Monday, 28 August 2017

23 August Current Affairs 2017

 

The board of state-owned Oil and Natural Gas Corporation (ONGC) gave in-principle approval to acquire government's 51.11 per cent stake in Hindustan Petroleum Corporation (HPCL).
सार्वजनिक क्षेत्र की तेल एवं प्राकृति गैस निगम (ओएनजीसी) निदेशक मंडल ने हिंदुस्तान पेट्रोलियम कारपोरेशन लि. में 51.11 प्रतिशत हिस्सेदारी अधिग्रहण की सैद्धांतिक मंजूरी दे दी। 

CISF ADG Dharmendra Kumar has been appointed as Director General of the Railway Protection Force.
सीआईएसएफ के एडीजी धमेंद्र कुमार को रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) का महानिदेशक नियुक्त किया गया।

Ajay Vipin Nanavati has been appointed as the chairman of Syndicate Bank.
अजय विपिन नानावती को सिंडिकेट बैंक का चेयरमैन नियुक्त किया गया।

Home Minister Rajnath Singh launched a digital police portal under the CCTNS project, which aims to create a national database of crimes and criminals. 
गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने सीसीटीएनएस परियोजना के तहत एक डिजिटल पुलिस पोर्टल शुरु किया जिसका उद्देश्य अपराधों और अपराधियों का राष्ट्रीय ब्यौरा तैयार करना है।

The Supreme Court struck down triple talaq terming the practice of instant divorce among Muslims as "void, illegal and unconstitutional".
उच्चतम न्यायालय ने एक ऐतिहासिक फैसला सुनाते हुए कहा कि मुस्लिमों में एक बार में तीन बार तलाक बोलकर दिए जाने वाले तलाक की प्रथा 'अमान्य', 'अवैध' और 'असंवैधानिक' है।

Russian President Vladimir Putin has appointed Anatoly Antonov as the new Russian ambassador to USA. He will replace Sergey Kislyak.
रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने अनातोली एंटोनोव को संयुक्त राज्य अमेरिका में नए रूसी राजदूत के रूप में नियुक्त किया है। वह सेर्गेई किस्सल्यक का स्थान लेंगे।

In order to expand its amphibious warfare capabilities, the Navy inducted a landing craft utility ship.
नौसेना ने अपनी अभयचर युद्धक क्षमता मे विस्तार करने के लिए लैंडिंग क्राफ्ट यूटिलिटी पोत को शामिल किया।

India's table tennis player, Mudit Dani won three medals including a gold in the 2017 El Salvador Junior and Cadet Open. 
भारत के टेबल टेनिस खिलाड़ी मुदित दानी ने 2017 अल सल्वाडोर जूनियर एवं कैडेट ओपन में स्वर्ण पदक सहित तीन पदक जीते। यह टूर्नामेंट विश्व जूनियर सर्किट का हिस्सा है।

The Indian Council of Medical Research (ICMR) has entered into an agreement to collaborate on vaccine research and development with the International Vaccine Institute (IVI), South Korea. 
भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) ने भारत में वैक्सीन अनुसंधान और विकास के लिए दक्षिण कोरिया स्थित इंटरनेशनल वैक्सीन इंस्टीट्यूट (आईवीआई) के साथ एक समझौता किया।

Ten-year-old golfer, Aryaman Singh won the first five events of the Indian Golf Union-West Zone, this year, thereby breaking his own zonal and national records.
दस वर्षीय गोल्फर आर्यमान सिंह ने इस वर्ष इंडियन गोल्फ यूनियन-वेस्ट जोन की पहली पांच प्रतियोगिताओं में जीत का परचम लहराकर अपना ही क्षेत्रीय और राष्ट्रीय रिकार्ड तोड़ दिया।

22 August Current Affairs 2017




South Korea and the United States began their annual military exercise "Ulchi-Freedom Guardian".
दक्षिण कोरिया और अमेरिका ने अपना वार्षिक सैन्य अभ्यास "उल्की फ्रीडम गार्डियन" शुरू किया। 

