Thursday, 28 September 2017

September Current Affairs 2017 (Hindi and English)


September Current Affairs 2017 (Hindi and English):- Hello guys today i am going to share September Current Affairs 2017 (Hindi and English). Hope you like it if you like it don't forget to share with your friends.

September Current Affairs 2017 (Hindi and English)

  • Prime Minister Narendra Modi and Japanese Prime Minister Shinzo Abe laid the foundation stone of India's first bullet train project that will run between Ahmedabad and Mumbai.

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और जापान के प्रधानमंत्री शिंजो आबे ने अहमदाबाद से मुंबई के बीच चलने वाली भारत की पहली बुलेट ट्रेन के लिए आधारशिला रखी।

  • According to research agency Kantar Millward Brown's 'BrandZTop 50 Most Valuable Indian Brands 2017' list, HDFC bank has retained the top slot for the fourth year in a row while Reliance Jio has been ranked 11th in this list. 

शोध कंपनी कैंटर मिलवार्ड ब्राउन की 'ब्रांडजेड टॉप-50 मोस्ट वैल्यूएबल इंडियन ब्रांड्स-2017' सूची में एचडीएफसी बैंक लगातार चौथे साल शीर्ष पर है जबकि रिलायंस जियो का इस सूची में 11वां स्थान है।



  • India has been placed at a low 103 rank, the lowest among BRICS economies, on the World Economic Forum's (WEF) Global Human Capital Index, which has been topped by Norway.
विश्व आर्थिक मंच (डब्ल्यूईएफ) के वैश्विक मानव पूंजी सूचकांक में भारत 103वें स्थान पर है और इस मामले में ब्रिक्स देशों में सबसे नीचे है। सूची में नॉर्वे शीर्ष स्थान पर है।
  • Online restaurant guide startup Zomato has acquired logistics company Runnr.

आनलाइन रेस्तरां गाइड स्टार्टअप जोमाटो ने लाजिस्टिक्स कंपनी रनर का अधिग्रहण किया।

  • India and Japan signed a MoU for expansion of an international laboratory set up for a collaborative research in the area of biotechnology.
भारत और जापान ने जैव प्रौद्योगिकी क्षेत्र में मिलकर अनुसंधान करने के उद्देश्य से एक अंतरराष्ट्रीय प्रयोगशाला के विस्तार के लिए सहमति ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए।

  • Government of India has notified issuance of Commemorative Coins of Rs. 100/- and Rs. 10/- denomination on the eve of Birth Centenary of Dr. M S Subbulakshmi. Commemorative Coins of denominations Rs. 100/- and Rs. 5/- have also been announced on the occasion of Birth Centenary of Dr. M G Ramachandran.

भारत सरकार ने डॉ. एम एस सुब्बुलक्ष्मी की जन्म शताब्दी के अवसर पर 100 रूपये और 10 रुपये मूल्‍य वर्ग के स्मारक सिक्के जारी करने की अधिसूचना जारी की है। डॉ एम जी रामचंद्रन की जन्म शताब्दी के अवसर पर 100/- और 5/- रु. मूल्‍य वर्ग के स्‍मारक सिक्‍के जारी करने की भी घोषणा की गई है।

  • Jawaharlal Nehru Port Container Terminal (JNPCT) has been awarded 'Container Terminal of the Year' Award for the above 0.6 million TEUs category at The Gateway Awards 2017 held at Mumbai.

जवाहरलाल नेहरू पोर्ट कंटेनर टर्मिनल (जेएनपीसीटी) को मुंबई में आयोजित गेटवे पुरस्‍कार 2017 में 0.6 मिलियन से अधिक टीईयू श्रेणी के लिए 'कंटेनर टर्मिनल ऑफ द ईयर' पुरस्कार से सम्मानित किया गया।

  • Indian swimmers won 47 medals, including eight golds, at the 9th Asian Age-group Aquatic Championship. This tournament was held from September 8 to 12 at Tashkent in Uzbekistan.

