September Current Affairs 2017 (Hindi and English):- Hello guys today i am going to share September Current Affairs 2017 (Hindi and English). Hope you like it if you like it don't forget to share with your friends.
September Current Affairs 2017 (Hindi and English)
The seventh edition of India-Sri Lanka joint maritime naval exercise named SLINEX 2017 has been started near Vishakhapatnam (Andhra Pradesh) in Bay of Bengal.
भारत और श्रीलंका ने विशाखापट्नम (आंध्र प्रदेश) के पास बंगाल की खाड़ी में स्लिनेक्स 2017 नामक संयुक्त समुद्री नौसैनिक अभ्यास के सातवें संस्करण की शुरुआत की।
Virat Kohli became the highest run-getter while chasing in T20 international matches.
विराट कोहली, ट्वेंटी -20 अंतर्राष्ट्रीय मैचों में पीछा करते हुए सर्वाधिक रन बनाने वाले खिलाड़ी बने।
Nirmala Sitharaman took charge of the defence ministry, becoming the first full-time woman Defence Minister of the country.
निर्मला सीतारमण ने रक्षा मंत्रालय का कार्यभार संभाल लिया और इसके साथ ही वह देश की पहली पूर्णकालिक महिला रक्षा मंत्री बन गईं हैं।
Vistara and Japan Airlines have signed a Memorandum of Understanding (MoU) for an extensive partnership that includes code share flights and frequent flyer partnership.
विस्तारा और जापान एयरलाइंस ने एक व्यापक साझेदारी के लिए समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए हैं जिसमें कोड साझा उड़ानें और लगातार फ्लायर भागीदारी शामिल हैं।
Viveck Goenka, Chairman and Managing Director of the Express Group, and N. Ravi, a former Editor-in-Chief of The Hindu daily, were unanimously elected Chairman and Vice Chairman respectively of Press Trust of India, the country's largest news agency.
एक्सप्रेस समूह के अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक विवेक गोयनका और दैनिक समाचार पत्र द हिन्दू के पूर्व एडिटर इन चीफ एन. रवि को सर्वसम्मति से देश की सबसे बड़ी समाचार एजेंसी प्रेस ट्रस्ट ऑफ इंडिया का क्रमश: अध्यक्ष और उपाध्यक्ष चुना गया।
India and Japan have agreed to collaborate closely in defence production, including on dual-use technologies.
भारत एवं जापान ने दोहरे उपयोग वाली प्रौद्योगिकी सहित रक्षा उत्पादन वृद्धि में सहयोग बढ़ाने के लिए सहमत हुए।
The Press Council of India and its counterpart in Myanmar signed a Memorandum of Understanding (MoU) on cooperation in the field of media during Prime Minister Narendra Modi's visit to Nay Pyi Taw.
भारतीय प्रेस परिषद और म्यांमार में उसके समकक्ष ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की नय पाय टाव की यात्रा के दौरान मीडिया के क्षेत्र में सहयोग के संबंध में एक समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए।
Senior IAS officer N Baijendra Kumar assumed charge as the Chairman-cum-Managing Director (CMD) of NMDC Limited.
वरिष्ठ आईएएस अधिकारी एन बैजेंद्र कुमार ने एनएमडीसी के चेयरमैन व प्रबंध निदेशक (सीएमडी) का कार्यभार संभाला।
In the annual World University Rankings released by Times Higher Education, the Indian Institute of Science of India has reached 251-300 band from last year's 201-250 band, while Oxford and Cambridge universities are on the top in the Global 1000 list.
टाइम्स हायर एजुकेशन द्वारा जारी वार्षिक वर्ल्ड यूनिवर्सिटी रैंकिंग में भारत का प्रमुख संस्थान इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ साइंस पिछले साल के 201-250 के बैंड से 251-300 में आ गया है वहीं ग्लोबल 1000 सूची में ऑक्सफोर्ड और कैंब्रिज विश्वविद्यालय अव्वल बने हुए हैं।
India's biggest gas importer, Petronet LNG Ltd will build Sri Lanka's first liquefied natural gas (LNG) terminal.