Spain's Garbine Muguruza defeated Romania's Simona Halep to win the Cincinnati Open women's singles title.
स्पेन की खिलाड़ी गर्बाइन मुगुरुजा ने रोमानिया की सिमोना हालेप को हराकर सिनसिनाटी ओपन में महिला एकल वर्ग का खिताब जीता।

Retired IAS officer P V R K Prasad, who was Additional Secretary and Media Advisor to former Prime Minister P V Narasimha Rao, passed away. He was 77.
पूर्व प्रधानमंत्री पी वी नरसिम्हा राव के अतिरिक्त सचिव एवं मीडिया सलाहकार, सेवानिवृत्त आईएएस अधिकारी पी वी आर के प्रसाद का निधन हो गया। वह 77 वर्ष के थे।

A 12-year-old Indian-origin boy, Rahul Doshi has been crowned as the UK's 'Child Genius' in a popular television quiz competition.
भारतीय मूल के 12 वर्ष के एक लड़के, राहुल दोषी को ब्रिटेन में टेलीविजन क्विज प्रतियोगिता में 'चाइल्ड जीनियस' के खिताब से नवाजा गया। 

Freedom fighter Amar Bahadur Singh, who was the Colonel of Azad Hind Fauj and an associate of Netaji Subhash Chandra Bose, died. He was 102.
नेताजी सुभाष चन्द्र बोस के सहयोगी और आजाद हिंद फौज में कर्नल रहे स्वतंत्रता सेनानी अमर बहादुर सिंह का निधन हो गया। वह 102 वर्ष के थे। 

Ramkumar Ramanathan became India's number one player in the ATP rankings.
रामकुमार रामनाथन एटीपी रैंकिंग में भारत के नंबर एक एकल खिलाड़ी बने।

Australia defeated Iran to win the FIBA Asian Basketball Championship 2017.
ऑस्ट्रेलिया ने ईरान को हराकर फीबा एशियाई बास्केटबॉल चैम्पियनशिप 2017 का खिताब जीता।

Virendra Nanavati, Chief Executive Officer of the Swimming Federation of India (SFI) has been appointed as Vice Chairman of FINA's Swimming Committee. 
भारतीय तैराकी महासंघ (एसएफआई) के मुख्य कार्यकारी अधिकारी वीरेंद्र नानावटी को फिना की तैराकी समिति का उपाध्यक्ष नियुक्त किया गया।

Famous Hollywood comedian Jerry Lewis died. He was 91.
हॉलीवुड के मशहूर हास्य कलाकार जेरी लुइस का निधन हो गया। वह 91 वर्ष के थे।

China is going to launch the world's first nuclear power plant (Sanmen Nuclear Power Station) that is immune to meltdown. 
चीन विश्व के पहले परमाणु ऊर्जा संयंत्र (सैनमेन न्यूक्लियर पावर स्टेशन) की शुरुआत करने जा रहा है जो द्रवीभूत रहित है।


21 August Current Affairs 2017



State-run power transmission utility Power Grid Crop signed a loan agreement of USD 500 million from the Asian Development Bank (ADB) for its various projects.
सार्वजनिक विद्युत पारेषण कंपनी पावरग्रिड कॉरपोरेशन ने अपनी विभिन्न परियोजनाओं के लिए एशियाई विकास बैंक (एडीबी) से 50 करोड़ डॉलर का ऋण लेने का करार किया।

Rear Admiral Travis Sinniah appointed as the chief of Sri Lanka's naval forces, making him the first from the minority Tamil community to head the Navy since the brutal civil war erupted in the country 45 years ago. 
रियर एडमिरल त्राविश सिन्नइया को श्रीलंकाई नौसेना बल का प्रमुख नियुक्त किया गया। देश में 45 वर्ष पहले शुरू हुए गृह युद्ध के बाद अल्पसंख्यक तमिल समुदाय से पहली बार किसी को नौसेना की कमान सौंपी गई है।

