September Current Affairs 2017 (Hindi and English):- Hello guys today i am going to share September Current Affairs 2017 (Hindi and English). Hope you like it if you like it don't forget to share with your friends.
September Current Affairs 2017 (Hindi and English)
- Vanlalawmpuii Chawngthu became the first woman minister in Mizoram in 30 years.
- Chinese real estate giant Evergrande Group's Chairman Hui Ka Yan became Asia's richest man with a net worth of $41.1 billion.
- State Bank of India (SBI) along with FTSE Russell, global index and data provider, launched FTSE SBI Bond Index series at London Stock Exchange (LSE).It is India’s first bond index series for overseas investors.
- Iran successfully tested a new medium-range missile 'Khoramshahr'.
ईरान ने मध्यम दूरी की एक नई मिसाइल 'खोरामशहर' का सफल परीक्षण किया।
- Prime Minister Narendra Modi, dedicated the Deendayal Hastkala Sankul at Varanasi to the nation. It is a trade facilitation centre for handicrafts.
- Balraj Joshi took over as the Chairman and Managing Director of NHPC ltd. NHPC is India's premier hydropower utility company.
बलराज जोशी को एनएचपीसी लि. का चेयरमैन-सह-प्रबंध निदेशक नियुक्त किया गया। एनएचपीसी देश की प्रमुख जल विद्युत कंपनी है।
- National Bank for Agriculture and Rural Development (NABARD) sanctioned a loan of about Rs 119 crore to construct seven bridges and improvement of one rural road project in five districts of Haryana.
राष्ट्रीय कृषि एवं ग्रामीण विकास बैंक (नाबार्ड) ने हरियाणा के पांच जिलों में पुलों के निर्माण और एक ग्रामीण सड़क परियोजना में सुधार के लिए 119 करोड़ रुपये का ऋण मंजूर किया।
- Homegrown FMCG major Dabur India has tied up with e-commerce major Amazon for an online ayurveda marketplace which will house all ayurvedic brands and products available in the country.
रोजमर्रा के उपभोक्ता उत्पाद बनाने वाली कंपनी डाबर इंडिया ने एक ऑनलाइन आयुर्वेद मार्केटप्लेस के लिए ई-वाणिज्य कंपनी अमेजन से हाथ मिलाया। इस मार्केटप्लेस पर देश में उपलब्ध सभी आयुर्वेदिक ब्रांड और उत्पाद उपलब्ध होंगे।
- The Minister of Science & Technology, Earth Sciences and Environment, Forest & Climate Change, Dr. Harshvardhan launched “Pt Deen Dayal Upadhayay Vigyan Gram Sankul Pariyojana” which will experiment and endeavour to formulate and implement appropriate S&T Interventions for Sustainable Development through cluster approach in Uttarakhand.
- Prime Minister Narendra Modi flagged off the third Mahamana Express running between Vadodara and Varanasi.
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने वड़ोदरा और वाराणसी के बीच चलने वाली महामना एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखायी।
- Leading industrialist Rajinder Gupta has been unanimously elected as the president of the Punjab Cricket Association.
उद्योगपति राजिंदर गुप्ता को सर्वसम्मति से पंजाब क्रिकेट संघ (पीसीए) का अध्यक्ष चुना गया।
- 2. Prime Minister Narendra Modi will lay the foundation stone of an AIIMS hospital at Bilaspur in Himachal Pradesh on October 3.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हिमाचल प्रदेश के बिलासपुर में तीन अक्तूबर को एम्स की आधारशिला रखेंगे।
- Max Healthcare is bringing its domain expertise in patient care to people within the environs of their homes with the launch of its new vertical Max@Home.
स्वास्थ्य सेवाएं मुहैया कराने वाली कंपनी मैक्स हेल्थकेयर ने घरों पर स्वास्थ्य सेवा देने की नयी श्रेणी में 'मैक्स@होम' नाम से प्रवेश किया है।
- A spy satellite for the U.S. National Reconnaissance Office (NRO) has been launched from Vandenberg Air Force Base in California.
अमेरिका के राष्ट्रीय टोही कार्यालय (एनआरओ) के लिए कैलीफोर्निया के वांडेनबर्ग वायुसेना अड्डे से एक खुफिया उपग्रह प्रक्षेपित किया गया।
- India defeated Australia by five wickets in the third one-day international match, taking an unbeatable 3-0 lead in the five-match series and also secured the number one position in the ICC Team Rankings.
