Friday 10 November 2017

November Second Week Current Affairs 2017 (Hindi and English)

First week- click for more


November Second week Current Affairs 2017 (Hindi and English):- Hello guys today i am going to share November Current Affairs 2017 (Hindi and English)Hope you like it if you like it don't forget to share with your friends.


India conducted a flight test of its indigenously designed and developed long range sub-sonic cruise missile Nirbhay, which can carry warheads of up to 300 kg. 

भारत ने स्वदेश निर्मित और लंबी दूरी की सब-सॉनिक क्रूज मिसाइल 'निर्भय' का परीक्षण किया। यह मिसाइल 300 किलोग्राम तक के आयुध ले जाने में सक्षम है। 

Revenue Secretary Hasmukh Adhia has been designated as the new Finance Secretary. Adhia is a 1981 batch IAS officer of Gujarat cadre. The vacancy was caused following the superannuation of Ashok Lavasa last month. 

राजस्व सचिव हसमुख अधिया को नया वित्त सचिव बनाया गया है। अधिया गुजरात कैडर के 1981 बैच के आईएएस अधिकारी हैं। अशोक लवासा के सेवानिवृत्त होने के बाद यह पद रिक्त था। 

Harvard Foundation has honoured legendary singer Elton John with the Peter J Gomes Humanitarian Award for his contribution in the fight against HIV and AIDS. 

हावर्ड फाउंडेशन ने एचआईवी और एड्स के खिलाफ मुहिम के लिए जाने माने गायक एल्टन जॉन को 'पीटर जे गोमेज ह्यूमैनिटेरियन अवार्ड' से सम्मानित किया। 

Ride-sharing company Ola announced its strategic partnership with Redmond's giant Microsoft for building a new connected vehicle platform for car manufacturers worldwide. 

एप के जरिए कै ब बुकिंग सेवा देने वाली ओला ने प्रमुख प्रौद्योगिकी कंपनी माइक्रोसाफ्ट के साथ वैश्विक भागीदारी की घोषणा की। इसके तहत दुनिया भर के कार विनिर्माताओं के लिए अत्याधुनिक कनेक्टेड व्हीकल प्लेटफार्म तैयार किया जाएगा। 

The Indian women's hockey team gained two places to reach top-10 in the latest FIH world rankings following their Asia Cup title triumph. India overtook Spain to rank 10th in the rankings. 

एशिया कप विजेता भारतीय महिला हाकी टीम एफआईएच की नवीनतम विश्व रैंकिंग में दो पायदान चढ़कर शीर्ष दस में पहुंची। भारत ने रैंकिंग में स्पेन को पछाड़कर 10वां स्थान हासिल किया। 

Private sector lender HDFC Bank has made online transactions through RTGS and NEFT free of cost from November 1. 

निजी क्षेत्र एचडीएफसी बैंक ने आरटीजीएस व एनईएफटी के जरिए किए जाने वाले लेनदेन को एक नवंबर से नि:शुल्क किया। 

Indian Refractory Makers Association (IRMA) signed an agreement with IIT-BHU, Varanasi, to set up a Centre of Excellence in Refractories at the Ceramics Department of the Institute. 

इंडियन रीफ्रैक्ट्री मेकर्स एसोसिएशन (आईआरएमए) ने आईआईटी-बीएचयू, वाराणसी के साथ एक करार किया है। इस करार के तहत आईआईटी-बीएचयू के सेरामिक्स विभाग में सेंटर ऑफ एक्सीलेंस इन रीफ्रैक्ट्रीज शुरू की जाएगी। 

The All India Council for Technical Education (AICTE) along with online career and recruitment resource Monster India will work to provide job opportunities to students and fresher candidates across the country. 

अखिल भारतीय तकनीकी शिक्षा परिषद (एआईसीटीई) ने ऑनलाइन करियर एवं रोजगार दिलाने में मदद करने वाली कंपनी मॉन्स्टर इंडिया के साथ गठजोड़ किया है। दोनों मिलकर देशभर में फ्रेशरों और छात्रों को नौकरी दिलाने में मदद के लिए काम करेंगे। 

Tamil Nadu's Sri Ranganatha Swamy Temple has received the Award of Merit from the 2017 UNESCO Asia-Pacific Awards for Cultural Heritage Conservation. 