भारतीय तैराकों ने नौवीं एशियाई आयु वर्ग एक्वाटिक चैंपियनशिप में आठ स्वर्ण सहित कुल 47 पदक जीते। इस टूर्नामेंट का आयोजन उज्बेकिस्तान के ताशकंद में 8 से 12 सितंबर तक किया गया।


  • Wholesale inflation rose to a four-month high of 3.24 per cent in August. Inflation based on the wholesale price index (WPI) was 1.88 per cent in July 2017 and 1.09 per cent in August 2016.
अगस्त महीने में थोक मूल्य आधारित मुद्रास्फीति बढ़कर चार महीने के उच्च स्तर 3.24 प्रतिशत पर पहुंच गयी। थोक मूल्य आधारित मुद्रास्फीति जुलाई 2017 में 1.88 प्रतिशत व अगस्त 2016 में 1.09 प्रतिशत थी।

  • According to the Japanese financial services company Nomura, India's GDP growth will be 7.1 percent in the current financial year.
जापानी वित्तीय सेवा प्रदाता कंपनी नोमूरा के अनुसार मौजूदा वित्त वर्ष में भारत की जीडीपी वृद्धि दर 7.1 प्रतिशत रहेगी।

  • Nepal has signed an agreement with the US government’ Millennium Challenge Corporation to receive a grant worth USD 500 million in next five years to spur private investment and economic growth to reduce poverty in the country.

नेपाल ने निजी निवेश एवं आर्थिक वृद्धि को तेज करने तथा गरीबी घटाने के उद्देश्य से अमेरिकी सरकार के मिलेनियम चैलेंज कॉरपोरेशन के साथ अनुबंध पर हस्ताक्षर किया है। इसके तहत नेपाल को अगले पांच साल में 50 करोड़ डॉलर का अनुदान मिलेगा।

  • Senior bureaucrat Rajni Sekhri Sibal has been appointed the director general (DG) of the government-run National Institute for Entrepreneurship and Small Business Development, in place of Vijay Kumar Dev. 

वरिष्ठ नौकरशाह रजनी सेखरी सिब्बल को सरकार संचालित राष्ट्रीय उद्यमशीलता एवं लघु व्यापार विकास संस्थान का महानिदेशक नियुक्त किया गया है। उन्होंने विजय कुमार देव का स्थान लिया है।


  • Debabrata Mukherjee, vice president of Coca Cola’s South West Asia region operations, has been unanimously elected as the chairman of the Audit Bureau of Circulations (ABC) for 2017-18.
कोका कोला के दक्षिण पश्चिचम एशिया क्षेत्र ऑपरेशन के उपाध्यक्ष देबब्रत मुखर्जी को 2017-18 के लिए आमराय से ऑडिट ब्यूरो ऑफ सर्कुलेशन (एबीसी) का अध्यक्ष नियुक्त किया गया।

TOP 500 GK QUESTION PART 1 AND 2


  • Halimah Yacob, a former speaker of parliament from the Malay Muslim minority, sworn in as the first female President of Singapore.
पूर्व स्पीकर हलीमा याकूब ने सिंगापुर की पहली महिला राष्ट्रपति के रूप में शपथ ग्रहण की। वह अल्पसंख्यक मलय मुस्लिम समुदाय से आती हैं।

  • The Advertising Standards Council of India (ASCI) appointed Abanti Sankaranarayanan as the chairman of its board.
भारतीय विज्ञापन मानक परिषद (एएससीआई) ने अबन्ती शंकरनारायणन को अपने बोर्ड का चेयरमैन नियुक्त किया है।


  • Infosys Foundation, the IT major's philanthropic arm, has signed an agreement with Visakha Jilla Nava Nirman Samithi (VJNNS) to construct water supply systems in tribal villages of Visakhapatnam.
तकनीकी क्षेत्र की दिग्गज कंपनी इंफोसिस की कल्याणकारी इकाई इंफोसिस फाउंडेशन ने विशाखापत्तनम के आदिवासी गांवों में जलापूर्ति प्रणाली स्थापित करने के लिए विशाखा जिला नव निर्माण समिति (वीजेएनएनएस) के साथ समझौता किया।

  • India dropped 10 places in the latest FIFA rankings and now it is ranked 107th.

भारतीय फुटबाल टीम को फीफा की नवीनतम रैंकिंग में दस स्थानों का नुकसान हुआ और वह 107वें स्थान पर खिसक गयी है।

  • The Sports Authority of India has signed a Memorandum of Understanding (MoU) with the Nippon Sports Science University, Japan (NSSU) to facilitate and deepen international education cooperation.