Russian President Vladimir Putin appointed career diplomat Nikolay Kudashev as Russia's new ambassador to India.
रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने अनुभवी राजनयिक निकोले कुदाशेव को भारत में रूस का नया राजदूत नियुक्त किया।

Sonny Landham, the action-movie actor who co-starred in "Predator" and "48 Hrs," has died. He was 76. 
"प्रिडेटर" और "48 आवर्स" जैसी एक्शन फिल्मों में काम करने वाले अभिनेता सोनी लांधम का निधन हो गया। वह 76 वर्ष के थे।

The Reserve Bank of India (RBI) will issue new bank notes of Rs 50 denomination. They will also have the motif of 'Hampi with Chariot' and will have fluorescent blue colour.
भारतीय रिजर्व बैंक 50 रुपये का नया नोट जारी करेगा। इस नोटों पर हंपी के रथ का रुपांकन होगा और यह नोट चमकदार नीले रंग के होंगे।

Five think tanks from the BRICS countries, including one from India, signed a memorandum to begin exchanges and conduct joint research. 
भारत समेत ब्रिक्स देशों के पांच शोध संस्थानों ने जानकारियां साझा करने तथा संयुक्त शोध करने के लिए एक सहमति पत्र पर हस्ताक्षर किया।


Dr Nanda Kumar Jairam, CEO, Chairman and Group Medical Director, Columbia Asia Hospitals, India, has been awarded the ‘Healthcare Personality of the Year’ award.
भारत के कोलंबिया एशिया अस्पताल के अध्यक्ष और समूह मेडिकल निदेशक सीईओ डॉ नंदा कुमार जयराम को 'हेल्थकेयर पर्सनेलिटी ऑफ द इयर' पुरस्कार से सम्मानित किया गया।

Axis Bank has launched new scheme 'Shubh Aarambh Home Loan'. Under this scheme, bank will waive 12 equated monthly instalments (EMIs) on regular repayments of loans of up to Rs 30 lakh.
एक्सिस बैंक ने कस्‍टमर के लिए ‘शुभ आरंभ होम लोन’ स्कीम लॉन्च की है। स्कीम के तहत 30 लाख रुपए तक के होम लोन पर बैंक 12 ईएमआई नहीं लेगा, बशर्ते रीपेमेंट समय पर हो।

Union Bank of India entered into a corporate agency agreement with Bajaj Allianz General Insurance and Cholamandalam MS General Insurance for distribution of their insurance products.
यूनियन बैंक ऑफ इंडिया ने अपने बीमा उत्पादों के वितरण के लिए बजाज एलियांज जनरल इंश्योरेंस और चोलमंदलम एमएस जनरल इंश्योरेंस के साथ एक कॉरपोरेट एजेंसी करार किया।

19 August Current Affairs

 


Vishal Sikka resigned from the post of Managing Director and CEO of Infosys. Sikka has now been appointed as executive vice-chairman of the company. 
विशाल सिक्का ने इन्फोसिस के प्रबंध निदेशक और सीईओ पद से इस्तीफा दिया। सिक्का को अब कंपनी का एग्जिक्युटिव वाइस चेयरमैन नियुक्त कर दिया गया है। 

Three Indians have made it to the MIT Technology Review magazine's Innovators under 35 list this year. The awardees include University of Manchester's Radha Boya, Johns Hopkins University's Suchi Saria and Neha Narkhede, Co-founder of Confluent Inc. 
इस वर्ष तीन भारतीयों ने एमआईटी टेक्नोलॉजी रिव्यू मैगज़ीनस इनोवेटर्स की अंडर 35 की सूची मे अपनी जगह बनाई है। पुरस्कार विजेताओं में मैनचेस्टर विश्वविद्यालय के राधा बोया , जॉन्स हॉपकिंस यूनिवर्सिटी की सुची सारिया और कंफ़्लुएंट इंक की सह-संस्थापक नेहा नरखेड़े शामिल हैं। 

