September Current Affairs 2017 (Hindi and English):- Hello guys today i am going to share September Current Affairs 2017 (Hindi and English). Hope you like it if you like it don't forget to share with your friends.
September Current Affairs 2017 (Hindi and English)
Spain's Rafael Nadal defeated Kevin Anderson of South Africa to win the US Open men's singles title.
स्पेन के राफेल नडाल ने दक्षिण अफ्रीका के केविन एंडरसन को हराकर यूएस ओपन पुरुष एकल का ख़िताब जीता।
Kochi will host the BWF World Senior Badminton Championships from September 11 to 17.
कोच्चि 11 सितंबर से 17 सितंबर तक बीडब्ल्यूएफ विश्व सीनियर बैडमिंटन चैम्पियनशिप की मेजबानी करेगा।
India's second largest software services firm Infosys completed the acquisition of London-based Brilliant Basics.
भारत की दूसरी सबसे बड़ी सॉफ्टवेयर कंपनी इंफोसिस ने लंदन स्थित उत्पाद डिजायन एवं उपभोक्ता अनुभव कंपनी ब्रिलियेंट बेसिक्स का अधिग्रहण पूरा किया।
Paytm Payments Bank (PPB) has partnered with the National Payments Corporation of India (NPCI) to launch a RuPay-powered digital debit card.
पेटीएम पेमेंट्स बैंक (पीपीबी) ने रूपे आधारित डिजिटल डेबिट कार्ड लाने के लिए नेशनल पेमेंट कारपोरेशन आफ इंडिया (एनपीसीआई) के साथ भागीदारी की।
Senior Congress MLA and former Madhya Pradesh minister Mahendra Singh Kalukheda passed away. He was 72 years old.
कांग्रेस के वरिष्ठ विधायक एवं प्रदेश के पूर्व मंत्री महेन्द्र सिंह कालूखेडा का निधन हो गया। वह 72 वर्ष के थे।
Prakash Padukone, a great badminton player will be conferred with the first Lifetime Achievement Award instituted by the Badminton Association of India (BAI) for his rich contribution to the sport.
भारतीय बैडमिंटन संघ (बाइ) के दिग्गज खिलाड़ी प्रकाश पादुकोण को खेल में उनके महत्वपूर्ण योगदान के लिये पहले 'लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड' से सम्मानित करेगा।
Food Safety and Standards Authority of India (FSSAI) has launched ‘FoSCoRIS’, a nationwide online platform to bring in transparency in food safety inspection and sampling.
खाद्य सुरक्षा और मानक प्राधिकरण (एफएसएसएआई) ने खाद्य सुरक्षा निरीक्षण और नमूनाकरण में पारदर्शिता लाने के लिए एक राष्ट्रव्यापी ऑनलाइन मंच 'फोस्कोरिस' लॉन्च किया है।
London has topped the 2017 Global Financial Centres Index (GFCI) among 92 financial centres released by the Z/Yen and China Development Institute. Mumbai has been ranked 60th in this index.
जेड / येन और चाइना डेवलपमेंट इंस्टीट्यूट द्वारा जारी 92 वित्तीय केंद्रों के बीच लंदन को 2017 ग्लोबल फाइनेंशियल सेंटर इंडेक्स (जीएफसीआई) मे शीर्ष स्थान मिला है। मुंबई को इस सूचकांक में 60 वां स्थान दिया गया है।
India and Afghanistan exchanged four pacts in areas of health, transport, space and new development partnership.
भारत और अफगानिस्तान ने आतंकवाद के खिलाफ साझा लड़ाई के प्रति प्रतिबद्धता दोहराते हुए चार अहम समझौतों पर हस्ताक्षर किए।
US President Donald Trump has nominated noted Indian-American lawyer Manisha Singh to a key administration position in the State Department, making her in charge of economic diplomacy.
अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भारतीय मूल की अमेरिकी वकील मनीषा सिंह को आर्थिक कूटनीति का प्रभारी बनाते हुए विदेश मंत्रालय में एक महत्वपूर्ण प्रशासनिक पद के लिए नामित किया।
Force Motors Chairman Abhay Firodia has been elected as the new president of the automobile industry body Society of Indian Automobile Manufacturers (SIAM).
फोर्स मोटर्स के अध्यक्ष अभय फिरोदिया को ऑटोमोबाइल इंडस्ट्री बॉडी सोसाइटी ऑफ इंडियन ऑटोमोबाइल मैन्युफैक्चरर्स (एसआईएएम) के नए अध्यक्ष के रूप में चुना गया।
India and Belarus signed 10 agreements in various fields to strengthen their bilateral relations.
भारत और बेलारूस ने द्विपक्षीय संबंधों को नई ऊर्जा प्रदान करते हुए विभिन्न क्षेत्रों में सहयोग को व्यापक बनाने से संबंधित 10 समझौतों पर हस्ताक्षर किये।
Four-time Olympic champion Mo Farah became the first athlete to win four consecutive Great North Run titles.
चार बार के ओलंपिक चैंपियन मो फराह लगातार चार ग्रेट नोर्थ रन टाइटल्स जीतने वाले पहले एथलीट बने।
Kenya's Joyciline Jepkosgei has become the first woman in history to complete 10-km road race in under 30 minutes.
केन्या की जॉइसिलिन जेपकोजी 30 मिनट में 10 किमी सड़क दौड़ पूरी करने वाली पहली महिला बनीं।
Prime Minister Narendra Modi and Japanese PM Shinzo Abe will lay the foundation stone of the proposed High Speed Rail Network, or bullet train, between Mumbai and Ahmedabad on September 14.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और जापान के प्रधानमंत्री शिंजो अबे 14 सितंबर को मुंबई और अहमदाबाद के बीच प्रस्तावित हाई स्पीड रेल नेटवर्क, या बुलेट ट्रेन की आधारशिला रखेंगे।
The Defence Research and Development Organisation (DRDO) successfully flight tested the indigenously developed 3rd generation Anti-Tank Guided Missile (ATGM) “Nag”.
रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (डीआरडीओ) ने देश में ही विकसित तीसरी पीढ़ी की एंटी टैंक गाइडेड मिसाइल (एटीजीएम) 'नाग' का सफल परीक्षण किया।
Jordan has launched Sahara Forest Project near the southern port city of Aqaba to turn the desert land into farming Land.
जॉर्डन ने रेगिस्तान की भूमि को खेती भूमि में बदलने के लिए दक्षिणी बंदरगाह के निकट अकाबा शहर में सहारा फारेस्ट प्रोजेक्ट लॉन्च किया।
Defence Minister Nirmala Sitharaman flagged-off Indian Naval Sailing Vessel Tarini (INSV Tarini) from INS Mandovi boat pool, Goa. This is the first-ever Indian circumnavigation of the globe by an all-women crew.
रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण ने गोवा से भारतीय नौ सेना के पोत वाहक जहाज तारिणी (आईएनएसवी तारिणी) को झंडी दिखाकर रवाना किया। गोवा के आईएनएस मंडोवी नौका पूल से रवाना किए गए इस पोत की विशेषता यह है कि इसमें सभी महिला क्रू शामिल है।
Social media giant Facebook (2nd) and e-commerce major Amazon (3rd) have been ranked among the top 10 firms on Fortune's '100 Fastest-Growing Companies' list. Natural Health Trends has been ranked first in this list.
फ़ॉर्च्यून की 100 सबसे तेजी से बढ़ती कंपनियों की सूची में सोशल मीडिया की विशालकाय फेसबुक (2) और ई-कॉमर्स प्रमुख अमेज़ॅन (3) को शीर्ष 10 कंपनियों में स्थान दिया गया है। नेचुरल हेल्थ ट्रेंड्स इस सूची में पहले स्थान पर है।UN Secretary-General Antonio Guterres has appointed the outgoing president of the General Assembly as the first special envoy for the oceans, seeking to galvanize efforts to protect the world's seas.
संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंतोनियो गुतारेस ने दुनियाभर में महासागरों की रक्षा के प्रयासों को बढ़ावा देने के तौर पर महासभा के निवर्तमान अध्यक्ष पीटर थॉमसन को महासागरों के लिए पहला विशेष दूत नियुक्त किया।
Veteran Bollywood actor Zeenat Aman has been felicitated with lifetime achievement award for her immense contribution in the field of cinema at the DC South Asia Film Festival (DCSAFF).
बॉलीवुड अभिनेत्री ज़ीनत अमान को सिनेमा के क्षेत्र में उनके उल्लेखनीय योगदान के लिए डीसी दक्षिण एशिया फिल्मोत्सव (डीसीएसएएफएफ) में लाइफ टाइम अचीवमेंट अवॉर्ड से नवाजा गया।
The Union Government has appointed M Nagaraja Sharma as the chairman and managing director of United India Insurance (UII).
केंद्र सरकार ने एम नागराज शर्मा को यूनाइटेड इंडिया इंश्योरेंस (यूआईआई) का नया चेयरमैन एवं प्रबंध निदेशक नियुक्त किया।
Mahendra Pratap Mall has been appointed as the Chairman and Managing Director of Indian Railway Catering and Tourism Corporation Limited (IRCTC).
महेंद्र प्रताप माल को इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिजम कारपोरेशन लिमिटेड (आईआरसीटीसी) का चेयरमैन एवं प्रबंध निदेशक नियुक्त किया गया।
US President Donald Trump aide Hope Hicks has been named White House communication’s director.
अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प की सहयोगी होप हिक्स को व्हाइट हाउस का संचार निदेशक नामित किया गया है।
The Union Cabinet approved signing of an agreement with Morocco on healthcare and another with Armenia on cooperation in disaster management.
केंद्रीय मंत्रिमंडल ने मोरक्को से स्वास्थ्य के क्षेत्र में और आर्मेनिया से आपदा प्रबंधन के क्षेत्र में करार को मंजूरी प्रदान की।
The 2nd edition of the International Buddhist Conference will be held in Gujarat from September 17 - 23.
अंतरराष्ट्रीय बौद्ध सम्मेलन के दूसरे संस्करण का आयोजन 17-23 सितंबर के बीच गुजरात में किया जायेगा।
Former Indian cricketer Sachin Tendulkar launched 'Mission-24' to develop Mumbai's M-East Ward, which has one of the highest slum population in the city.
पूर्व भारतीय क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर ने मुंबई के एम-ईस्ट वार्ड जिसमें शहर की सबसे ज्यादा मलिन बस्तियों की आबादी है, को विकसित करने के लिए 'मिशन -24' का शुभारंभ किया।
The Delhi Metro Rail Corporation (DMRC) has partnered with Google Maps to make commutes easier by sharing information on Metro routes, fares and connectivity.
दिल्ली मेट्रो रेल कारपोरेशन (डीएमआरसी) ने मेट्रो मार्ग, किराए और कनेक्टिविटी के बारे में जानकारी साझा करके यात्रा को आसान बनाने के लिए गूगल मैप्स से भागीदारी की।
Miss North Dakota Cara Mund won the Miss America-2018 title. This beauty contest took place in New Jersey.
मिस नॉर्थ डकोटा कारा मंड ने मिस अमेरिका-2018 का ख़िताब जीता। यह सौंदर्य प्रतियोगिता न्यूजर्सी में हुई।
No comments:
Post a Comment