भारतीय खेल प्राधिकरण (साई) ने जापान के निप्पो खेल विज्ञान विश्वविद्यालय (एनएसएसयू) के साथ अंतरराष्ट्रीय खेल शिक्षा को बढ़ावा देने के लिये करार पर हस्ताक्षर किये।

  •  Bollywood superstar Salman Khan has been honoured with the Global Diversity Award 2017 in the British Parliament House.

बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान को ब्रिटिश पार्लियामेंट हाउस में 'ग्लोबल डायवर्सिटी अवॉर्ड 2017' से सम्मानित किया गया है।


  • The oldest person in the world, Violet Mosse-Brown, has passed away recently. She was 117.
विश्व की सबसे उम्रदराज व्यक्ति, वायलेट मोसे-ब्राउन, का हाल ही में निधन हो गया। वह 117 वर्ष की थीं।


  • Haryana Chief Minister Manohar Lal Khattar launched the 'HARPATH portal' for mapping roads in the state. 

हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने राज्य की सड़कों का नक्शा तैयार करने के लिए 'हरपथ' पोर्टल की शुरुआत की।

  • Afghanistan spinner Rashid Khan has become the youngest cricketer to take 100 wickets in T20s.
अफगानिस्तान के स्पिनर राशिद खान टी 20 में 100 विकेट लेने वाले सबसे कम उम्र के क्रिकेटर बन गये है।

  • Hollywood actor Harry Dean Stanton died. He was 91.

हॉलीवुड अभिनेता हैरी डीन स्टेनटेन का निधन हो गया। वह 91 वर्ष के थे।

  • Distinguished Hindi story writer and dramatist, Surendra Verma, will receive Vyas Samman on September 20.

हिन्दी के प्रतिष्ठित कथाकार और नाटककार सुरेंद्र वर्मा को 20 सितंबर को व्यास सम्मान प्रदान किया जायेगा।

  • The book titled Unstoppable: My Life So Far authored by tennis star Maria Sharapova has been unveiled.

मारिया शारापोवा द्वारा लिखित पुस्तक अनस्टॉपेबल: माय लाइफ सो फार का लोकार्पण किया गया।

  • India's first Centre for Animal Law has been established at the city-based NALSAR University of Law in Hyderabad, Telangana. 

भारत का पहला पशु चिकित्सा कानून केंद्र, हैदराबाद के तेलंगाना में स्थित नालसर विश्वविद्यालय में स्थापित किया गया।

  • Australian Test leg-spinner Bob "Dutchy" Holland has died. He was 70.

आस्ट्रेलिया के टेस्ट लेग स्पिनर बॉब ‘डची’ होलैंड का निधन हो गया। वह 70 वर्ष के थे।

Former Indian captain Mahendra Singh Dhoni completed the coveted landmark of 100 international half-centuries across all three formats with an innings of 79 against Australia in the first ODI.
पूर्व भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने आस्ट्रेलिया के खिलाफ पांच मैचों की श्रृंखला के पहले मैच में 79 रन की पारी के साथ अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में अर्धशतकों का शतक पूरा किया।

  •  Rajasthan government has started Agriculture Produce Deposit Loan Scheme (Krishi Upaj Rahan Loan Scheme) for the farmers so that they get right price for their produce.

राजस्थान सरकार ने किसानों को साहूकारों/बिचैलियों के चंगुल में फसने से बचाने के लिए कृषि उपज रहन ऋण योजना शुरू की।

  • Indian pair of Sanave Thomas and Rupesh Kumar notched up a lucky victory over compatriots V Diju and J B S Vidyadhar to win the +35 men's doubles crown at the Manorama BWF World Senior Badminton Championships.

सनावे थामस और रूपेश कुमार की भारतीय जोड़ी ने बीएफडब्ल्यू विश्व सीनियर बैडमिंटन चैम्पियनशिप के 35 वर्ष से अधिक के पुरुष युगल फाइनल में हमवतन वी दीजू और जेबीएस विद्याधर को हराकर स्वर्ण पदक जीता।


  • Lewis Hamilton won the Singapore Grand Prix and scored his 28 points in the driver's championship. This is the third consecutive win of Hamilton.
लुईस हैमिल्टन ने सिंगापुर ग्रां प्री में जीत दर्ज कर ड्राइवर चैम्पियनशिप में अपनी बढ़त 28 अंकों की कर ली। हैमिल्टन की यह लगातार तीसरी जीत है।

  • The GST Network (GSTN) said it has reopened the facility for small taxpayers with turnover of up to Rs 75 lakh to opt for composition scheme. 