Five Indian-origin persons, including Irish Prime Minister Leo Varadkar, have been featured in Fortune's 2017 40 Under 40 list. The Indian-origin persons on the list including Leo Varadkar are 26-year-old Divya Nag, Rishi Shah (31) and Shradha Agarwal (32) and CEO and founder of non-profit Samasource 31-year-old Leila Janah. 
आयरलैंड के प्रधानमंत्री लियो वरादकर समेत भारतीय मूल के पांच लोग फार्चून की 2017 '40 अंडर 40' सूची में शामिल किये गये हैं। सूची में लियो वरादकर समेत भारतीय मूल के लोगों में 26 साल की दिव्या नाग, 31 साल के ऋषि शाह, शारदा अग्रवाल (32) तथा सैमसोर्स की सीईओ तथा संस्थापक लीला जाना शामिल हैं। 

The Defence Ministry cleared a proposal to buy six Apache combat helicopters and other weapon systems for the Indian Army from the US Company Boeing at a cost of around Rs 4,168 crore. 
रक्षा मंत्रालय ने भारतीय सेना के लिए अमेरिकी कंपनी बोइंग से 4168 करोड़ रुपये की लागत के छह अपाचे लड़ाकू हेलीकॉप्टर और अन्य हथियार प्रणाली खरीदने के लिए मंजूरी प्रदान की। 

Rajasthan government signed an agreement with the Hindustan Petroleum Corporation Limited (HPCL) to set up a joint venture company for setting up the Petroleum Refinery-cum-Petrochemical Complex at Barmer. The total cost of this project is Rs 43,129 crore. 
राजस्थान के बाड़मेर में 43,129 करोड़ रुपये की अनुमानित लागत से बनने वाली आधुनिक रिफाइनरी के लिये राजस्थान सरकार तथा सार्वजनिक क्षेत्र की हिंदुस्तान पेट्रोलियम कार्पोरेशन लिमिटेड (एचपीसीएल) के बीच समझौता पत्र पर हस्ताक्षर किए गए। 

Veteran photographer S Paul passed away. He was 88. 
अनुभवी फोटोग्राफर एस पॉल का निधन हो गया। वह 88 वर्ष के थे।

The Bastar police in Chhattisgarh has been selected for the International Association of Chiefs of Police (IACP) award this year for its community policing initiative 'Amcho Bastar, Amcho Police' focusing on the rehabilitation of Naxals. 
छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित बस्तर जिले की पुलिस को सामुदायिक पुलिसिंग 'आमचो बस्तर, आमचो पुलिस' के लिए इंटरनेशनल एसोसिएशन ऑफ चीफ्स ऑफ पुलिस (आईएसीपी) पुरस्कार के लिए चुना गया। 

State-run Bharat Sanchar Nigam (BSNL) unveiled its mobile wallet in partnership with MobiKwik to enable one-tap bill payment for its over 100 million subscribers. 
सार्वजनिक क्षेत्र की दूरसंचार कंपनी भारत संचार निगम लिमिटेड (बीएसएनएल) ने मोबिक्विक के साथ भागीदारी में अपना मोबाइल वालेट पेश किया है जिससे उसके 10 करोड़ से अधिक ग्राहक को तुरंत बिल भुगतान की सुविधा मिल सकेगी। 

Haryana has become the first state in the country to start a quiz bank for school children. 
हरियाणा देश का पहला ऐसा राज्य बन गया है जिसने स्कूली बच्चों के लिए क्विज बैंक शुरू किया है। 

Punjab Chief Minister Amarinder Singh inaugurated a first-of-its-kind 'Partition Museum' in Amritsar which bring alive memories of the Independence era in the form of photos, artefacts and documents. 
पंजाब के मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह ने अमृतसर में अपनी तरह के पहले 'पार्टिशन म्यूजियम' का उद्घाटन किया गया जो तस्वीरों, कलाकृतियों और दस्तावेजों के माध्यम से स्वतंत्रता के वक्त की यादों को ताजा करता है। 

Federal Bank Recruitment 2017 | Officer Scale - I and Clerk

Dear Aspirants,

A very good information to all of you, once again you have a nice opportunity to work with The  Federal BankFederal  Bank has released the notification for the post of  Officer Scale I and Clerk.
We wish you all the best for your Bright Future.