भारत ने तीसरे एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच में आस्ट्रेलिया को पांच विकेट से हराकर पांच मैचों की श्रृंखला में 3-0 से अजेय बढ़त हासिल करने के साथ आईसीसी टीम रैकिंग में भी नंबर एक स्थान हासिल किया।
- Indian Wrestler Bajrang won a gold medal on the ninth day of the 5th Asian Indoor and Martial Arts Games.
भारतीय पहलवान बजरंग ने पांचवें एशियाई इंडोर और मार्शल आर्ट खेलों के नौंवे दिन स्वर्ण पदक जीता।
- Australia has announced the formation of a National Space Agency in view of rapid growth and prospects in the field of space.
आस्ट्रेलिया ने अंतरिक्ष के क्षेत्र में तेजी से होते विकास एवं संभावनाओं को देखते हुए एक राष्ट्रीय अंतरिक्ष एजेंसी गठित करने की घोषणा की।
- Retail major Shoppers Stop has entered into a commercial arrangement with Amazon India to sell its products on the latter's marketplace.
ई-वाणिज्य कंपनी अमेजन के साथ खुदरा श्रृंखला कंपनी शॉपर्स स्टॉप ने भागीदारी की है जिससे उसे गैर मेट्रो शहरों में उपभोक्ताओं तक पहुंच बनाने में मदद मिलेगी।
- Former home secretary Rajiv Mehrishi took over as the Comptroller and Auditor General (CAG) of India.
पूर्व गृह सचिव राजीव महर्षि ने भारत के नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक (कैग) पद की शपथ ली।
- Noted writer and journalist Arun Sadhu passed away. He was 76.
जाने माने पत्रकार एवं लेखक अरूण साधु का निधन हो गया। वह 76 वर्ष के थे।
- World champion Viktor Axelsen of Denmark defeated Malaysia's Lee Chong Wei to clinch his first Japan Open title.
- Angela Merkel won her fourth term as the German Chancellor.
TOP 500 GK QUESTION PART 1 AND 2
एंजेला मर्केल ने जर्मन चांसलर के रूप में अपनी चौथी जीत हासिल की।- Union Minister for Minority Affairs Mukhtar Abbas Naqvi inaugurated “Hunar Haat” in Puducherry.
केंद्रीय अल्पसंख्यक कार्य मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने पुड्डुचेरी में "हुनर हाट" का उद्घाटन किया।
- Dharmendra Pradhan launched Pradhan Mantri LPG Panchayat scheme to distribute LPG connections.
धर्मेंद्र प्रधान ने एलपीजी कनेक्शनों को वितरित करने के लिए प्रधान मंत्री एलपीजी पंचायत योजना की शुरुआत की।
- Prime Minister Narendra Modi launched the ‘Pradhan Mantri Sahaj Bijli Har Ghar Yojana-Saubhagya’ in New Delhi to mark the birth anniversary of Pandit Deendayal Upadhyaya.
- Mary Kom became the first Indian to be selected as the International Boxing Association’s (AIBA) representative for the IOC Athletes’ Forum to be held in November, 2017.
मैरी कोम नवंबर, 2017 में आयोजित होने वाले आईओसी एथलीट्स फ़ोरम के लिए, अंतरराष्ट्रीय मुक्केबाजी संघ (एआईबीए) के प्रतिनिधि के रूप में चुनी जाने वाली पहली भारतीय बनीं।
- Eruch N Kapadia will be the next chief financial officer (CFO) at Tata Sons.
- Egyptian national Eman Ahmed, who was once the world’s heaviest woman, passed away in Abu Dhabi. She was 37.
- Two Indian women have featured on Fortune's list of Most Powerful Women in business outside the US. Managing Director and CEO of ICICI Bank Chanda Kochhar has been ranked fifth and Managing Director and CEO of Axis Bank Shikha Sharma has been ranked at 21 in this list.
दो भारतीय महिलाओं ने फॉर्च्यून की अमेरिका के बाहर सबसे शक्तिशाली महिलाओं की सूची में जगह बनाई है। इस सूची में आईसीआईसीआई बैंक की प्रबंध निदेशक और सीईओ चंदा कोचर पांचवे स्थान पर और एक्सिस बैंक की सीईओ शिखा शर्मा 21 वें स्थान पर हैं।
- Asian Development Bank in its Asian Development Outlook 2017 has downgraded India's GDP growth to 7 per cent from 7.4 per cent in financial year 2017-18. In financial year 2018-19, the forecast is adjusted down to 7.4 per cent, from 7.6 per cent.