जीएसटी नेटवर्क (जीएसटीएन) ने कहा कि उसने 75 लाख रुपये तक कारोबार करने वाले छोटे व्यापारियों के लिए कंपोजिशन स्कीम की सुविधा अपनाने का विकल्प फिर से उपलब्ध करवाया है।

  • Veteran Rashtriya Janata Dal (RJD) leader and MP from Araria, Mohammad Taslimuddin died. He was 74.

बिहार के अररिया संसदीय क्षेत्र से राजद सांसद और पूर्व केंद्रीय मंत्री मोहम्मद तसलीमुद्दीन का निधन हो गया। वह 74 वर्ष के थे।

  • Indian skipper Virat Kohli maintained his top spot in the latest ICC ranking of T20 batsmen, while pacer Jasprit Bumrah climbed up a place to be at second position in the bowlers' table. 

भारतीय कप्तान विराट कोहली ने टी20 बल्लेबाजों की ताजा आईसीसी रैंकिंग में अपना शीर्ष स्थान कायम रखा है जबकि तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह एक पायदान के फायदे से गेंदबाजों की सूची में दूसरे स्थान पर पहुंच गये हैं।

  • Search engine company Google launched its mobile payment service 'Tez' in India.

सर्च इंजन कंपनी गूगल ने भारत में अपनी मोबाइल भुगतान सेवा 'तेज' की शुरुआत की।

  • Senior IPS officer YC Modi has been appointed as the head of the National Investigation Agency (NIA) and Rajinikanth Mishra has been appointed as the Director General of the Sashastra Seema Bal (SSB).


वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी वाई सी मोदी को राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) का प्रमुख और रजनीकांत मिश्रा को सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) का महानिदेशक नियुक्त किया गया।

  • Vice President M Venkaiah Naidu felicitated film-maker S S Rajamouli with the prestigious ANR National Award for his contribution to the Telugu film industry.

उपराष्ट्रपति एम. वेंकैया नायडू ने फिल्म निर्माता एस एस राजामौली को तेलुगू फिल्म उद्योग में उनके योगदान के लिए प्रतिष्ठित एएनआर राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित किया।

  • Peruvian President Pedro Pablo Kuczynski has appointed a former economy minister Mercedes Araoz as the new prime minister of the country.

पेरू के राष्ट्रपति पेद्रो पाब्लो कुजेन्स्की ने पूर्व अर्थव्यवस्था मंत्री मर्सीडीज अराओज को देश की नयी प्रधानमंत्री घोषित किया।

  • India's Diya Parag Chitale clinched a bronze medal in the girls U-15 category at the Croatia Junior and Cadet Open.

भारत की दीया पराग चिताले ने क्रोएशिया जूनियर और कैडेट ओपन के लड़कियों के अंडर-15 युगल वर्ग में कांस्य पदक जीता।

  • The human resource development (HRD) ministry, in its first edition of Swachhta Ranking, has recognised the Haryana-based O P Jindal Global University (JGU) as the cleanest higher educational institution.

मानव संसाधन विकास मंत्रालय की पहली 'स्वच्छता रैंकिंग' में हरियाणा के ओ पी जिंदल ग्लोबल यूनिवर्सिटी (जेजीयू) को सबसे स्वच्छ उच्च शिक्षण संस्थान का दर्जा दिया गया है। 

  • Airtel Payments Bank integrated Unified Payments Interface (UPI) on its digital platform.

एयरटेल पेमेंट्स बैंक ने अपने डिजिटल प्लेटफार्म पर यूनिफाइड पेमेंट्स इंटरफेस (यूपीआई) आधारित प्रणाली शुरू की।

  • Olympic silver medalist Indian shuttler PV Sindhu won the women's singles title of the Korea Open Super Series Badminton Tournament by defeating world champion Nozomi Okuhara in the final match.