भारत की सबसे बड़ी गैस आयातक कंपनी पेट्रोनेट एलएनजी लिमिटेड, श्रीलंका के पहले तरलीकृत प्राकृतिक गैस (एलएनजी) टर्मिनल का निर्माण करेगी।
9 SEPTEMBER
The Public Sector Leading Bank, Bank of Baroda has received the first prize under the Rajbhasha Kirti Award Scheme for the year 2016-17 for outstanding performance in the field of Official Language Implementation.
सार्वजनिक क्षेत्र के अग्रणी बैंक, बैंक ऑफ़ बड़ौदा को राजभाषा कार्यान्वयन के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्यनिष्पादन के लिए वर्ष 2016-17 के लिए भारत सरकार की ओर से राजभाषा कीर्ति पुरस्कार योजना के अंतर्गत प्रथम पुरस्कार प्राप्त हुआ है।
Indian Wrestler Sonam won a gold medal by defeating Japanese Wrestler Sena Nagamoto (in 56kg women's category) in the ongoing Cadet World Wrestling Championship in Athens.
भारतीय पहलवान सोनम ने एथेंस में चल रही विश्व कैडेट कुश्ती चैंपियनशिप में (महिलाओं के 56 किग्रा भार वर्ग में) जापान की सेना नागोमोतो को हराकर स्वर्ण पदक जीता।
According to the Basel Institute on Governance's 2017 edition of the Basel Anti-Money Laundering (AML) Index, Pakistan has been placed on the 46th position in the list of 146 countries with high terrorism financing and money laundering risks. India has been ranked 88th in this list.
बेसल इंस्टिट्यूट ऑन गवर्नेंस ने बेसल एंटी मनी लॉन्ड्रिंग (एएमएल) सूचकांक के अपने 2017 के संस्करण के अनुसार, आतंकवाद के वित्त पोषण और धनशोधन के ज्यादा खतरे वाले देशों में पाकिस्तान 146 देशों की सूची में 46 वें स्थान पर है। भारत इस सूची में 88 वें स्थान पर है।
India continued to be at the top of the ICC Test rankings but Australia slipped one place to fifth in the latest list after drawing the away series against Bangladesh.
भारत नवीनतम आईसीसी टेस्ट टीम रैंकिंग में पहले की तरह शीर्ष पर बना हुआ है वहीं आस्ट्रेलिया बांग्लादेश के खिलाफ दो टेस्ट मैचों की श्रृंखला बराबर करने के कारण एक पायदान नीचे पांचवें स्थान पर खिसक गया।
American aerospace manufacturer and space transportation services company SpaceX launched the Air Force's super-secret space shuttle. It's the fifth flight for one of these crewless mini- shuttles, known as the X-37B Orbital Test Vehicle.
अमेरिकी ऐरोस्पेस निर्माता एवं अंतरिक्ष परिवहन सेवा कंपनी स्पेस एक्स ने वायु सेना के खुफिया अंतरिक्ष शटल को प्रक्षेपित किया। 'एक्स 37बी आर्बीटल टेस्ट व्हीकल' नाम से चर्चित मानवरहित मिनी शटल की यह पांचवीं उड़ान है।
Hollywood star Donald Sutherland will be awarded with an honorary Oscar despite never being nominated in the past.
हॉलीवुड अभिनेता डोनाल्ड सदरलैंड को मानद ऑस्कर सम्मान से सम्मानित किया जाएगा जबकि अभिनेता को कभी इसके लिए नामांकित तक नहीं किया गया।
Gujarat International Finance-Tec City (GIFT City), has won the prestigious Associated Chambers of Commerce and Industry of India (ASSOCHAM) Services Excellence Award.
गुजरात इंटरनेशनल फाइनेंस-टेक सिटी (गिफ्ट सिटी) ने प्रतिष्ठित एसोसिएटेड चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री ऑफ इंडिया (एसोचैम) का सर्विस एक्सलेंस अवार्ड जीता।
The Assam government signed a MoU with Google India Pvt Limited here to provide internet connectivity to 26,000 villages and 1500 tea garden areas across the state.