एशियाई विकास बैंक ने अपनी एशियाई विकास परिदृश्य 2017 की रिपोर्ट में वित्त वर्ष 2017-18 में भारत की सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) वृद्धि दर का अनुमान 7.4 से घटाकर 7% कर दिया है। वित्त वर्ष 2018-19 के लिए यह अनुमानित आंकड़ा 7.6% से घटाकर 7.4% किया गया है।
- Shashi Shanker has been appointed as the chairman and managing director (CMD) of India's biggest oil and gas producer ONGC.
शशि शंकर को देश की सबसे बड़ी तेल एवं गैस उत्पादक कंपनी ओएनजीसी का चेयरमैन एवं प्रबंध निदेशक नियुक्त किया गया।
- Baba Ramdev's associate Acharya Balkrishna and Radhakishan Damani of D-Mart have found their place in the Hurun India rich list 2017. Industrialist Mukesh Ambani have retained the richest Indian title.
बाबा रामदेव के सहयोगी आचार्य बालकृष्ण और डी-मार्ट के राधाकिशन दमानी का नाम हुरुन इंडिया रिच लिस्ट 2017 में शामिल हो गया है। उद्योगपति मुकेश अंबानी अब भी सबसे अमीर भारतीय बने हुए हैं।
- Sebi Chairman Ajay Tyagi has been ranked at the seventh position among the top 10 regulators worldwide. This is the list of the world's ten most influential people in the market structure, also known as The Exchange Invest 1000 (EI1000).
सेबी के चेयरमैन अजय त्यागी को विश्व के शीर्ष दस नियामकों में सातवें स्थान पर रखा गया है। यह बाजार ढांचे में विश्व के दस सबसे अधिक प्रभावशाली लोगों की सूची है। इसे द एक्सचेंज इन्वेस्ट 1000 (ईआई1000) भी कहा जाता है।
- The Asian Development Bank has sanctioned a USD 150 million soft loan for Nepal to improve urban infrastructures in the southern area of the country.
एशियाई विकास बैंक (एडीबी) ने नेपाल को देश के दक्षिणी क्षेत्र में शहरी बुनियादी ढांचे में सुधार के लिये 15 करोड़ डॉलर के ऋण को मंजूरी की।
- Pakistan and Russia started joint exercise DRUZBA 2017 in Minralney Vody, Russia.
पाकिस्तान और रूस ने रूस के मिनराल्ने वोडी में संयुक्त अभ्यास द्रुज्बा 2017 की शुरुआत की।
- According to Platts Top 250 Global Energy Company Rankings, Reliance Industries ltd has become the world's third-biggest energy company. State-owned Indian Oil Corp (IOC) has been ranked 7th in this list.
प्लैट्स की शीर्ष 250 ग्लोबल एनर्जी कंपनी रैंकिंग के अनुसार रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिडेट विश्व की तीसरी सबसे बड़ी ऊर्जा कंपनी बन गयी है। सरकारी कंपनी इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन, इस सूची में सातवें स्थान पर है।
- Artificial intelligence banking platform Payjo has launched an AI-powered chat assistant 'SBI Intelligent Assistant' for State Bank of India to addresses customer enquiries.
आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस बैंकिंग मंच 'पेजो' ने भारतीय स्टेट बैंक के लिए एक चैट सहायक सेवा 'एसबीआई इंटेलिजेंट असिस्टेंट' शुरू की है जो उसके ग्राहकों के प्रश्नों का समाधान करेगी।
- Technology giant Apple has been named the most valuable brand for the fifth consecutive year by Interbrand in its Best Global Brands Report 2017.
प्रौद्योगिकी की दिग्गज कंपनी एप्पल, इंटरब्रांड की सर्वश्रेष्ठ ग्लोबल ब्रांड्स रिपोर्ट 2017 में लगातार पांचवें वर्ष सबसे मूल्यवान ब्रांड बनीं।
- Noted vocalist Manik Bhide has been chosen for the prestigious Bharatratna Pandit Bhimsen Joshi award for year 2017-18 for her contribution in the field of music.