ओलंपिक रजत पदक विजेता भारतीय शटलर पी वी सिंधू ने विश्व चैंपियन नोजोमी ओकुहारा को फाइनल मुकाबले में हराकर कोरिया ओपन सुपर सीरीज बैडमिंटन टूर्नामेंट का महिला एकल का खिताब जीता।

  • BJP MP from Rajasthan's Alwar, Mahant Chandnath, died. He was 61.

अलवर से भाजपा सांसद महंत चांद नाथ का निधन हो गया। वह 61 वर्ष के थे।

  • Prime Minister Narendra Modi dedicated to the nation the Sardar Sarovar Dam, almost 56 years after its foundation stone was laid.

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने नर्मदा नदी पर बने सरदार सरोवर बांध को देश को समर्पित किया। आधारशिला रखे जाने के करीब 56 साल बाद यह बांध देश को समर्पित किया गया है।

  • War hero Marshal Arjan Singh passed away. He was 98. He led the Indian Airforce in the Indo-Pak war of 1965.

युद्ध नायक मार्शल अर्जन सिंह का निधन हो गया। वह 98 वर्ष के थे। उन्होंने 1965 के भारत-पाक युद्ध में भारतीय वायुसेना का नेतृत्व किया था।

  • The armies of India and the US commenced a joint military exercise ‘Yudh Abhyas’ at a base in Washington. 

भारत और अमेरिका की सेना ने वाशिंगटन में एक अड्डे पर ‘युद्धाभ्यास’ नामक संयुक्त सैन्य अभ्यास शुरू किया। 

  • Veteran BJP leader L K Advani has been renominated as Chairman of the Lok Sabha Ethics Committee by Speaker Sumitra Mahajan.

भाजपा के वरिष्ठ नेता लाल कृष्ण आडवाणी को स्पीकर सुमित्रा महाजन ने फिर से लोकसभा आचार समिति का अध्यक्ष नामित किया। 

  • Bollywood actor Akshay Kumar has been appointed as the brand ambassador for Uttrakhand's Swachchta Abhiyan.
बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार को उत्त्तराखंड के स्वच्छता अभियान के लिये ब्रांड एम्बेसडर नियुक्त किया गया।

TOP 500 GK QUESTION PART 1 AND 2


  • Micro-blogging website Twitter has hired Indian-born Sriram Krishnan, a former top executive from Facebook and Snap, as its Senior Director of Product.
भारत में जन्मे श्रीराम कृष्णन को माइक्रो-ब्लॉगिंग वेबसाइट ट्विटर ने अपने उत्पाद के लिए वरिष्ठ निदेशक नियुक्त किया। वह इससे पहले फेसबुक और स्नैप में शीर्ष पदों पर काम कर चुके हैं।

  • Senior Congress leader and MLA Qamar-ul-Islam died. He was 61.
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और विधायक कमर उल इस्लाम का निधन हो गया। वह 69 वर्ष के थे।

  • Indian athlete Purnima Hembram bagged gold in women's pentathlon event at the 5th Asian Indoor and Martial Arts Games in Turkmenistan.
महिला एथलीट पूर्णिमा हेमब्रम ने तुर्कमेनिस्तान में 5 वीं एशियाई इंडोर और मार्शल आर्ट गेम्स में महिला पेंटाथलॉन प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक जीता।

  • Dr KS Chugh, who was known as the 'Father of nephrology in India', passed away. He was 85.
डॉ केएस चघ, जिन्हें'भारत में नेफ्रोलॉजी के जनक' के रूप में जाना जाता है, का निधन हो गया। वह 85 वर्ष के थे। 

  • China issued a commemorative stamp in honour of the world's largest radio telescope located in Guizhou province.
चीन ने गुइझोऊ प्रांत में स्थित विश्व के सबसे बड़े रेडियो टेलीस्कोप पर डाक टिकट जारी किया।

  • Jharkhand Government has launched Shaheed Gram Vikas Yojana aimed at developing villages of freedom fighters in the state.

झारखंड सरकार ने राज्य में स्वतंत्रता सेनानियों के गांवों के विकास के उद्देश्य से शहीद ग्राम विकास योजना की शुरूआत की।

  • The US and UAE's ground forces began a joint military exercise 'Iron Union 5' in Abu Dhabi.
अमेरिका और संयुक्त अरब अमीरात की थल सेना ने अबू धाबी में संयुक्त सैन्य अभ्यास 'आयरन यूनियन 5' की शुरुआत की।

  • Tata Steel has in association with The Energy and Resources Institute (TERI) launched an initiative 'Green School Project' to create awareness about environment issues in school campuses in Odisha's Jajpur district.

