September Current Affairs 2017 (Hindi and English):- Hello guys today i am going to share September Current Affairs 2017 (Hindi and English). Hope you like it if you like it don't forget to share with your friends.
September Current Affairs 2017 (Hindi and English)
India will collaborate with Switzerland for developing 'tilting' trains which will tilt on approaching a bend, just like a motorbike on a winding road. A memorandum of understanding was signed between the two countries in this regard.
स्विट्जरलैंड के सहयोग से भारत 'टिल्टिंग' ट्रेनें विकसित करेगा जो मोड़ पर एक ओर वैसे ही झुक जाएंगी जैसे घुमावदार रास्तों पर मोटरबाइक झुक जाती हैं। इस संबंध में दोनों देशों के बीच समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए गए।
India's Gross Domestic Product (GDP) growth rate has reduced to 5.7 per cent in the first April-June quarter of the current financial year. This is the lowest in three years.
भारत की सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) वृद्धि दर चालू वित्त वर्ष की पहली अप्रैल-जून की तिमाही में घटकर 5.7% पर आ गई है। यह इसका तीन साल का निचला स्तर है।
Skill Development Minister Rajiv Pratap Rudy resigned from his post.
कौशल विकास मंत्री राजीव प्रताप रुडी ने अपने पद से इस्तीफा दिया।
Indian-origin J Y Pillay has been appointed as the acting president of Singapore. Pillay took over from Tony Tan Keng Yam.
भारतवंशी जे वाई पिल्लै को सिंगापुर का कार्यवाहक राष्ट्रपति नियुक्त किया गया है। पिल्लै ने टोनी टान केंग याम के स्थान पर यह पद ग्रहण किया।
India and European Union (EU) have agreed to strengthen cooperation between their security and intelligence agencies to combat threat of terrorism and check terror financing.
भारत और यूरोपीय संघ (ईयू) आतंकवाद से निपटने के लिए अपनी सुरक्षा और खुफिया एजेंसियों के बीच सहयोग को मजबूत करने और आतंकवादी वित्तपोषण जांचने के लिए सहमत हुए।
The Council of Scientific and Industrial Research (CSIR), India's largest autonomous public research and development organisation has been ranked 9th best government organisation in the world.
भारत का सबसे बड़ा स्वायत्त सार्वजनिक अनुसंधान और विकास संगठन, वैज्ञानिक और औद्योगिक अनुसंधान परिषद (सीएसआईआर), दुनिया का 9वां सबसे अच्छा सरकारी संगठन बना।
Former bureaucrat Sunil Arora has been appointed the new Election Commissioner of India.
पूर्व आईएएस अधिकारी सुनील अरोड़ा को भारत का नया चुनाव आयुक्त नियुक्त किया गया।
Indian Boxer Gaurav Bidhuri won bronze medal at the World Boxing Championships.
भारतीय मुक्केबाज गौरव बिधुड़ी ने विश्व मुक्केबाजी चैम्पियनशिप में कांस्य पदक जीता।
Noted economist Rajiv Kumar took over as the vice-chairman of Niti Aayog.
जाने माने अर्थशास्त्री राजीव कुमार ने नीति आयोग के उपाध्यक्ष का कार्यभार संभाला।
Retired Union Home Secretary Rajiv Mehrishi has been appointed as the new Comptroller and Auditor General (CAG) of India.
केंद्रीय गृह सचिव के रूप में सेवानिवृत्त राजीव महर्षि को भारत के नए नियंत्रक और महालेखा परीक्षक (सीएजी) के रूप में नियुक्त किया गया।
3 SEPTEMBER
Swedish defence firm 'Saab' announced a collaboration with India's Adani Group for defence related manufacturing.
स्वीडन की रक्षा क्षेत्र की दिग्गज कंपनी 'साब' ने रक्षा से जुड़े विनिर्माण के लिए भारत के अडाणी समूह के साथ गठजोड़ की घोषणा की।
Central Coalfields Ltd chief Gopal Singh has been given the additional charge of CMD of Coal India, the world's largest coal miner.
सेंट्रल कोलफील्ड्स लिमिटेड (सीसीएल) के प्रमुख गोपाल सिंह को कोल इंडिया लिमिटेड (सीआईएल) के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक (सीएमडी) का अतिरिक्त प्रभार दिया गया।
Jharkhand Chief Minister Raghubar Das inaugurated and laid foundation stones for various developmental programmes involving Rs 223 crore in Chatra district.
