32nd in World's 100 Most Powerful Women list by Forbes. German Chancellor Angela Merkel has topped this list.
आईसीआईसीआई बैंक के सीईओ चंदा कोचर को भारत में सबसे शक्तिशाली महिला नामित किया गया है। वह फोर्ब्स की विश्व में 100 सबसे शक्तिशाली महिलाओं की सूची में 32वें स्थान पर है। जर्मन चांसलर एंजेला मार्केल इस सूची में शीर्ष स्थान पर हैं।
विश्व आर्थिक मंच (डब्ल्यूईएफ) के महिला पुरुष समानता सूचकांक में भारत 21 पायदान फिसलकर 108वें स्थान पर आ गया है। अर्थव्यवस्था और कम वेतन में महिलाओं की भागीदारी निचले स्तर पर रहने से भारत अपने पड़ोसी देशों चीन और बांग्लादेश से भी पीछे है।
ICICI Bank CEO Chanda Kochhar has been named the most powerful woman in India. She has been ranked 32nd in World's 100 Most Powerful Women list by Forbes. German Chancellor Angela Merkel has topped this list.
आईसीआईसीआई बैंक के सीईओ चंदा कोचर को भारत में सबसे शक्तिशाली महिला नामित किया गया है। वह फोर्ब्स की विश्व में 100 सबसे शक्तिशाली महिलाओं की सूची में 32वें स्थान पर है। जर्मन चांसलर एंजेला मार्केल इस सूची में शीर्ष स्थान पर हैं।
Seasoned diplomat Ajay Bisaria, currently the Indian ambassador to Poland, has been appointed the India's high commissioner to Pakistan.
पोलैंड में तैनात भारतीय राजदूत और अनुभवी राजनयिक अजय बिसारिया को पाकिस्तान में भारत का नया उच्चायुक्त नियुक्त किया गया है।
According to Forbes, Reliance Industries Chairman Mukesh Ambani has become Asia's richest person with a wealth of $42.1 billion. He overtook China's Hui Ka Yan to reach the top spot in this list.
फोर्ब्स के अनुसार, रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी 42.1 अरब डॉलर की संपत्ति के साथ एशिया के सबसे अमीर व्यक्ति बन गए हैं। उन्होंने चीन के हुइ का यान को पछाड़कर इस सूची में शीर्ष स्थान प्राप्त किया है।
Assam government signed memorandum of understanding (MoUs) and Terms of Reference (ToR) with Singapore for skilling youth of the state.
राज्य के युवाओं को कौशल विकास प्रशिक्षण प्रदान करने के लिए असम सरकार ने सिंगापुर के साथ सहमति ज्ञापन पत्र (एमओयू) और संदर्भ की शर्तों (टीओआर) पर हस्ताक्षर किए।
Noted Malayalam Poet and literary critic, K Satchidanandan, has been selected for this year's Ezhuthachan Puraskaram, Kerala government's highest literary honour.
केरल सरकार के सबसे बड़े साहित्य सम्मान एजुथचन पुरस्कार के लिए इस साल विख्यात मलयालम कवि और साहित्य आलोचक के सचिदानंदन का चयन किया गया है।
Energy Efficiency Services Limited (EESL), under Ministry of Power, launched a $454 million ‘Creating and Sustaining Markets for Energy Efficiency’ project in partnership with the Global Environment Facility (GEF).
ऊर्जा मंत्रालय के अधीन एनर्जी एफिशियंसी सर्विसेज लिमिटेड (ईईएसएल) ने ग्लोबल एन्वायरनमेंट फैसेलिटी (जीईएफ) के साथ 454 मिलियन डॉलर की 'ऊर्जा दक्षता के लिए बाजारों का सृजन' परियोजना की शुरूआत की।
Olympic bronze-medalist Gagan Narang won a silver medal in the men's 50m rifle prone event of the Commonwealth Shooting Championships.
ओलंपिक कांस्य पदक विजेता गगन नारंग ने राष्ट्रमंडल निशानेबाजी चैम्पियनशिप में पुरूषों की 50 मीटर राइफल प्रोन स्पर्धा में रजत पदक जीता।
The Union Cabinet has given its approval for signing an agreement between India and Armenia on cooperation and mutual assistance in customs matters.