टाटा स्टील ने ऊर्जा और संसाधन संस्थान (टीईआरआई) के सहयोग से ओडिशा के जजपुर जिले में स्कूल के परिसरों में पर्यावरण के मुद्दों के बारे में जागरुकता पैदा करने के लिए 'ग्रीन स्कूल प्रोजेक्ट' नामक पहल की शुरूआत की|


  • Three Indians - Ratan Tata, Lakshmi Mittal and Vinod Khosla have been featured on Forbes' list of the 100 Greatest Living Business Minds.


फोर्ब्स की 100 ग्रेटेस्ट लिविंग बिज़नेस माइंड्स की सूची में तीन भारतीयों - रतन टाटा, लक्ष्मी मित्तल और विनोद खोसला को शामिल किया गया। 

  • The Indian cricket board (BCCI) has nominated Mahendra Singh Dhoni for the country's third highest civilian award -- the Padma Bhushan.

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी को देश के तीसरे सबसे बड़े नागरिक सम्मान पद्म भूषण के लिए नामांकित किया। 


  • India TV chairman and editor-in- chief Rajat Sharma will be the new president of the News Broadcasters Association (NBA) for 2017-18.

इंडिया टीवी के अध्यक्ष और प्रधान संपादक रजत शर्मा 2017-18 के दौरान न्यूज ब्रॉडकास्टर्स एसोसिएशन (एनबीए) के अध्यक्ष होंगे।

  • India's second largest software services firm Infosys has signed a seven-year pact with French container shipping major CMA CGM Group. As part of the agreement, Infosys will open a Delivery Center (DC) in Marseille.

देश की दूसरी सबसे बड़ी सॉफ्टवेयर कंपनी इंफोसिस ने कंटेनरों की ढुलाई करने वाली फ्रांस की कंपनी सीएमए सीजीएम समूह के साथ सात साल का करार किया। इस करार के तहत इंफोसिस मार्सिएली में एक आपूर्ति केंद्र खोलेगी।

  • Former Delhi football team captain, Santosh Kujur passed away. He was 53.

दिल्ली फुटबाल टीम के पूर्व कप्तान संतोष कुजुर का निधन हो गया। वह 53 वर्ष के थे।

  • The First ‘BIMSTEC Disaster Management Exercise- 2017’ (BIMSTEC DMEx-2017) will be conducted by the National Disaster Response Force (NDRF) from October 10-13, 2017 in Delhi.

पहला 'बिम्सटेक आपदा प्रबंधन अभ्यास- 2017' (बिम्सटेक डीएमईएक्स -017) , राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (एनडीआरएफ) द्वारा दिल्ली में 10 से 13 अक्टूबर, 2017 तक आयोजित किया जाएगा।

  • Saudi Arabia and Britain signed a framework deal for military cooperation.

सऊदी अरब और ब्रिटेन ने सैन्य सहयोग के लिए समझौते पर हस्ताक्षर किए।

  • The Govardhan Eco Village, set up by the International Society for Krishna Consciousness (ISKCON) in Palghar district, has won an award for its 'spirit of humanity'. 

इंटरनेशनल सोसाइटी फॉर कृष्णा कॉन्शियसनेस (इस्कॉन) द्वारा पालघर जिले में स्थापित गोवर्धन इको गांव को 'स्प्रिरिट ऑफ ह्यूमैनिटी' पुरस्कार मिला।

  • Dr. Mahesh Sharma, Minister of State (Independent charge) for Culture released the book entitled “Bhartiya Kala Mein Salil Kridayen Evam Sadyahsnata Nayika” authored by Kshetrapal Gangwar and Sanjib Kumar Singh.

केन्द्रीय संस्कृति राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) डॉ. महेश शर्मा ने क्षेत्रपाल गंगवार और संजीब कुमार सिंह द्वारा लिखित पुस्तक “भारतीय कला में सलिल क्रीडाएं एवं सद्यस्नाता नायिका” नामक पुस्तक का विमोचन किया।

  • India's table tennis player Mudit Dani won the Under-23 title in the prestigious 2017 Butterfly Badger Open in the United States.
भारत के टेबल टेनिस खिलाड़ी मुदित धानी ने विश्व स्तर पर अच्छा प्रदर्शन जारी रखते हुये अमेरिका में अंडर-23 वर्ग में बटरफ्लाई बी बैज़र ओपन 2017 टूर्नामेंट जीता।
  • More than 50 countries signed a treaty to ban nuclear weapons.