झारखंड के मुख्यमंत्री रघुवर दास ने जिले के विकास कार्यों से जुड़ी 223 करोड़ रुपये की योजनाओं का उद्घाटन तथा शिलान्यास किया।
Rajiv Kumar, an IAS of 1984 batch, took charge as Financial Services Secretary.
राजीव कुमार ने वित्तीय सेवा सचिव का पदभार संभाला। वह 1984 बैच के भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) के अधिकारी हैं।
The world’s largest and powerful X-ray laser- European X-ray Free Electron Laser (XFEL) was unveiled in Hamburg, Germany.
विश्व के सबसे बड़े और शक्तिशाली एक्स-रे लेजर-यूरोपीय एक्स-रे फ्री इलेक्ट्रॉन लेजर (एक्सएफईएल) का जर्मनी के हैम्बर्ग में अनावरण किया गया।
Prime Minister Narendra Modi inaugurated the annual conference 'Rajaswa Gyan Sangam 2017' at Vigyan Bhawan, New Delhi.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वार्षिक सम्मेलन 'राजस्व ज्ञान संगम, 2017' का विज्ञान भवन, नई दिल्ली में उद्घाटन किया
Divya Deshmukh won a bronze medal in the girls U-12 category at the World Cadets Chess Championship at Pocos de Caldas, Brazil.
भारत की दिव्या देशमुख ने ब्राजील के पोकोस डि काल्डस में विश्व कैडेट शतरंज चैंपियनशिप के लड़कियों के अंडर 12 वर्ग में कांस्य पदक जीता।
According to an SBI Research report, India's gross domestic product (GDP) growth rate is estimated to be at 6.5 percent in 2017-18.
एसबीआई रिसर्च रिपोर्ट के अनुसार, भारत की सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) वृद्धि दर 2017-18 में 6.5 प्रतिशत रहने का अनुमान है।
Microsoft's co- founder, Bill Gates overtook Spanish clothing brand Zara's Co-founder Amancio Ortega as the world's richest person.
माइक्रोसॉफ्ट के सह-संस्थापक, बिल गेट्स, स्पेनिश वस्त्र ब्रांड ज़ारा के सह-संस्थापक अमांसियो ओर्टेगा को पछाड़कर दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति बने।
4 SEPTEMBER
The first project funded by The New Development Bank, set up by the BRICS nations, has started operation in Shanghai.
ब्रिक्स समूह देशों द्वारा गठित नव विकास बैंक से वित्तपोषित पहली परियोजना का शंघाई में परिचालन शुरु हो गया है।
Former Wimbledon junior doubles champion Sumit Nagal of India has been given top billing in the singles event of the 8th S R Subramaniam Memorial ITF Men's Futures tennis tournament.
पूर्व विंबलडन जूनियर युगल चैंपियन भारत के सुमित नागल को आठवें एसआर सुब्रमण्यम स्मृति आईटीएफ पुरुष फ्यूचर्स टेनिस टूर्नामेंट के एकल वर्ग में शीर्ष वरीयता दी गई है।
The Indian pair of Rohan Kapoor and Kuhoo Garg bagged the mixed doubles title at the Hellas Open International badminton series after registering a straight-game victory.
रोहन कपूर और कूहू गर्ग की भारत की मिश्रित युगल जोड़ी ने सीधे गेम में जीत के साथ हेलास ओपन अंतरराष्ट्रीय बैडमिंटन सीरीज का खिताब जीता।
Former Mumbai and Karnataka Ranji Trophy cricketer, Sharad Rao, died. He was 60.
मुंबई और कर्नाटक के पूर्व रणजी ट्राफी क्रिकेटर शरद राव का से निधन हो गया। वह 60 वर्ष के थे।
Indian Shooter Kynan Chenai finished sixth in men's trap event in a creditable show at the ISSF Shotgun World Championship in Moscow.
भारतीय निशानेबाज काइनान चेनाई मास्को में आईएसएसएफ शाटगन विश्व चैंपियनशिप में शानदार प्रदर्शन करते हुए पुरुष ट्रैप स्पर्धा में छठे स्थान पर रहे।
Former India captain Mahendra Singh Dhoni became the first wicketkeeper in world cricket to effect 100 stumpings in One Day Internationals. He broke the record of former Sri Lankan captain Kumar Sangakkara.