केंद्रीय मंत्रिमंडल ने सीमा शुल्क मामलों में सहयोग और परस्पर सहायता पर भारत गणराज्य की सरकार और अर्मेनिया गणराज्य की सरकार के बीच करार को मंजूरी दी।
President Ram Nath Kovind inaugurated the Global Clubfoot Conference being organised by the CURE India in partnership with the Ministry of Health and Family Welfare, Government of India, in New Delhi.
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने नई दिल्ली में स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय के सहयोग से क्योर इंडिया द्वारा आयोजित पहले वैश्विक क्लबफुट सम्मेलन का उद्घाटन किया।
Ficci has appointed Ajay Chhibber as Chief Economic Advisor. Chhibber was associated with the World Bank from 1983 to 2008.
फिक्की ने अजय छिब्बर को मुख्य आर्थिक सलाहकार नियुक्त किया। छिब्बर 1983 से 2008 के बीच विश्व बैंक से जुड़े थे।
TOP 500 GK QUESTION PART 1 AND 2
Prime Minister Narendra Modi inaugurated World Food India 2017 in New Delhi. The three-day event aims to transform the food economy and realize the vision of doubling of farmers’ income by establishing India as a preferred investment destination and sourcing hub for the global food processing industry. This is the first time that India is hosting such an event for the Food processing sector.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नई दिल्ली में वर्ल्ड फूड इंडिया 2017 का उद्घाटन किया। इस तीन दिवसीय आयोजन का उद्देश्य खाद्य अर्थव्यवस्था में बदलाव लाना और भारत को विश्व खाद्य प्रसंस्करण उद्योग में निवेश का प्रमुख केंद्र बनाकर किसानों की आय दोगुनी करना है। यह पहली बार है की भारत ऐसे आयोजन की मेजबानी कर रहा है।
American President Donald Trump has appointed Federal Reserve Governor Jerome Powell as the next chairman of the U.S. central bank. He will replace Janet Yellen.
अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने फेडरल रिजर्व के गवर्नर जेरोम एच पावेल को अमेरिकी केंद्रीय बैंक का प्रमुख नियुक्त किया। वह जेनेट येलन का स्थान लेंगे।
Noted Hindi writer, Krishna Sobti will be awarded with the Jnanpith Award for the year 2017, country's highest award in the field of literature.
साहित्य के क्षेत्र में दिया जाने देश का सर्वोच्च सम्मान ज्ञानपीठ पुरस्कार वर्ष 2017 के लिए हिन्दी की प्रतिष्ठित लेखिका कृष्णा सोबती को प्रदान किया जायेगा।
Kenneth Juster will be the new US ambassador to India. He will replace Richard Verma as the top American diplomat in India.
केनेथ जस्टर भारत में अमेरिका के नये राजदूत होंगे। वह भारत में शीर्ष अमेरिकी राजनयिक के रूप में रिचर्ड वर्मा की जगह लेंगे।
Energy efficiency solutions provider Danfoss Industries has partnered the United Nations to introduce District Energy System in India in association with state-run EESL. As part of the United Nations Sustainable Energy for All initiative, six cities including Thane, Pune, Bhubaneswar, Rajkot, Coimbatore and Bhopal have been chosen to explore District Energy Systems.
ऊर्जा दक्षता समाधान प्रदान करने वाली डेनफॉस इंडस्ट्रीज ने भारत में जिला ऊर्जा प्रणाली पेश करने के लिए संयुक्त राष्ट्र के साथ समझौता किया है। डेनफॉस सरकारी कंपनी ईईएसएल के साथ मिलकर काम कर रही है। संयुक्त राष्ट्र सतत ऊर्जा पहल के हिस्से के रूप में ठाणे, पुणे, भुवनेश्वर, राजकोट, कोयम्बटूर और भोपाल को जिला ऊर्जा प्रणालियों के लिए चुना गया है।
Odisha Skill Development Authority (OSDA) and Singapore-based ITE Education Services (ITEES) signed a memorandum of understanding (MoU) for skill development in the state. ITEES is a subsidiary of Singapore's prestigious Institute of Technical Education (ITE).
