Saturday, 9 September 2017

31 august Current affairs || SSC BANK RRB ||



Online cab aggregator Uber launched country's first ridesharing insurance programme for its driver partners in India. 
उबर ने भारत में ड्राईवर पार्टनर्स के लिए देश का पहला राईडशेयरिंग इंश्योरेंस प्रोग्राम लांच किया। 

Bangladesh registered its first ever Test win over Australia after defeating them by 20 runs. 
बांग्लादेश ने ऑस्ट्रेलिया को 20 रन से हराकर ऑस्ट्रेलिया के ख़िलाफ़ अपना पहला टेस्ट मैच जीता

Spanish clothing brand Zara's Co-founder Amancio Ortega surpassed Microsoft Co-founder Bill Gates as the world's richest person. 
स्पेनिश वस्त्र ब्रांड ज़ारा के सह-संस्थापक अमांसियो ओर्टेगा, माइक्रोसॉफ्ट के सह-संस्थापक बिल गेट्स को पछाड़कर दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति बने। 

Drug pricing regulator NPPA and National Anti-Doping Agency (NADA) have launched an app 'Pharma Jan Samadhan' to help athletes understand medicines that could contain prohibited substances in sports. 
देश में दवाओं का मूल्य निर्धारण करने वाली नियामक राष्ट्रीय औषधि मूल्य प्राधिकरण (एनपीपीए) ने राष्ट्रीय डोपिंग रोधी एजेंसी (नाडा) के साथ मिलकर 'फार्मा जन समाधन' नामक ऐप को जारी किया जिसकी मदद से खिलाड़ी वैसी दवाओं के सेवन से बच सकेंगे जोकि प्रतिबंधित है। 

Karnataka government will merge the existing seven health schemes to launch a unified scheme- 'Arogya Bhagya' which will cover all 1.4 crore households of the state. 
कर्नाटक सरकार राज्य मे चल रही मौजूदा सात स्वास्थ्य योजनाओं को मर्ज कर एक एकीकृत योजना- 'आरोग्य भाग्य' को लॉन्च करेगी, जो राज्य के सभी 1.4 करोड़ परिवारों को कवर करेगी। 

Japanese table tennis player Tomokazu Harimoto, aged 14 years defeated German Timo Boll in the Czech Open final to become the youngest winner of an ITTF men's singles. He broke the record of China's Yu Ziyang. 
14 वर्षीय जापानी टेबल टेनिस खिलाड़ी टोमोकाज़ु हरिमोटो ने जर्मनी के टिमो बोल्ल को चेक ओपन फाइनल में हरा कर आईटीटीएफ पुरुष एकल के सबसे कम उम्र के विजेता बने । इसके साथ ही उन्होंने चीन के यू ज़ियांग का रिकॉर्ड भी तोड़ दिया। 


Prime Minister Narendra Modi inaugurated 1.4-kilometre long hanging bridge across the river Chambal in Rajasthan's Kota. 
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राजस्थान के कोटा में चंबल नदी पर 1.4 किलोमीटर लंबे हैंगिंग ब्रिज का उद्घाटन किया। 

Union Home Minister Rajnath Singh inaugurated "YUVA - Skill Development Programme". YUVA is an initiative by Delhi Police under Pradhan Mantri Kaushal Vikas Yojana. 
केन्द्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने "युवा-कौशल विकास कार्यक्रम" का उद्घाटन किया। यह कार्यक्रम प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना के अंतर्गत दिल्ली पुलिस द्वारा आरंभ किया गया है। 

According to the market research organisation Ipsos MORI's survey, India is ranked seventh in the world in a survey of 12 countries that have a positive influence on global affairs. Canada has topped this list. 
बाज़ार अनुसंधान संगठन इपसोस मोरी के सर्वेक्षण के अनुसार, भारत , दुनिया के शीर्ष सकारात्मक प्रभाव वाले 12 देशों के एक सर्वेक्षण में सातवें स्थान पर है। इस सूची में कनाडा शीर्ष स्थान पर है। 


Mohammad Mustafa took charge as the chairman and managing director of Small Industries development Bank of India (SIDBI). 
मोहम्मद मुस्तफा ने भारतीय लघु उद्योग विकास बैंक (सिडबी) के अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक के रूप में पदभार ग्रहण किया। 

No comments:

Post a Comment

President of India

President of India Part V Article- 52 to 78 The Union executive consist of the President, the Vice-President, the Prime Minister, t...