पूर्व भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी अंतराष्ट्रीय मैचों में 100 स्टंपिंग करने वाले पहले विकेटकीपर बने। उन्होंने श्रीलंका के पूर्व कप्तान कुमार संगकारा के रिकॉड को तोड़ा।
Nirmala Sitharaman became the first woman to become a full-time Defence Minister of the country as she faced the challenge of speeding up modernisation of the three forces in her new role.
निर्मला सीतारमण देश की पहली महिला पूर्णकालिक रक्षा मंत्री बनीं। रक्षा मंत्री के तौर पर उनके समक्ष तीनों बलों के आधुनिकीकरण की प्रक्रिया तेज करने की चुनौती है।
Mercedes' Lewis Hamilton won the Italian Grand Prix and went clear at the top of the Formula One world championship for the first time in the year.
मर्सीडीज के लुईस हैमिल्टन ने इटेलियन ग्रां प्री में जीत के साथ मौजूदा सत्र में पहली बार ड्राइवर विश्व चैंपियनशिप में बढ़त बनाई।
5 SEPTEMBER
Lt Gen Sanjay Kumar Jha has been appointed as the new Commandant of the Indian Military Academy based in Dehradun.
लेफ्टिनेंट जनरल संजय कुमार झा देहरादून स्थित प्रतिष्ठित भारतीय सैन्य अकादमी (आईएमए) के नये कमांडेंट नियुक्त किये गए।
Global brokerage firm UBS has lowered India's GDP growth forecast to 6.6 per cent for this fiscal from 7.2 per cent earlier.
वैश्विक ब्रोकरेज कंपनी यूबीएस ने चालू वित्त वर्ष 2017-18 के लिए भारत की वृद्धि दर के अनुमान को 7.2 प्रतिशत से घटाकर 6.6 प्रतिशत कर दिया।
India and Nepal began their joint military exercise 'Surya Kiran' in the western part of Nepal, focusing on counter-terrorism and forest fighting operations.
भारत और नेपाल ने नेपाल के पश्चिमी हिस्से में अपना संयुक्त सैन्य अभ्यास 'सूर्य किरण' शुरू किया, जिसमें आतंकवाद रोधी और जंगली क्षेत्रों में लड़ाई वाले अभियानों पर ध्यान केंद्रित किया गया है।
Virat Kohli has kept his stranglehold on the top spot in the ICC ODI batsman rankings and has also equalled Sachin Tendulkar's record of highest rating points pocketed by an Indian.
विराट कोहली ने आईसीसी वनडे बल्लेबाजों की रैंकिंग में अपना शीर्ष स्थान मजबूत किया और साथ ही उन्होंने सचिन तेंदुलकर के सबसे ज्यादा रेटिंग अंक हासिल करने के भारतीय रिकार्ड की बराबरी की।
9th BRICS summit started in Xiamen, China with the theme “BRICS: Stronger Partnership for a Brighter Future”. It will conclude on 5th September.
9वां ब्रिक्स शिखर सम्मेलन, चीन के शियामेन में शुरू हुआ। इस सम्मलेन का विषय है "ब्रिक्स: स्ट्रांगर पार्टनरशिप फॉर अ ब्राइटर फ्यूचर" और यह 5 सितंबर को समाप्त होगा।
Pulitzer Prize winner and poet John Ashbery passed away. He was 90.
पुलित्जर पुरस्कार विजेता और कवि जॉन एशबेरी का निधन हो गया। वह 90 वर्ष के थे।
The Aditya Birla group has entered the top valuation league with a market cap of over $50 billion post listing of financial services arm Aditya Birla Capital (ABCL), but the Tata's remain on top with over $132 billion.
आदित्य बिड़ला समूह शीर्ष मूल्यांकन वाले समूहों में शामिल हो गया है। वित्तीय इकाई आदित्य बिड़ला कैपिटल (एबीसीएल) की सूचीबद्धता के बाद समूह का बाजार पूंजीकरण 50 अरब डॉलर के आंकड़े को पार कर गया है। हालांकि, 132 अरब डॉलर के बाजार मूल्यांकन के साथ टाटा समूह शीर्ष पर कायम है।
Former Union Minister and Trinamool Congress MP Sultan Ahmed died. He was 64.