तमिलनाडु के श्री रंगनाथ स्वामी मंदिर को सांस्कृतिक विरासत संरक्षण के लिए 2017 यूनेस्को एशिया प्रशांत पुरस्कारों से अवार्ड ऑफ़ मेरिट प्राप्त हुआ। 

India and Bangladesh armies began their joint military exercise SAMPRITI-7 in Meghalaya’s Umroi cantonment. 

भारत और बांग्लादेश की सेनाओं ने मेघालय के उमरोई छावनी में सम्पृति-7 में संयुक्त सैन्य अभ्यास शुरू किया।


India Signed Loan Agreement with World Bank for US$ 119 Million for “Odisha Higher Education Programme for Excellence and Equity (OHEPEE) Project.

भारत ने ओडिशा उच्च शिक्षा कार्यक्रम की उत्कृष्ट एवं निष्पक्ष परियोजना के लिए विश्व बैंक के साथ 11.9 करोड़ डॉलर के ऋण का समझौत किया।
An Indian-American, Ravinder Bhalla became the first-ever Sikh mayor of US' New Jersey-based Hoboken city. 

भारतीय-अमेरिकी रवींद्र भल्ला अमेरिका के न्यूजर्सी स्थित होबोकेन शहर के पहले सिख मेयर बने।


Indian boxer MC Mary Kom (48kg) won a gold medal for fifth time in Asian boxing Championships. Five-time world champion and Olympic bronze medalist Mary Kom defeated Kim Hyang Mi of North Korea by 5-0.

भारतीय मुक्केबाज़ एम सी मेरीकाम (48 किलो) ने एशियाई मुक्केबाजी में पांचवीं बार स्वर्ण पदक जीता। पांच बार की विश्व चैम्पियन और ओलंपिक कांस्य पदक विजेता मेरीकाम ने उत्तर कोरिया की किम ह्यांग मि को 5-0 से हराया ।

Novelist Manu Sharma, who wrote the biggest novel in Hindi "krishna ki atmakatha", died. He was 89.

साहित्यकार और हिन्दी में सबसे बड़ा उपन्यास "कृष्ण की आत्मकथा" लिखने वाले मनु शर्मा का निधन हो गया। वह 89 वर्ष के थे।

Sanjeev Kaushik was appointed a whole-time member of market regulator Securities and Exchange Board of India (SEBI). Kaushik, a 1992-batch IAS officer of the Kerala cadre, is the Chairman and Managing Director of India Infrastructure Finance Company (IIFCL).


संजीव कौशिक को बाजार नियामक भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड (सेबी) का पूर्णकालिक सदस्य नियुक्त किया गया। केरल कैडर के 1192 बैच के आईएएस अधिकारी कौशिक इंडिया इन्फ्रास्ट्रक्चर फाइनेंस कंपनी (आईआईएफसीएल) के चेयरमैन एवं प्रबंध निदेशक हैं। 

Tamil Nadu Tennis Association (TNTA) will conduct the Chennai Open Challenger Tennis Tournament 2018, an ATP Challenger event in Chennai from February 12 to 18, February 2018.

तमिलनाडु टेनिस संघ (टीएनटीए) 12 से 18 फरवरी तक चेन्नई में एटीपी चैलेंजर प्रतियोगिता चेन्नई ओपन चैलेंजर टेनिस टूर्नामेंट 2018 का आयोजन करेगा।

The Union Women and Child Development Minister Maneka Gandhi launched the online complaint management system ‘SHe Box’ (Sexual Harassment Electronic Box) against sexual harassment at work place in New Delhi.

केंद्रीय महिला एवं बालविकास मंत्री मेनका गांधी ने नई दिल्ली में कार्यस्थल पर यौन उत्पीड़न के खिलाफ ऑनलाइन शिकायत प्रबंधन प्रणाली 'एसएचई बाक्स' (यौन उत्पीड़न इलेक्ट्रानिक बाक्स) का शुभारंभ किया। 

International Children's Film Festival India (ICFFI), popularly known as the Golden Elephant began in Hyderabad, Telangana. The festival would conclude on the occasion of Children’s Day on 14 November.

अंतर्राष्ट्रीय भारतीय बाल फिल्म महोत्सव (आईसीएफएफआई), जिसे गोल्डन एलिफेंट के रूप में जाना जाता है, हैदराबाद के तेलंगाना में शुरू हुआ। यह मोहत्सव 14 नवंबर को बाल दिवस के अवसर पर समाप्त होगा।


According to the Grant Thornton’s International Business Report (IBR), India has slipped in business optimism index to the 7th position, from the 2nd slot in the July- September quarter. This list is topped by Indonesia.