राज्य में कौशल विकास के लिए ओडिशा कौशल विकास प्राधिकरण (ओएसडीए) और सिंगापुर की आईटीई एजुकेशन सर्विसेज (आईटीईईएस) ने समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए। आईटीईईएस सिंगापुर के प्रख्यात इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्निकल एजुकेशन की अनुषंगी है।
Gavin Williamson has been appointed as Britain's new defence minister. He has replaced Michael Fallon.
गेविन विलियम्सन को ब्रिटेन का नया रक्षा मंत्री नियुक्त किया गया। उन्होंने माइकल फैलन का स्थान लिया।
Shuttler Kidambi Srikanth has reached a career-best world number two rank in the World Badminton Federation Men's Singles Rankings, after becoming the first Indian to win four Superseries titles in a year.
एक वर्ष में 4 सुपर सीरीज़ खिताब जीतने वाले पहले भारतीय खिलाड़ी बन्ने के बाद किदंबी श्रीकांत ने विश्व बैडमिंटन महासंघ की पुरुष सिंगल्स रैंकिंग में दूसरे स्थान पर पहुंचने के साथ करियर की सर्वश्रेष्ठ रैंकिंग हासिल की।
The Border Roads Organisation (BRO) has constructed the world's highest motorable road in Ladakh region of Jammu and Kashmir, passing through Umlingla Top at a height of over 19,300 feet.
सीमा सड़क संगठन (बीआरओ) ने जम्मू-कश्मीर के लद्दाख में विश्व की सबसे ऊंची सड़क बनाने का रिकॉर्ड बनाया। यह सड़क 19,300 फीट की ऊंचाई पर उमलिंगा टॉप में बनाई गयी है।
An indigenously developed light weight 'Glide' bomb has been successfully tested in Chandipur in Odisha. The bomb -- Smart Anti Airfield Weapon (SAAW) -- was dropped from an Indian Air Force aircraft. SAAW will be soon inducted into the armed forces.
ओडिशा के चांदीपुर में पूर्णरूप से देश में विकसित और कम वजन वाले 'ग्लाइड' बम का सफलतापूर्वक परीक्षण किया गया है। इस बम - स्मार्ट एंटी एयरफील्ड वीपन (एसएएडब्ल्यू) - को भारतीय वायु सेना के विमान से गिराया गया। एसएएडब्ल्यू को जल्दी ही शसस्त्र सेना में शामिल किया जाएगा।
Satnam Singh has become the first Indian player to be signed by the United Basketball Alliance for its season 5.
बास्केटबाल खिलाड़ी सतनाम सिंह पहले भारतीय बन गये हैं जिनसे यूनाइटेड बास्केटबॉल एलायंस (यूबीए) ने पांचवे सत्र के लिये अनुबंध किया है।
Air New Zealand has been named the Airline of the Year for the fifth consecutive year by AirlineRatings.com.
एयर न्यूजीलैंड को एयरलाइनरेटिंग्स डॉट कॉम द्वारा लगातार पांचवें वर्ष एयरलाइन ऑफ़ द ईयर नामित किया गया।
The Railway Protection Force (RPF) of Western Railway (WR) has launched a mobile application ‘Eyewatch Railways’ for the security of women commuters travelling between Church gate and Virar suburban railway stations, in Mumbai.
पश्चिम रेलवे की रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) ने मुम्बई में चर्चगेट और विरार उपनगरीय रेलवे स्टेशनों के बीच यात्रा करने वाली महिलाओं की सुरक्षा के लिए एक मोबाइल एप्लिकेशन 'आईवाच रेलवे' लॉन्च की।
Minister of Communications Manoj Sinha launched a Pan India scholarship program for school children called Deen Dayal SPARSH Yojana to increase the reach of Philately. Under the scheme of SPARSH (Scholarship for Promotion of Aptitude & Research in Stamps as a Hobby), it is proposed to award annual scholarships to children of Standard VI to IX having good academic record and also pursuing Philately as a hobby.
संचार मंत्री मनोज सिन्हा ने डाक टिकट संग्रह को प्रोत्साहन देने के लिए दीनदयाल स्पर्श योजना का शुभारंभ किया। यह पूरे भारत के स्कूली बच्चों के लिए छात्रवृत्ति योजना है। 'स्पर्श' योजना के तहत कक्षा VI से IX तक उन बच्चों को वार्षिक तौर पर छात्रवृत्ति दी जाएगी, जिनका शैक्षणिक परिणाम अच्छा है और जिन्होंने डाक टिकट संग्रह को एक रूचि के रूप में चुना है।
Kerala will host International Poetry Festival on 9 November 2017. The three-day event, whose theme is Poetry against Xenophobia and Racism, would also have participation from various Indian languages including Malayalam, Gujarati, Urdu, Hindi, Panjabi and Marathi.