पूर्व केंद्रीय मंत्री और तृणमूल कांग्रेस के सांसद सुल्तान अहमद का निधन हो गया। वह 64 वर्ष के थे।6 SEPTEMBER
India's Konsam Ormila Devi bagged a gold medal in 44kg weight category of the Commonwealth Youth (boys & girls) weightlifting championships, held at Gold Coast, Australia.
भारत की कोनसाम उर्मिला देवी ने आस्ट्रेलिया के गोल्ड कोस्ट में हुई राष्ट्रमंडल युवा (बालक और बालिका) भारोत्तोलन चैम्पियनशिप के 44 किग्रा वजन वर्ग में स्वर्ण पदक जीता।
P R Seshadri has been appointed as the Managing Director and Chief Executive Officer of private sector Karur Vysya Bank.
पी आर शेषाद्री को निजी क्षेत्र के करुर वैश्य बैंक का प्रबंध निदेशक तथा मुख्य कार्यकारी अधिकारी नियुक्त किया गया।
President Ramnath Kovind laid the foundation stone of Saurashtra Narmada Avataran Irrigation Yojana (SAUNI) Phase-II Link-4 in Rajkot district, Gujarat.
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने गुजरात के राजकोट में सौराष्ट्र नर्मदा सिंचाई योजना (सौनी योजना) लिंक-4 के दूसरे चरण का शिलायन्स किया।
Stepping up cooperation between the two coast guards, India handed over an off-shore patrol vessel, Varuna, to Sri Lanka. The ship was decommissioned with traditional honours on August 23 to facilitate the handing over at Kochi.
भारत एवं श्रीलंका के तटरक्षक बलों के बीच सहयोग को बढ़ाते हुए भारत ने श्रीलंका को अपतटीय गश्ती वाहन वरूण सौंपा। इस पोत को गत 23 अगस्त को पारंपरिक सम्मान के सेवा से हटाया गया ताकि इसे कोच्चि में सौंपा जा सके।
RBI included HDFC Bank in the list of D-SIB or domestic systemically important banks. India's largest lender SBI and private sector major ICICI Bank were classified as D-SIBs in 2015. With the inclusion of HDFC Bank in the list, there will now be three too big to fail financial entities in the country.
भारतीय रिजर्व बैंक ने एचडीएफसी बैंक को भी घरेलू स्तर पर महत्वपूर्ण बैंकों की सूची डी-एसआईबी में शामिल कर लिया है। केंद्रीय बैंक ने देश के सबसे बड़े बैंक एसबीआई व निजी क्षेत्र के प्रमुख आईसीआईसीआई बैंक को 2015 में डी-एसआईबी के रूप में वर्गीकृत किया था। इस तरह से वित्तीय संस्थानों की इस विशिष्ट सूची में अब तीन बैंक हो गए हैं।
BRICS countries (Brazil, Russia, India, China and South Africa) signed four documents, including on economic and trade cooperation with an aim to deepen commercial ties.
ब्रिक्स देशों (ब्राजील, रूस, भारत, चीन और दक्षिण अफ्रीका) ने वाणिज्यिक संबंधों को और गहरा बनाने के लिए आर्थिक और व्यापार सहयोग सहित चार दस्तावेजों पर हस्ताक्षर किए।
Drugmaker Novartis has named Indian-origin Vasant Narasimhan as its Chief Executive Officer.
औषधि कंपनी नोवार्तिस ने वसंत नरसिम्हन को अपना मुख्य कार्यकारी अधिकारी नामित किया।
Arunachal Pradesh Health and Family Welfare Minister Jomde Kena died. He was 52.
अरुणाचल प्रदेश के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री जोमदे केना का निधन हो गया। वह 52 वर्ष के थे।
The US President Donald Trump has appointed Kenneth Juster as the United States Ambassador to India.
अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने केनिथ जस्टर को भारत के अगले राजदूत के रूप में नियुक्त किया।
7 SEPTEMBER
India and Myanmar signed 11 agreements in a range of sectors, including one to strengthen democratic institutions in this country.
