Vishal Sikka resigned from the post of Managing Director and CEO of Infosys. Sikka has now been appointed as executive vice-chairman of the company.
विशाल सिक्का ने इन्फोसिस के प्रबंध निदेशक और सीईओ पद से इस्तीफा दिया। सिक्का को अब कंपनी का एग्जिक्युटिव वाइस चेयरमैन नियुक्त कर दिया गया है।
Three Indians have made it to the MIT Technology Review magazine's Innovators under 35 list this year. The awardees include University of Manchester's Radha Boya, Johns Hopkins University's Suchi Saria and Neha Narkhede, Co-founder of Confluent Inc.
इस वर्ष तीन भारतीयों ने एमआईटी टेक्नोलॉजी रिव्यू मैगज़ीनस इनोवेटर्स की अंडर 35 की सूची मे अपनी जगह बनाई है। पुरस्कार विजेताओं में मैनचेस्टर विश्वविद्यालय के राधा बोया , जॉन्स हॉपकिंस यूनिवर्सिटी की सुची सारिया और कंफ़्लुएंट इंक की सह-संस्थापक नेहा नरखेड़े शामिल हैं।
Five Indian-origin persons, including Irish Prime Minister Leo Varadkar, have been featured in Fortune's 2017 40 Under 40 list. The Indian-origin persons on the list including Leo Varadkar are 26-year-old Divya Nag, Rishi Shah (31) and Shradha Agarwal (32) and CEO and founder of non-profit Samasource 31-year-old Leila Janah.
आयरलैंड के प्रधानमंत्री लियो वरादकर समेत भारतीय मूल के पांच लोग फार्चून की 2017 '40 अंडर 40' सूची में शामिल किये गये हैं। सूची में लियो वरादकर समेत भारतीय मूल के लोगों में 26 साल की दिव्या नाग, 31 साल के ऋषि शाह, शारदा अग्रवाल (32) तथा सैमसोर्स की सीईओ तथा संस्थापक लीला जाना शामिल हैं।
The Defence Ministry cleared a proposal to buy six Apache combat helicopters and other weapon systems for the Indian Army from the US Company Boeing at a cost of around Rs 4,168 crore.
रक्षा मंत्रालय ने भारतीय सेना के लिए अमेरिकी कंपनी बोइंग से 4168 करोड़ रुपये की लागत के छह अपाचे लड़ाकू हेलीकॉप्टर और अन्य हथियार प्रणाली खरीदने के लिए मंजूरी प्रदान की।
Rajasthan government signed an agreement with the Hindustan Petroleum Corporation Limited (HPCL) to set up a joint venture company for setting up the Petroleum Refinery-cum-Petrochemical Complex at Barmer. The total cost of this project is Rs 43,129 crore.
राजस्थान के बाड़मेर में 43,129 करोड़ रुपये की अनुमानित लागत से बनने वाली आधुनिक रिफाइनरी के लिये राजस्थान सरकार तथा सार्वजनिक क्षेत्र की हिंदुस्तान पेट्रोलियम कार्पोरेशन लिमिटेड (एचपीसीएल) के बीच समझौता पत्र पर हस्ताक्षर किए गए।
Veteran photographer S Paul passed away. He was 88.
अनुभवी फोटोग्राफर एस पॉल का निधन हो गया। वह 88 वर्ष के थे।
The Bastar police in Chhattisgarh has been selected for the International Association of Chiefs of Police (IACP) award this year for its community policing initiative 'Amcho Bastar, Amcho Police' focusing on the rehabilitation of Naxals.
छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित बस्तर जिले की पुलिस को सामुदायिक पुलिसिंग 'आमचो बस्तर, आमचो पुलिस' के लिए इंटरनेशनल एसोसिएशन ऑफ चीफ्स ऑफ पुलिस (आईएसीपी) पुरस्कार के लिए चुना गया।
State-run Bharat Sanchar Nigam (BSNL) unveiled its mobile wallet in partnership with MobiKwik to enable one-tap bill payment for its over 100 million subscribers.
सार्वजनिक क्षेत्र की दूरसंचार कंपनी भारत संचार निगम लिमिटेड (बीएसएनएल) ने मोबिक्विक के साथ भागीदारी में अपना मोबाइल वालेट पेश किया है जिससे उसके 10 करोड़ से अधिक ग्राहक को तुरंत बिल भुगतान की सुविधा मिल सकेगी।
Haryana has become the first state in the country to start a quiz bank for school children.
हरियाणा देश का पहला ऐसा राज्य बन गया है जिसने स्कूली बच्चों के लिए क्विज बैंक शुरू किया है।
Punjab Chief Minister Amarinder Singh inaugurated a first-of-its-kind 'Partition Museum' in Amritsar which bring alive memories of the Independence era in the form of photos, artefacts and documents.
पंजाब के मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह ने अमृतसर में अपनी तरह के पहले 'पार्टिशन म्यूजियम' का उद्घाटन किया गया जो तस्वीरों, कलाकृतियों और दस्तावेजों के माध्यम से स्वतंत्रता के वक्त की यादों को ताजा करता है।
No comments:
Post a Comment