Apply Online

Requirement advertisement

Friday, 25 August 2017

18 August Current affairs


'

The Council of Scientific & Industrial Research (CSIR) and Johnson & Joshson teamed up for conducting joint research on drug- resistant tuberculosis (TB). The Institute of Microbial Technology, under the Council of Scientific & Industrial Research, signed a memorandum of understanding (MoU) with Johnson & Johnson for the purpose.
वैज्ञानिक और अनुसंधान परिषद (सीएसआईआर) और बहुराष्ट्रीय कंपनी जॉनसन एंड जॉनसन ने देश में ट्यूबरकुलोसिस (टीबी) के उपचार के लिए संयुक्त रूप से अनुसंधान करने के लिए हाथ मिलाया है। सीएसआईआर के तहत आने वाले इंस्टीट्यूट ऑफ माइक्रोबियल टेक्नोलॉजी ने इस मकसद से जॉनसन एंड जॉनसन के साथ एक एमओयू पर हस्ताक्षर किये।

La La Land actress Emma Stone has topped Forbes' list of World's Highest-Paid Actresses in the year 2017. Jennifer Aniston is on the second place in this list.
ला ला लैंड की अभिनेत्री एमा स्टोन, फोर्ब्स मैगजीन की वर्ष 2017 में दुनिया की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली अभिनेत्रियों की सूची में शीर्ष स्थान पर है। जेनिफर एनिस्टन इस सूची में दूसरे स्थान पर हैं।

The Union Cabinet cleared MoU signed between India and Sweden on intellectual property right (IPR) cooperation.
केंद्रीय मंत्रिमंडल ने भारत और स्वीडन के बीच बौद्धिक संपदा अधिकार (आईपीआर) सहयोग को लेकर सहमति ज्ञापन (एमओयू) पर दस्तखत को मंजूरी दी। 

National Bank for Agriculture and Rural Development (Nabard) has conferred the ‘best performance award’ for 2015-16 and 2016-17 to Karnataka Vikas Grameen Bank (KVGB) for its work in the field of credit-linking joint liability groups (JLGs).
नेशनल बैंक फॉर एग्रीकल्चर एंड रूरल डेवेलपमेंट (नाबार्ड) ने 2015-16 और 2016-17 के लिए कर्नाटक विकास ग्रामीण बैंक (केवीजीबी) को क्रेडिट-लिंकिंग संयुक्त देयता समूहों (जेएलजी) के क्षेत्र में उसके काम के लिए 'सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन पुरस्कार' से सम्मानित किया।

Real Madrid defeated Barcelona by 2-0 to win the Spanish Super Cup 2017.
रियल मैड्रिड ने बार्सिलोना को 2-0 से हराकर स्पेनिश सुपर कप 2017 का ख़िताब जीता।

Singer Pink will be honoured with the Michael Jackson Video Vanguard Award at the 2017 Video Music Awards (VMAs).
गायिका पिंक को वीडियो म्यूजिक अवॉर्ड्स (वीएमए) 2017 में माइकल जैक्सन वीडियो वैनगार्ड पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा।

Sohail Mahmood took over as Pakistan's new High Commissioner to India, succeeding Abdul Basit.
सोहेल महमूद ने भारत में पाकिस्तान के नए उच्चायुक्त के रूप में पदभार संभाला। उन्होंने अब्दुल बासित का स्थान लिया।

Consumer electronics firm Videocon has appointed Rajesh Rathi as its business head.
घरेलू इस्तेमाल के इलेक्ट्रॉनिक्स उत्पाद बनाने वाली कंपनी वीडियोकॉन इंडस्ट्रीज ने राजेश राठी को कारोबार प्रमुख नियुक्त किया।

Former Kerala advocate general M K Damodaran passed away. He was 77.
केरल के पूर्व महाधिवक्ता एम के दामोदरन का निधन हो गया। वह 77 वर्ष के थे।