जानीमानी शास्त्रीय गायिका माणिक भिडे को संगीत के क्षेत्र में उनके योगदान के लिए 2017-18 के प्रतिष्ठित भारत रत्न पंडित भीमसेन जोशी पुरस्कार के लिए चुना गया है।
- India will host the South Asian boxing Championship for the first time in Guwahati from December 6 to 10.
भारत छह से दस दिसंबर के बीच गुवाहाटी में पहली बार दक्षिण एशियाई मुक्केबाजी चैंपियनशिप की मेजबानी करेगा।
- E-commerce major Flipkart has acquired F1 Info Solutions, a mobiles and IT repair Services Company.
ई-वाणिज्य कंपनी फ्लिपकार्ट ने मोबाइल और आईटी उत्पादों की मरम्मत का कार्य करने वाली एफ-1 इंफो सोल्यूशंस का अधिग्रहण किया।
- The security cover provided by the CISF at the Chhatrapati Shivaji International Airport, has bagged the best airport security award from the World Quality Congress (WQC).
छत्रपति शिवाजी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर सीआईएसएफ द्वारा मुहैया करायी गयी सुरक्षा को विश्व क्वालिटी कांग्रेस (डब्ल्यूक्यूसी) से ‘सर्वश्रेष्ठ हवाई अड्डा सुरक्षा’ का पुरस्कार मिला।
- Colin Gonsalves, a senior Indian advocate has been selected for a prestigious rights award in Sweden for his innovative use of public interest litigation in securing fundamental human rights for India’s most marginalised and vulnerable citizens.
वरिष्ठ भारतीय वकील कोलिन गोंजालविस को भारत में हाशिये पर रहने वाले वंचित नागरिकों के लिए मौलिक मानवाधिकार हासिल करने के लिए जनहित याचिकाओं का नवोन्मेषी उपयोग करने को लेकर स्वीडन में प्रतिष्ठित मानवाधिकार पुरस्कार के लिए चुना गया।
- India has slipped down by one rank to be placed at the 40th position in the list of 137 countries in the World Economic Forum's (WEF) Global Competitiveness Index report 2017-18.
भारत विश्व अर्थव्यवस्था मंच (डब्ल्यूईएफ) ग्लोबल कॉम्पिटिटिविटी इंडेक्स रिपोर्ट 2017-18 में भारत एक स्थान नीचे फिसलकर ,137 देशों की सूची में 40वें स्थान पर है।
- Karnataka government will launch 'Mathru Purna' scheme on October 2 to meet the nutritional needs of pregnant and lactating women in rural areas.
कर्नाटक सरकार, ग्रामीण इलाकों में गर्भवती और स्तनपान कराने वाली महिलाओं की पोषण संबंधी जरूरतों को पूरा करने के लिए 2 अक्टूबर को 'मथ्रू पूर्ण' योजना की शुरुआत करेगी।
- Union Home Minister Rajnath Singh launched the Platform for Effective Enforcement for No Child Labour (PENCIL) Portal at the National Conference on Child Labour organised by the Ministry of Labour and Employment, Government of India.
केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने भारत सरकार के श्रम और रोजगार मंत्रालय द्वारा आयोजित राष्ट्रीय बाल श्रमिक सम्मेलन में बाल मजदूरी निषेध पोर्टल के कारगर कार्यान्वयन के लिए मंच (पेंसिल) का शुभारंभ किया।
- INS Tarasa (T94), the fourth and last ship in series of Water Jet Fast Attack Craft (WJFAC) was commissioned into Indian Navy.
आईएनएस तारसा (टी 94), वाटर जेट फास्ट अटैक क्राफ्ट (डब्लूजेएफएसी) की श्रृंखला में चौथे और अंतिम जहाज को भारतीय नौसेना में शामिल किया गया।
- Joao Lourenco sworn in as the new President of Angola. He is the first new President of the country in 38 years.
जोआओ लौरेंको ने अंगोला के नए राष्ट्रपति के रूप में शपथ ली। वह 38 वर्षों में देश के पहले नए राष्ट्रपति हैं।
- Union Minister for Social Justice and Empowerment Thaawarchand Gehlot launched the Beta version of mobile application ‘Divyang Sarathi’.
