Monday, 28 August 2017

22 August Current Affairs 2017




South Korea and the United States began their annual military exercise "Ulchi-Freedom Guardian".
दक्षिण कोरिया और अमेरिका ने अपना वार्षिक सैन्य अभ्यास "उल्की फ्रीडम गार्डियन" शुरू किया। 

Spain's Garbine Muguruza defeated Romania's Simona Halep to win the Cincinnati Open women's singles title.
स्पेन की खिलाड़ी गर्बाइन मुगुरुजा ने रोमानिया की सिमोना हालेप को हराकर सिनसिनाटी ओपन में महिला एकल वर्ग का खिताब जीता।

Retired IAS officer P V R K Prasad, who was Additional Secretary and Media Advisor to former Prime Minister P V Narasimha Rao, passed away. He was 77.
पूर्व प्रधानमंत्री पी वी नरसिम्हा राव के अतिरिक्त सचिव एवं मीडिया सलाहकार, सेवानिवृत्त आईएएस अधिकारी पी वी आर के प्रसाद का निधन हो गया। वह 77 वर्ष के थे।

A 12-year-old Indian-origin boy, Rahul Doshi has been crowned as the UK's 'Child Genius' in a popular television quiz competition.
भारतीय मूल के 12 वर्ष के एक लड़के, राहुल दोषी को ब्रिटेन में टेलीविजन क्विज प्रतियोगिता में 'चाइल्ड जीनियस' के खिताब से नवाजा गया। 

Freedom fighter Amar Bahadur Singh, who was the Colonel of Azad Hind Fauj and an associate of Netaji Subhash Chandra Bose, died. He was 102.
नेताजी सुभाष चन्द्र बोस के सहयोगी और आजाद हिंद फौज में कर्नल रहे स्वतंत्रता सेनानी अमर बहादुर सिंह का निधन हो गया। वह 102 वर्ष के थे। 

Ramkumar Ramanathan became India's number one player in the ATP rankings.
रामकुमार रामनाथन एटीपी रैंकिंग में भारत के नंबर एक एकल खिलाड़ी बने।

Australia defeated Iran to win the FIBA Asian Basketball Championship 2017.
ऑस्ट्रेलिया ने ईरान को हराकर फीबा एशियाई बास्केटबॉल चैम्पियनशिप 2017 का खिताब जीता।

Virendra Nanavati, Chief Executive Officer of the Swimming Federation of India (SFI) has been appointed as Vice Chairman of FINA's Swimming Committee. 
भारतीय तैराकी महासंघ (एसएफआई) के मुख्य कार्यकारी अधिकारी वीरेंद्र नानावटी को फिना की तैराकी समिति का उपाध्यक्ष नियुक्त किया गया।

Famous Hollywood comedian Jerry Lewis died. He was 91.
हॉलीवुड के मशहूर हास्य कलाकार जेरी लुइस का निधन हो गया। वह 91 वर्ष के थे।

China is going to launch the world's first nuclear power plant (Sanmen Nuclear Power Station) that is immune to meltdown. 
चीन विश्व के पहले परमाणु ऊर्जा संयंत्र (सैनमेन न्यूक्लियर पावर स्टेशन) की शुरुआत करने जा रहा है जो द्रवीभूत रहित है।


No comments:

Post a Comment

President of India

President of India Part V Article- 52 to 78 The Union executive consist of the President, the Vice-President, the Prime Minister, t...