50 से ज्यादा देशों ने परमाणु हथियारों को प्रतिबंधित करने के लिए एक संधि पर हस्ताक्षर किए।


  • The Board of National Payments Corporation of India (NPCI) announced the unanimous appointment of B Sambamurthy as interim Chairman of the Board.
भारतीय राष्ट्रीय भुगतान निगम (एनपीसीआई) ने बी संबामूर्ति को अपने निदेशक मंडल का अंतरिम चेयरमैन नियुक्त करने की घोषणा की।

  • Fino Payments Bank launched its mobile banking app called 'BPay'.

फिनो पेमेंट्स बैंक ने 'बीपे' नामक अपने मोबाइल बैंकिंग ऐप की शुरुआत की।

  • Tech giant Google has signed an agreement with HTC to buy part of the Taiwanese company's smartphone business for USD 1.1 billion.

तकनीकी क्षेत्र की दिग्गज कंपनी गूगल ने ताइवान की कंपनी एचटीसी के साथ उसके स्मार्टफोन कारोबार को 1.1 अरब डॉलर में खरीदने का समझौता किया।

  • Yesteryear Bollywood actress Shakila, best known for her roles in 'Aar Par' and 'CID', passed away. She was 82.
'आर पार' और 'सीआईडी' में यादगार अभिनय करने वाली बॉलीवुड अभिनेत्री शकीला का निधन हो गया। वह 82 वर्ष की थीं।

  • Asian Development Bank (ADB) has sanctioned a USD 300 million loan facility for carrying forward fiscal reforms in West Bengal. 
एशियाई विकास बैंक (एडीबी) ने पश्चिम बंगाल में वित्तीय सुधारों को आगे बढ़ाने के लिए 30 करोड़ डॉलर की ऋण सुविधा को मंजूरी दी।

  • India has replaced China as the top retail destination in 2017 Global retail development index.

भारत, 2017 वैश्विक खुदरा विकास सूचकांक में चीन को पछाड़कर शीर्ष खुदरा गंतव्य बन गया।

  • India won one gold and two bronze medals on the fifth day of the 5th Asian Indoor and Martial Arts Games.
भारत ने पांचवें एशियाई इंडोर एवं मार्शल आट्र्स खेलों के पांचवें दिन दो स्वर्ण, एक रजत और दो कांस्य पदक जीते।

  • Vice President inaugurated the National SC ST Hub (NSSH) Confluence organized by Ministry of Micro, Small and Medium Enterprises (MSME). 

उपराष्‍ट्रपति वेंकैया नायडू ने सूक्ष्‍म, लघु एवं मझोले उद्यम (एमएसएमई) मंत्रालय द्वारा आयोजित राष्‍ट्रीय एससी-एसटी हब (एनएसएसएच) सम्‍मेलन का उद्घाटन किया।

  • Novelist Surendra Verma has been awarded with the Vyas Samman for the year 2016 for his novel 'Katna Shami Ka Vriksha Padmapankhuri Ki Dhar Se'.
प्रमुख साहित्यकार सुरेंद्र वर्मा को उनके उपन्यास ‘काटना शमी का वृक्ष : पद्मपंखुरी की धार से’के लिए वर्ष 2016 के व्यास सम्मान से सम्मानित किया गया।


  • A book against gender bias, titled 'Testosterone Rex: Unmaking the Myths of Our Gendered Minds' has been chosen as Royal Society of London's science book of the year. This book is authored by Cordelia Fine . 


लैंगिक पूर्वाग्रह के खिलाफ एक पुस्तक, जिसका शीर्षक है 'टेस्टोस्टेरोन रेक्स: अनमेकिंग द मिथ्स ऑफ अवर जैनडर्ड माइंडस" को वर्ष की रॉयल सोसायटी ऑफ लंदन की विज्ञान पुस्तक के रूप में चुना गया । यह पुस्तक कॉर्डेलिया फाइन द्वारा लिखी गई है | 



  • World's richest woman and the heiress of cosmetics giant L'Oreal, Liliane Bettencourt, has died. She was 94 years old. 