ग्रांट थार्टन इंटरनेशनल बिजनस रिपोर्ट (आईबीआर) के अनुसार भारत कंपनियों के आत्मविश्वास को परिलक्षित करने वाले वैश्विक सूंचकाक में चालू वित्त वर्ष की जुलाई-सितंबर तिमाही में दूसरे स्थान से फिसलकर सातवें पायदान पर आ गया है। इंडोनेशिया इस सूची में शीर्ष पर है।


Tulsi Gabbard, the first Hindu lawmaker in the US Congress, has been named as the chairperson of the World Hindu Congress to be held in Chicago next year.

अमेरिकी कांग्रेस में पहली हिंदू सांसद तुलसी गबार्ड को अगले वर्ष शिकागो में होने वाली विश्व हिंदू कांग्रेस (डब्ल्यूएचसी) की अध्यक्ष नामित किया गया।
Union Agriculture and Farmers’ Welfare Minister, Radha Mohan Singh inaugurated the three-day Organic World Congress – 2017 to be held from 9 to 11 November in Greater Noida. It will see the participation of 1,400 representatives from 110 countries, and 2000 delegates from India. The Organic World Congress (OWC) is organized once every three years in a different country. The last edition of the Organic World Congress took place in Istanbul, Turkey, in 2014.

केन्द्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री, राधा मोहन सिंह ग्रेटर नोएडा में 9 से 11 नवंबर तक चलने वाले जैविक कृषि विश्व कुंभ 2017 का उद्घाटन किया। इस आयोजन में विश्व के 110 देशों के 1400 प्रतिनिधि और 2000 भारतीय प्रतिनिधि शामिल होंगे। कृषि विश्व कुंभ का आयोजन तीन साल में एक बार दुनिया के किसी देश में होता है। पिछला कुंभ 2014 में इस्तांबुल में हुआ था।

Prime Minister Narendra Modi and Bangladesh's Prime Minister Sheikh Hasina flagged the 'Bandhan Express' through video conferencing. Bandhan Express will run every Thursday from West Bengal's Kolkata and Bangladesh's southwestern industrial city Khulna.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए 'बंधन एक्सप्रेस' को हरी झंडी दिखायी। बंधन एक्सप्रेस पश्चिम बंगाल के कोलकाता और बांग्लादेश के औद्योगिक शहर खुलना के बीच प्रत्येक बृहस्पतिवार को चलेगी।

Saina Nehwal defeated PV Sindhu Senior to win National Badminton Championship women's single title.

साइना नेहवाल ने पीवी सिंधू को पराजित कर सीनियर राष्ट्रीय बैडमिंटन चैम्पियनशिप का महिला एकल खिताब जीता।

Former Niti Aayog Vice-Chairman, Arvind Panagariya and former foreign secretary, Kanwal Sibal, have joined as advisors to the US-India Strategic and Partnership Forum (USISPF). USISPF is a new organisation set up to enhance business relations between India and the US.

नीति आयोग के पूर्व उपाध्यक्ष अरविंद पनगढ़िया और पूर्व विदेश सचिव कंवल सिब्बल अमेरिका-भारत रणनीतिक एवं भागीदारी मंच (यूएसआईएसपीएफ) के निदेशक मंडल में सलाहकार के तौर पर शामिल हुए हैं। यूएसआईएसपीएफ एक नया संगठन है जिसका मकसद भारत और अमेरिका बीच व्यापार संबंधों को बढ़ाने के लिए काम करना है।

HS Prannoy outwitted World No 2 Kidambi Srikanth to claim the men's singles title at the 82nd Senior National badminton Championship.

एच एस प्रणय ने दुनिया के दूसरे नंबर के खिलाड़ी किदम्बी श्रीकांत को हराकर 82वीं सीनियर राष्ट्रीय बैडमिंटन चैम्पियनशिप में पुरूष एकल खिताब जीता।
IDFC Bank has partnered with MobiKwik for co-branded virtual Visa prepaid card.

आईडीएफसी बैंक ने सह-ब्रांडेड वर्चुअल वीजा प्रीपेड कार्ड के लिए मोबीकीविक के साथ भागीदारी की


so these are the November Second week Current Affairs 2017 (Hindi and English) Hope you like it. if you have any query regarding this you must comment below.

No comments:

Post a Comment

President of India

President of India Part V Article- 52 to 78 The Union executive consist of the President, the Vice-President, the Prime Minister, t...