केरल 9 नवम्बर 2017 को अंतरराष्ट्रीय काव्य उत्सव की मेज़बानी करेगा। तीन दिवसीय इस कार्यक्रम का विषय विदेशियों को पसंद नहीं करने की भावना और नस्लवाद के खिलाफ कविता है। इस कार्यक्रम में विभिन्न भारतीय भाषाओं के कवि भी शामिल होंगे। इनमें हिंदी, उर्दू, मराठी, पंजाबी, मलयालम और गुजराती शामिल हैं।
Madhu Azad became the first woman mayor of Gurugram.
मधु आजाद गुरुग्राम की पहली महिला मेयर बनीं।
Shamika Ravi, a senior fellow at Brookings India, would be appointed as part-time member of the Economic Advisory Council to the Prime Minister (EAC-PM).
शोध संस्थान ब्रूकिंग्स इंडिया की वरिष्ठ शोधार्थी शमिका रवि को प्रधानमंत्री की आर्थिक सलाहकार परिषद का अल्पकालिक सदस्य नियुक्त किया गया।
China has unveiled a massive ship 'Tian Kun Hao' described as a magic island maker that is Asia's largest dredging vessel.
चीन ने द्वीपों का निर्माण करने वाले एक विशाल पोत 'तियान कुन हाओ' का अनावरण किया जो खुदाई करने वाला एशिया का सबसे बड़ा पोत है।
Shamika Ravi would be appointed as part-time member of the Economic Advisory Council to the Prime Minister (EAC-PM).
शमिका रवि को प्रधानमंत्री की आर्थिक सलाहकार परिषद का अंशकालिक सदस्य नियुक्त किया गया।
Kerala will host International Poetry Festival on 9 November 2017.
केरल 9 नवम्बर 2017 को अंतरराष्ट्रीय काव्य उत्सव की मेज़बानी करेगा।
Defence Research and Development Organisation (DRDO) has successfully tested indigenously developed light weight glide bomb Smart Anti Airfield Weapon(SAAW).
रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (डीआरडीओ) ने स्वदेशी तौर पर विकसित हल्के वजन वाले ग्लाइड बॉम स्मार्ट एंटी एयरफील्ड वेपन (SAAW) का सफलतापूर्वक परीक्षण किया है।
Union Ministry of Communications has launched Deen Dayal SPARSH Yojana.
केंद्रीय संचार मंत्रालय ने दीन दयाल स्पर्श योजना शुरू की है।
Ministry of Food Processing Industries has launched a Food Regulatory Portal and "Nivesh Bandhu" Investor Facilitation Portal.
खाद्य प्रसंस्करण उद्योग मंत्रालय एक खाद्य नियामक पोर्टल और "निवेश बंधु" निवेशक सुविधा पोर्टल शुरू किया है।
Sri Ranganathaswamy temple at Srirangam in Tamil Nadu has won UNESCO Asia-Pacific award.
तमिलनाडु के श्रीरंगम में श्री रंगनाथस्वामी मंदिर ने यूनेस्को एशिया प्रशांत पुरस्कार जीता है।
According to World Bank, India will be high middle income economy by 2047.
विश्व बैंक के अनुसार भारत 2047 तक उच्च मध्यम आय वाली अर्थव्यवस्था बन जाएगा।
MC Mary Kom has been named as the ambassador of AIBA Women's Youth World Championships.
एमसी मैरीकॉम को एआईबीए महिला युवा विश्व चैंपियनशिप के राजदूत के रूप में नामित किया गया है।
India has won the 2017 women's Asia Cup hockey title by defeating China.
भारत ने चीन को हराकर 2017 महिला एशिया कप हॉकी का खिताब जीता है।
According to NITI Aayog, India will be Poverty, Corruption, and Terrorism Free India by 2022.