विश्व की सबसे अमीर महिला और सौंदर्य प्रसाधन विशालकाय लॉरियल की उत्तराधिकारी, लीलिया बेट्टेंनकोर्ट का निधन हो गया है। वह 94 वर्ष की थी। 


  • The first of the six Scorpene-class submarines, INS Kalvari, was delivered to the Indian Navy by Mazagon Dock Limited headquartered in Mumbai. The submarine, designed by French naval defence and energy company DCNS, has superior stealth features and can attack the enemy using precision-guided weapons. 

छह में से प्रथम स्कॉर्पिन श्रेणी की पनडुब्बी, आईएनएस कलवारी को मुंबई स्थित माज़गॉन डॉक लिमिटेड द्वारा भारतीय नौसेना को सौंपा गया। फ्रांस की नौसैनिक रक्षा और ऊर्जा कंपनी डीसीएनएस द्वारा डिजाइन की गई इस पनडुब्बी में बेहतर गोपनीय विशेषताएं हैं जोकि दुश्मन पर सटीक निर्देशित हथियारों का इस्तेमाल भी करने में इसे सक्षम बनाती है| 


  • Hong Kong-based AIA Group has agreed to buy the life insurance unit of Australia's largest bank, Commonwealth Bank of Australia, for $3 billion. The deal would make AIA the biggest life insurer in Australia and New Zealand. 

हांगकांग स्थित एआईए समूह, ऑस्ट्रेलिया के सबसे बड़े बैंक, कॉमनवेल्थ बैंक ऑफ़ ऑस्ट्रेलिया की जीवन बीमा इकाई को 3 अरब डॉलर में खरीदने पर सहमत हुआ। यह सौदा ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड में एआईए को सबसे बड़ा जीवन बीमाकर्ता बनाती है। 


  • Athletes from Australia and the rest of Oceania have been invited to compete at the 2022 Asian Games, for the first time in the history of Asiad. South Korea has approved a $8-million aid package for North Korea amid increased tensions over the reclusive nation's nuclear programme. The aid will provide food and medicines to children and pregnant women. 

ऑस्ट्रेलिया और ओशिनिया के एथलीट्स को 2022 में होने वाले एशियाई खेलों में प्रतिस्पर्धा करने के लिए आमंत्रित किया गया है, जोकि एशियाई के इतिहास में पहली बार है। देश में परमाणु सम्बन्धी तनाव के बावजूद , दक्षिण कोरिया ने उत्तर कोरिया के लिए आठ मिलियन सहायता पैकेज को मंजूरी दे दी है | यह सहायता बच्चों और गर्भवती महिलाओं को भोजन और दवाएं प्रदान करेगी। 


  • MS Dhoni became the sixth cricketer to play 300 ODIs for India, after taking the field against Australia in the Kolkata ODI. 

कोलकाता में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले गए मैच में भारत के महेंद्र सिंह धोनी 300 एकदिवसीय मैच खेलने वाले छठे क्रिकेटर बने। 


  • The Rajkumar Rao starrer comedy film 'Newton' has been selected as India's official entry in the Best Foreign Language Film category at Oscars 2018. 

राजकुमार राव की कॉमेडी फिल्म 'न्यूटन' को ऑस्कर 2018 में सर्वश्रेष्ठ विदेशी भाषा फिल्म श्रेणी में भारत के आधिकारिक प्रवेश के रूप में चुना गया है। 


  • Andhra Pradesh government announced a slew of welfare measures for transgender’s, including a monthly pension of Rs 1,000. Apart from pension, transgender’s would be given ration cards and houses. 

आंध्र प्रदेश सरकार ने समलैंगिकों के लिए कल्याणकारी उपायों की घोषणा की, जिसमें 1,000 रुपये की मासिक पेंशन भी शामिल है। इसमें पेंशन के अलावा, समलैंगिकों को राशन कार्ड व मकान भी दिए जाएंगे। 



so these are the September Current Affairs 2017 (Hindi and English) Hope you like it. if you have any query regarding this you must comment below.

No comments:

Post a Comment

President of India

President of India Part V Article- 52 to 78 The Union executive consist of the President, the Vice-President, the Prime Minister, t...