असम सरकार ने पूरे भारत के 26,000 गांवों और 1500 चाय उद्यान क्षेत्रों को इंटरनेट कनेक्टिविटी प्रदान करने के लिए गूगल इंडिया प्राइवेट लिमिटेड के साथ एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए।
सार्वजनिक क्षेत्र के अग्रणी बैंक, बैंक ऑफ़ बड़ौदा को राजभाषा कार्यान्वयन के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्यनिष्पादन के लिए वर्ष 2016-17 के लिए भारत सरकार की ओर से राजभाषा कीर्ति पुरस्कार योजना के अंतर्गत प्रथम पुरस्कार प्राप्त हुआ है।
Indian Wrestler Sonam won a gold medal by defeating Japanese Wrestler Sena Nagamoto (in 56kg women's category) in the ongoing Cadet World Wrestling Championship in Athens.
भारतीय पहलवान सोनम ने एथेंस में चल रही विश्व कैडेट कुश्ती चैंपियनशिप में (महिलाओं के 56 किग्रा भार वर्ग में) जापान की सेना नागोमोतो को हराकर स्वर्ण पदक जीता।
According to the Basel Institute on Governance's 2017 edition of the Basel Anti-Money Laundering (AML) Index, Pakistan has been placed on the 46th position in the list of 146 countries with high terrorism financing and money laundering risks. India has been ranked 88th in this list.
बेसल इंस्टिट्यूट ऑन गवर्नेंस ने बेसल एंटी मनी लॉन्ड्रिंग (एएमएल) सूचकांक के अपने 2017 के संस्करण के अनुसार, आतंकवाद के वित्त पोषण और धनशोधन के ज्यादा खतरे वाले देशों में पाकिस्तान 146 देशों की सूची में 46 वें स्थान पर है। भारत इस सूची में 88 वें स्थान पर है।
India continued to be at the top of the ICC Test rankings but Australia slipped one place to fifth in the latest list after drawing the away series against Bangladesh.
भारत नवीनतम आईसीसी टेस्ट टीम रैंकिंग में पहले की तरह शीर्ष पर बना हुआ है वहीं आस्ट्रेलिया बांग्लादेश के खिलाफ दो टेस्ट मैचों की श्रृंखला बराबर करने के कारण एक पायदान नीचे पांचवें स्थान पर खिसक गया।
American aerospace manufacturer and space transportation services company SpaceX launched the Air Force's super-secret space shuttle. It's the fifth flight for one of these crewless mini- shuttles, known as the X-37B Orbital Test Vehicle.
अमेरिकी ऐरोस्पेस निर्माता एवं अंतरिक्ष परिवहन सेवा कंपनी स्पेस एक्स ने वायु सेना के खुफिया अंतरिक्ष शटल को प्रक्षेपित किया। 'एक्स 37बी आर्बीटल टेस्ट व्हीकल' नाम से चर्चित मानवरहित मिनी शटल की यह पांचवीं उड़ान है।
Hollywood star Donald Sutherland will be awarded with an honorary Oscar despite never being nominated in the past.
हॉलीवुड अभिनेता डोनाल्ड सदरलैंड को मानद ऑस्कर सम्मान से सम्मानित किया जाएगा जबकि अभिनेता को कभी इसके लिए नामांकित तक नहीं किया गया।
Gujarat International Finance-Tec City (GIFT City), has won the prestigious Associated Chambers of Commerce and Industry of India (ASSOCHAM) Services Excellence Award.
गुजरात इंटरनेशनल फाइनेंस-टेक सिटी (गिफ्ट सिटी) ने प्रतिष्ठित एसोसिएटेड चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री ऑफ इंडिया (एसोचैम) का सर्विस एक्सलेंस अवार्ड जीता।
The Assam government signed a MoU with Google India Pvt Limited here to provide internet connectivity to 26,000 villages and 1500 tea garden areas across the state.
असम सरकार ने पूरे भारत के 26,000 गांवों और 1500 चाय उद्यान क्षेत्रों को इंटरनेट कनेक्टिविटी प्रदान करने के लिए गूगल इंडिया प्राइवेट लिमिटेड के साथ एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए।
England pacer James Anderson became the third pacer and sixth bowler overall in Test history to take 500 wickets.
इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन टेस्ट के इतिहास में 500 विकेट लेने वाले तीसरे एवं समग्र छठे गेंदबाज बने।
The Andhra Pradesh government signed a MoU with the US-based Hyperloop Transportation Technologies (HTT) to build India's first Hyperloop system.
आंध्र प्रदेश सरकार ने भारत की पहली हाइपरलोप प्रणाली बनाने के लिए अमेरिका स्थित हाइपरलोप ट्रांसपोर्टेशन टेक्नोलॉजीज (एचटीटी) के साथ समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किये।
इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन टेस्ट के इतिहास में 500 विकेट लेने वाले तीसरे एवं समग्र छठे गेंदबाज बने।
The Andhra Pradesh government signed a MoU with the US-based Hyperloop Transportation Technologies (HTT) to build India's first Hyperloop system.
आंध्र प्रदेश सरकार ने भारत की पहली हाइपरलोप प्रणाली बनाने के लिए अमेरिका स्थित हाइपरलोप ट्रांसपोर्टेशन टेक्नोलॉजीज (एचटीटी) के साथ समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किये।
10 SEPTEMBER
England's top tier football club Tottenham Hotspur has unveiled the world's first-ever dividing retractable pitch at its new stadium.
इंग्लैंड के शीर्ष स्तरीय फुटबॉल क्लब टॉटेनहम हॉटस्पर ने एक नए स्टेडियम का अनावरण किया जिसमे विश्व की पहली वापस लेने योग्य पिच शामिल है |
Pakistan opened its fifth nuclear power plant to meet its growing energy demands. The new plant will generate 340 MW of electricity. The power plant was built in collaboration with China.
पाकिस्तान ने अपनी बढ़ती ऊर्जा मांगों को पूरा करने के लिए अपने पांचवें परमाणु ऊर्जा संयंत्र का अनावरण किया। नया संयंत्र 340 मेगावाट बिजली पैदा करेगा जोकि चीन के सहयोग निर्मित है |
The Unique Identification Authority of India's (UIDAI) CEO Ajay Bhushan Pandey given additional charge of interim Chairman of the Goods and Services Tax Network (GSTN).
भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (यूआईडीएआई) के सीईओ अजय भूषण पांडे को वस्तु एवं सेवा कर नेटवर्क (जीएसटीएन) के अंतरिम अध्यक्ष का अतिरिक्त प्रभार दिया है।
Union Human Resource Development Minister Prakash Javadekar said that the government will undertake a 'School Chalo Abhiyan' from next year to enrol 70-80 lakh students in the country who are out of schools.
केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने कहा कि सरकार अगले वर्ष से 'स्कूल चलो अभियान' शुरू करेगी जो स्कूल न जाने वाले लगभग देश में 70 से 80 लाख छात्रों को दाखिल करेगी।
US President Donald Trump has nominated Indian-American Manisha Singh as Assistant Secretary of State for Economic and Business Affairs.
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने भारतीय-अमेरिकी मनीषा सिंह को आर्थिक और व्यापार मामलों के सहायक सचिव के रूप में नामित किया है।
Karnataka has been ranked top among the states in the country in terms of manufacturing excellence, according to a study by apex industry body Assocham.
सर्वोच्च उद्योग संगठन, एसोचैम के एक अध्ययन के अनुसार विनिर्माण उत्कृष्टता के सम्बन्ध में कर्नाटक देश में सबसे ऊपर स्थान पर है।
The Indian Army has finalised plan to induct women in military police. Under this plan 800 women will be inducted initially with yearly intake of 52.
भारतीय सेना ने सैन्य पुलिस में महिलाओं को शामिल करने की योजना को अंतिम रूप दिया है। इस योजना के अंतर्गत 800 महिलाओं को सेवा के लिए शामिल किया जायेगा जिसमे वार्षिक रूप से 52 शामिल हैं |
England pacer James Anderson has become the third pacer and sixth bowler overall in Test history to take 500 wickets.
इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन टेस्ट के इतिहास मे 500 विकेट लेने वाले तीसरे तेज गेंदबाज एवं समग्र छठे गेंदबाज बने हैं |
No comments:
Post a Comment