General Motors India announced the appointment of Sanjiv Gupta as the new President and Managing Director of the company.
जनरल मोटर्स इंडिया ने संजीव गुप्ता को कंपनी का नया अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक नियुक्त किये जाने की घोषणा की।

17 August Current affairs



According to a Deutsche Bank report, India's growth momentum will get stronger and real GDP growth is expected to average at about 7.4 per cent over 2017 and 2018.
ड्यूश बैंक की एक रिपोर्ट के अनुसार, भारत की आर्थिक वृद्धि दर मजबूत होगी और 2017, 2018 में वास्तविक सकल घरेलू उत्पाद जीडीपी वृद्धि दर लगभग 7.4 प्रतिशत रहेगी।


partnership with city-based Hyderabad Football Academy (HFA) to nurture talent at the grassroots.
इंडियन सुपर लीग की फुटबॉल टीम केरल ब्लास्टर्स एफसी ने हैदराबाद फुटबॉल अकादमी (एचएफए) के साथ साझेदारी की घोषणा की जिसके तहत जमीनी स्तर पर प्रतिभा को तलाश कर उसे निखारा जायेगा।

Australian state government has approved the world's biggest single tower solar thermal power plant, a 150-megawatt structure to be built in South Australia by 2020.
ऑस्ट्रेलियाई सरकार ने दुनिया के सबसे बड़े 150 मेगावाट के एकल टॉवर सौर ताप विद्युत संयंत्र को मंजूरी दी। यह संयंत्र 2020 तक दक्षिण ऑस्ट्रेलिया में बनाया जाना है।

Australian city Melbourne has been named the world's most liveable city for the seventh year in a row by The Economist in its Global Liveability Report. 
द इकनॉमिस्ट की ग्लोबल लाइवेबिलिटी रिपोर्ट में ऑस्ट्रेलियाई शहर मेलबर्न लगातार सातवें वर्ष दुनिया में रहने योग्य सबसे अच्छा शहर बना।

India is going to host the next steering committee meeting of the proposed 1,814 kilometre-long Turkmenistan-Afghanistan-Pakistan-India (TAPI) gas pipeline.
भारत प्रस्तावित 1,814 किलोमीटर लंबी तुर्कमेनिस्तान-अफगानिस्तान-पाकिस्तान-भारत (तापी) गैस पाइपलाइन की अगली स्टीयरिंग कमेटी की बैठक की मेजबानी करेगा।

United Nations Secretary-General António Guterres has announced the appointment of Ruby Sandhu-Rojon as his new Deputy Special Representative for West Africa and the Sahel.
संयुक्त राष्ट्र के महासचिव एंटोनियो गुतेरेस ने पश्चिम अफ्रीका और साहेल के लिए अपने नए उप-विशेष प्रतिनिधि के रूप में रूबी संधू-रोजन की नियुक्ति की घोषणा की। 

Nepal and China signed three pacts to further boost their ties in power and energy sectors.
नेपाल व चीन ने बिजली व ऊर्जा क्षेत्र में अपने संबंधों को और प्रगाढ़ बनाने के लिए तीन समझौतों पर हस्ताक्षर किए।

Former Australian Olympic track cyclist, Stephen Wooldridge died. He was 39.
ऑस्ट्रेलिया के पूर्व ओलंपिक ट्रैक साइकिलिस्ट स्टीफन वुलड्रिज का निधन हो गया। वह 39 वर्ष के थे। 

Senior BJP Leader and former Uttar Pradesh revenue minister, Ravi Gautam died. He was 71.
भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं उत्तर प्रदेश सरकार में राजस्व मंत्री रहे रवि गौतम का निधन हो गया। वह 71 वर्ष के थे। 

Italy will host the G-7 Interior Ministers' summit on security issues.
इटली सुरक्षा मुद्दों पर जी -7 आंतरिक मंत्रियों के शिखर सम्मेलन की मेजबानी करेगा। 

President of India

President of India Part V Article- 52 to 78 The Union executive consist of the President, the Vice-President, the Prime Minister, t...