Monday 28 August 2017

23 August Current Affairs 2017

 

The board of state-owned Oil and Natural Gas Corporation (ONGC) gave in-principle approval to acquire government's 51.11 per cent stake in Hindustan Petroleum Corporation (HPCL).
सार्वजनिक क्षेत्र की तेल एवं प्राकृति गैस निगम (ओएनजीसी) निदेशक मंडल ने हिंदुस्तान पेट्रोलियम कारपोरेशन लि. में 51.11 प्रतिशत हिस्सेदारी अधिग्रहण की सैद्धांतिक मंजूरी दे दी। 

CISF ADG Dharmendra Kumar has been appointed as Director General of the Railway Protection Force.
सीआईएसएफ के एडीजी धमेंद्र कुमार को रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) का महानिदेशक नियुक्त किया गया।

Ajay Vipin Nanavati has been appointed as the chairman of Syndicate Bank.
अजय विपिन नानावती को सिंडिकेट बैंक का चेयरमैन नियुक्त किया गया।

Home Minister Rajnath Singh launched a digital police portal under the CCTNS project, which aims to create a national database of crimes and criminals. 
गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने सीसीटीएनएस परियोजना के तहत एक डिजिटल पुलिस पोर्टल शुरु किया जिसका उद्देश्य अपराधों और अपराधियों का राष्ट्रीय ब्यौरा तैयार करना है।

The Supreme Court struck down triple talaq terming the practice of instant divorce among Muslims as "void, illegal and unconstitutional".
उच्चतम न्यायालय ने एक ऐतिहासिक फैसला सुनाते हुए कहा कि मुस्लिमों में एक बार में तीन बार तलाक बोलकर दिए जाने वाले तलाक की प्रथा 'अमान्य', 'अवैध' और 'असंवैधानिक' है।

Russian President Vladimir Putin has appointed Anatoly Antonov as the new Russian ambassador to USA. He will replace Sergey Kislyak.
रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने अनातोली एंटोनोव को संयुक्त राज्य अमेरिका में नए रूसी राजदूत के रूप में नियुक्त किया है। वह सेर्गेई किस्सल्यक का स्थान लेंगे।

In order to expand its amphibious warfare capabilities, the Navy inducted a landing craft utility ship.
नौसेना ने अपनी अभयचर युद्धक क्षमता मे विस्तार करने के लिए लैंडिंग क्राफ्ट यूटिलिटी पोत को शामिल किया।

India's table tennis player, Mudit Dani won three medals including a gold in the 2017 El Salvador Junior and Cadet Open. 
भारत के टेबल टेनिस खिलाड़ी मुदित दानी ने 2017 अल सल्वाडोर जूनियर एवं कैडेट ओपन में स्वर्ण पदक सहित तीन पदक जीते। यह टूर्नामेंट विश्व जूनियर सर्किट का हिस्सा है।

The Indian Council of Medical Research (ICMR) has entered into an agreement to collaborate on vaccine research and development with the International Vaccine Institute (IVI), South Korea. 
भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) ने भारत में वैक्सीन अनुसंधान और विकास के लिए दक्षिण कोरिया स्थित इंटरनेशनल वैक्सीन इंस्टीट्यूट (आईवीआई) के साथ एक समझौता किया।

Ten-year-old golfer, Aryaman Singh won the first five events of the Indian Golf Union-West Zone, this year, thereby breaking his own zonal and national records.
दस वर्षीय गोल्फर आर्यमान सिंह ने इस वर्ष इंडियन गोल्फ यूनियन-वेस्ट जोन की पहली पांच प्रतियोगिताओं में जीत का परचम लहराकर अपना ही क्षेत्रीय और राष्ट्रीय रिकार्ड तोड़ दिया।

No comments:

Post a Comment

President of India

President of India Part V Article- 52 to 78 The Union executive consist of the President, the Vice-President, the Prime Minister, t...