सामाजिक न्याय और आधिकारिता मंत्री थावरचंद गहलोत ने 'दिव्यांग सारथी' मोबाइल ऐप के बीटा संस्करण का उद्घाटन किया।
- Legendary Bengali Actor Dwijen Bandyopadhyay died. He was 68.
बंगाली के दिग्गज अभिनेता द्विजेन बंद्योपाध्याय का निधन हो गया। वह 68 वर्ष के थे।
- Indian star Priyanka Chopra has made it to Forbes' annual top-10 highest-paid TV actresses list. Sofia Vergara has topped this list.
फोर्ब्स की इस साल सबसे अधिक कमाने वाली दस शीर्ष टीवी अभिनेत्रियों की सूची में भारतीय स्टार प्रियंका चोपड़ा ने जगह बनायी है। इस सूची में सोफिया वरगारा पहले नंबर पर हैं।
- India Ratings has lowered India's growth forecast for the current fiscal to 6.7 per cent from 7.4 per cent.
इंडिया रेटिंग्स ने चालू वित्त वर्ष के लिए भारत की वृद्धि दर के अनुमान को 7.4 प्रतिशत घटाकर 6.7 प्रतिशत कर दिया।
- The Union Cabinet approved signing of an agreement with Ethiopia to increase cooperation in the field of information, communication and media.
केंद्रीय मंत्रिमंडल ने भारत और इथोपिया के बीच सूचना, संचार और मीडिया के क्षेत्र में सहयोग पर हुए समझौतों को मंजूरी दी।
- Former Speaker of the Nagaland Assembly and sitting MLA Kiyanilie Peseyie died. He was 69.
नगालैंड विधानसभा के पूर्व अध्यक्ष और विधायक कियानिली पेसेयी का निधन हो गया। वह 69 वर्ष के थे।
- BBC has included Mithali Raj as one of the most influential women in India in its BBC 100 Women list 2017.
बीबीसी नेअपनी बीबीसी 100 महिला सूची 2017 में भारतीय महिला क्रिकेट टीम की कप्तान मिताली राज को भारत में सबसे प्रभावशाली महिलाओं में से एक चुना।
- Veteran freedom fighter Suryamani Panda died. He was 96.
प्रसिद्ध स्वतंत्रता सेनानी सूर्यमणि पांडा का निधन हो गया। वह 96 वर्ष के थे।
- Indians grabbed four medals, including a gold through tennis player Sumit Nagal, on the concluding day to end at 11th place in the 5th Asian Indoor and Martial Arts Games.
भारत ने सुमित नागल के टेनिस में जीते गये स्वर्ण पदक सहित पांचवें एशियाई इंडोर एवं मार्शल आट्र्स खेलों के आखिरी दिन कुल चार पदक जीते और वह 11वें स्थान पर रहा।
- The Union Ministry of Shipping has renamed Kandla Port Trust as Deendayal Port Trust.
केंद्रीय परिवहन मंत्रालय ने कांदला पोर्ट ट्रस्ट का नाम बदल कर दीनदयाल पोर्ट ट्रस्ट कर दिया।
- The Union Cabinet gave its approval for signing a MoU between India and Afghanistan on Technical Cooperation on Police Training and Development.
केंद्रीय मंत्रिमंडल ने पुलिस प्रशिक्षण एवं विकास के क्षेत्र में भारत और अफगानिस्तान के बीच तकनीकी सहयोग पर द्विपक्षीय समझौता ज्ञापन को मंजूरी दी।
- State-owned BSNL has partnered with Indian telecom gear maker Vihaan Networks (VNL) to deploy emergency mobile network in the event of a natural disaster that will help track those trapped.
बीएसएनएल ने दूरसंचार उपकरण बनाने वाली भारतीय कंपनी विहान नेटवर्क्स से गठजोड़ किया। इसके तहत किसी भी प्राकृतिक आपदा की स्थिति में आपात मोबाइल नेटवर्क स्थापित किया जाएगा जो फंसे लोगों का पता लगाने में मददगार होगा।
- Madhya Pradesh has won the 'Best Tourism State' national award for the third consecutive year.
मध्यप्रदेश ने लगातार तीसरे वर्ष ‘बेस्ट टूरिज्म स्टेट’ का राष्ट्रीय पुरस्कार जीता।
so these are the September Current Affairs 2017 (Hindi and English) Hope you like it. if you have any query regarding this you must comment below.
No comments:
Post a Comment