भारत और म्यांमार ने विभिन्न क्षेत्रों में 11 सहमति ज्ञापनों (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए। इनमें एक समझौता देश में लोकतांत्रिक संस्थानों को मजबूत करने के बारे में है।
2. Bollywood actress Parineeti Chopra has been appointed as the first Indian woman ambassador (Friend of Australia) for Tourism in Australia.
बॉलीवुड अभिनेत्री परिणीति चोपड़ा, ऑस्ट्रेलियाई पर्यटन के लिए काम करने वाली पहली भारतीय महिला एंबेसडर (फ्रेंड ऑफ ऑस्ट्रेलिया) बनीं।
3. Five Indian-Americans have been included in the Politico Magazine's 2017 Politico 50 list for their contribution in American politics. In addition to US ambassador to the United Nations Nikki Haley, the list includes Seema Verma, top health care agency head in the Trump Administration, lawyer Neal Katyal, economist Aparna Mathur and lawyer Neomi Rao.
अमेरिकी राजनीति में अपना उल्लेखनीय योगदान के लिए पोलिटिको पत्रिका की 2017 पोलिटिको 50 की सूची में पांच भारतीय-अमेरिकियों को शामिल किया गया है। संयुक्त राष्ट्र में अमेरिका की राजदूत निक्की हेली के अलावा इस सूची में ट्रंप प्रशासन में शीर्ष स्वास्थ्य सेवा एजेंसी की प्रमुख सीमा वर्मा, वकील नील कत्याल, अर्थशास्त्री अर्पणा माथुर और वकील नियोमी राव का नाम भी शामिल है।
4. India's Ankur Mittal won silver medal in the men's double trap event at the ongoing ISSF World Shotgun Championship.
भारत के अंकुर मित्तल ने आईएसएसएफ विश्व शाटगन चैंपियनशिप की पुरुष डबल ट्रैप स्पर्धा में रजत पदक जीता।
5. India will host the 2019 edition of the Commonwealth (Youth, Junior and Senior) Weightlifting Championships.
भारत राष्ट्रीय (युवा, जूनियर और सीनियर) भारोत्तोलन चैम्पियनशिप के 2019 चरण की मेजबानी करेगा।
6. State owned telecom operator BSNL has announced a web app GSP (GST Suvidha Provider)/ASP (Application Service providers) in partnership with the key service provider Taxmann Publications to provide services related to transitioning to GST to its customers.
सार्वजनिक क्षेत्र की दूरसंचार कंपनी बीएसएनएल ने कर सेवाएं देने वाली प्रमुख फर्म टैक्समैन पब्लिकेशंस की भागीदारी के साथ अपने ग्राहकों को जीएसटी के अनुपालन से जुड़ी सेवाएं देने के लिए एक वेब ऐप जीएसपी (जीएसटी सुविधा प्रोवाइडर)/ एएसपी (एप्लीकेशन सर्विस प्रोवाइडर) सेवा शुरू करने की घोषणा की।
7. K V Rama Moorthy has appointed as Managing Director and Chief Executive Officer of Tamilnad Mercantile Bank Ltd.
के वी राम मूर्ति को तमिलनाड मर्केंटाइल बैंक लिमिटेड के प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यकारी अधिकारी के रूप में नियुक्त किया गया।
8. Indian Journalist and activist Gauri Lankesh died. She was 55.
भारतीय पत्रकार और कार्यकर्ता गौरी लंकेश का निधन हो गया। वह 55 वर्ष की थीं।
Lai Ching-te became the new Prime Minister of Taiwan. He will replace Lin Chuan.
लई चिंग-ते ताइवान के नए प्रधानमंत्री बने। वह लिन चुआन का स्थान लेंगे
Infosys co-founder N R Narayana Murthy and Mumbai-born scientist Veena Sahajwalla have been conferred the PLuS Alliance Prize - a prestigious honour that recognises Research Innovation, Education Innovation, Global Leadership and Global Innovation.
इन्फोसिस के सह-संस्थापक एन आर नारायण मूर्ती और मुंबई के पैदा हुए वैज्ञानिक वीणा सहजवाला को प्लस एलायंस प्राइज को सम्मानित किया गया है। यह एक प्रतिष्ठित सम्मान है जो अनुसंधान नवाचार, शिक्षा नवाचार, ग्लोबल लीडरशिप और ग्लोबल इनोवेशन की पहचान करता है।
No comments:
Post a Comment