Friday, 25 August 2017

17 August Current affairs



According to a Deutsche Bank report, India's growth momentum will get stronger and real GDP growth is expected to average at about 7.4 per cent over 2017 and 2018.
ड्यूश बैंक की एक रिपोर्ट के अनुसार, भारत की आर्थिक वृद्धि दर मजबूत होगी और 2017, 2018 में वास्तविक सकल घरेलू उत्पाद जीडीपी वृद्धि दर लगभग 7.4 प्रतिशत रहेगी।


partnership with city-based Hyderabad Football Academy (HFA) to nurture talent at the grassroots.
इंडियन सुपर लीग की फुटबॉल टीम केरल ब्लास्टर्स एफसी ने हैदराबाद फुटबॉल अकादमी (एचएफए) के साथ साझेदारी की घोषणा की जिसके तहत जमीनी स्तर पर प्रतिभा को तलाश कर उसे निखारा जायेगा।

Australian state government has approved the world's biggest single tower solar thermal power plant, a 150-megawatt structure to be built in South Australia by 2020.
ऑस्ट्रेलियाई सरकार ने दुनिया के सबसे बड़े 150 मेगावाट के एकल टॉवर सौर ताप विद्युत संयंत्र को मंजूरी दी। यह संयंत्र 2020 तक दक्षिण ऑस्ट्रेलिया में बनाया जाना है।

Australian city Melbourne has been named the world's most liveable city for the seventh year in a row by The Economist in its Global Liveability Report. 
द इकनॉमिस्ट की ग्लोबल लाइवेबिलिटी रिपोर्ट में ऑस्ट्रेलियाई शहर मेलबर्न लगातार सातवें वर्ष दुनिया में रहने योग्य सबसे अच्छा शहर बना।

India is going to host the next steering committee meeting of the proposed 1,814 kilometre-long Turkmenistan-Afghanistan-Pakistan-India (TAPI) gas pipeline.
भारत प्रस्तावित 1,814 किलोमीटर लंबी तुर्कमेनिस्तान-अफगानिस्तान-पाकिस्तान-भारत (तापी) गैस पाइपलाइन की अगली स्टीयरिंग कमेटी की बैठक की मेजबानी करेगा।

United Nations Secretary-General António Guterres has announced the appointment of Ruby Sandhu-Rojon as his new Deputy Special Representative for West Africa and the Sahel.
संयुक्त राष्ट्र के महासचिव एंटोनियो गुतेरेस ने पश्चिम अफ्रीका और साहेल के लिए अपने नए उप-विशेष प्रतिनिधि के रूप में रूबी संधू-रोजन की नियुक्ति की घोषणा की। 

Nepal and China signed three pacts to further boost their ties in power and energy sectors.
नेपाल व चीन ने बिजली व ऊर्जा क्षेत्र में अपने संबंधों को और प्रगाढ़ बनाने के लिए तीन समझौतों पर हस्ताक्षर किए।

Former Australian Olympic track cyclist, Stephen Wooldridge died. He was 39.
ऑस्ट्रेलिया के पूर्व ओलंपिक ट्रैक साइकिलिस्ट स्टीफन वुलड्रिज का निधन हो गया। वह 39 वर्ष के थे। 

Senior BJP Leader and former Uttar Pradesh revenue minister, Ravi Gautam died. He was 71.
भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं उत्तर प्रदेश सरकार में राजस्व मंत्री रहे रवि गौतम का निधन हो गया। वह 71 वर्ष के थे। 

Italy will host the G-7 Interior Ministers' summit on security issues.
इटली सुरक्षा मुद्दों पर जी -7 आंतरिक मंत्रियों के शिखर सम्मेलन की मेजबानी करेगा। 

No comments:

Post a Comment

President of India

President of India Part V Article- 52 to 78 The Union executive consist of the President, the Vice-President, the Prime Minister, t...