नीति आयोग के अनुसार, 2022 तक भारत गरीबी, भ्रष्टाचार, आतंकवाद मुक्त भारत हो जाएगा।
Veteran actor Mohan Joshi has been Honoured with the prestigious Vishnudas Bhave award.
अनुभवी अभिनेता मोहन जोशी को प्रतिष्ठित विष्णुदास भावे पुरस्कार से सम्मानित किया गया है।
Shiv Kapoor has clinched the Panasonic Open India title.
शिव कपूर ने पैनासोनिक ओपन इंडिया का खिताब जीता है।
Aditi Ashok has won the 3rd Ladies European Tour title.
अदिति अशोक ने अपना तीसरा महिला यूरोपीय टूर खिताब जीता है।
Prakash Javadekar has inaugurated a National Workshop ‘Chintan Shivir’ in New Delhi.
प्रकाश जावड़ेकर ने नई दिल्ली में राष्ट्रीय कार्यशाला 'चिंतन शिविर' का उद्घाटन किया।
India has baged 20 medals including 6 gold in Commonwealth Shooting Championship.
भारत ने राष्ट्रमंडल शूटिंग चैंपियनशिप में 6 स्वर्ण सहित 20 पदक अर्जित किए हैं।
Surat Municipal Corporation has been chosen for the ‘Best City Bus Services Award’ by the Union Ministry of Housing and Urban Affairs.
केन्द्रीय आवास एवं शहरी मामलों के मंत्रालय द्वारा सूरत नगर निगम का चयन ‘सर्वोत्तम शहरी बस सेवा पुरस्कार’ के लिए किया गया है।
N Poonguzhali has become the first woman to be appointed as senior Deputy Director General in Telecom Enforcement Resource Monitoring.
एन पूंगुझाली दूरसंचार प्रवर्तन और संसाधन निगरानी में वरिष्ठ उप महानिदेशक के रूप में नियुक्त होने वाली पहली महिला बन गई है।
Government of India (GoI) and Patanjali have signed Rs 10, 000 Crore Memorandum of Understanding (MoU).
भारत सरकार (भारत सरकार) और पतंजलि ने 10, 000 करोड़़ समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए हैं।
Veteran actor Mohan Joshi has been Honoured with the prestigious Vishnudas Bhave award.
अनुभवी अभिनेता मोहन जोशी को प्रतिष्ठित विष्णुदास भावे पुरस्कार से सम्मानित किया गया है।
Shiv Kapoor has clinched the Panasonic Open India title.
शिव कपूर ने पैनासोनिक ओपन इंडिया का खिताब जीता है।
Aditi Ashok has won the 3rd Ladies European Tour title.
अदिति अशोक ने अपना तीसरा महिला यूरोपीय टूर खिताब जीता है।
Prakash Javadekar has inaugurated a National Workshop ‘Chintan Shivir’ in New Delhi.
प्रकाश जावड़ेकर ने नई दिल्ली में राष्ट्रीय कार्यशाला 'चिंतन शिविर' का उद्घाटन किया।
India has baged 20 medals including 6 gold in Commonwealth Shooting Championship.
भारत ने राष्ट्रमंडल शूटिंग चैंपियनशिप में 6 स्वर्ण सहित 20 पदक अर्जित किए हैं।
Surat Municipal Corporation has been chosen for the ‘Best City Bus Services Award’ by the Union Ministry of Housing and Urban Affairs.
केन्द्रीय आवास एवं शहरी मामलों के मंत्रालय द्वारा सूरत नगर निगम का चयन ‘सर्वोत्तम शहरी बस सेवा पुरस्कार’ के लिए किया गया है।
N Poonguzhali has become the first woman to be appointed as senior Deputy Director General in Telecom Enforcement Resource Monitoring.
एन पूंगुझाली दूरसंचार प्रवर्तन और संसाधन निगरानी में वरिष्ठ उप महानिदेशक के रूप में नियुक्त होने वाली पहली महिला बन गई है।
Government of India (GoI) and Patanjali have signed Rs 10, 000 Crore Memorandum of Understanding (MoU).
भारत सरकार (भारत सरकार) और पतंजलि ने 10, 000 करोड़़ समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए हैं।
so these are the November Current Affairs 2017 (Hindi and English) Hope you like it. if you have any query regarding this you must comment below.
No comments:
Post a Comment