State-run power transmission utility Power Grid Crop signed a loan agreement of USD 500 million from the Asian Development Bank (ADB) for its various projects.
सार्वजनिक विद्युत पारेषण कंपनी पावरग्रिड कॉरपोरेशन ने अपनी विभिन्न परियोजनाओं के लिए एशियाई विकास बैंक (एडीबी) से 50 करोड़ डॉलर का ऋण लेने का करार किया।
Rear Admiral Travis Sinniah appointed as the chief of Sri Lanka's naval forces, making him the first from the minority Tamil community to head the Navy since the brutal civil war erupted in the country 45 years ago.
रियर एडमिरल त्राविश सिन्नइया को श्रीलंकाई नौसेना बल का प्रमुख नियुक्त किया गया। देश में 45 वर्ष पहले शुरू हुए गृह युद्ध के बाद अल्पसंख्यक तमिल समुदाय से पहली बार किसी को नौसेना की कमान सौंपी गई है।
Russian President Vladimir Putin appointed career diplomat Nikolay Kudashev as Russia's new ambassador to India.
रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने अनुभवी राजनयिक निकोले कुदाशेव को भारत में रूस का नया राजदूत नियुक्त किया।
Sonny Landham, the action-movie actor who co-starred in "Predator" and "48 Hrs," has died. He was 76.
"प्रिडेटर" और "48 आवर्स" जैसी एक्शन फिल्मों में काम करने वाले अभिनेता सोनी लांधम का निधन हो गया। वह 76 वर्ष के थे।
The Reserve Bank of India (RBI) will issue new bank notes of Rs 50 denomination. They will also have the motif of 'Hampi with Chariot' and will have fluorescent blue colour.
भारतीय रिजर्व बैंक 50 रुपये का नया नोट जारी करेगा। इस नोटों पर हंपी के रथ का रुपांकन होगा और यह नोट चमकदार नीले रंग के होंगे।
Five think tanks from the BRICS countries, including one from India, signed a memorandum to begin exchanges and conduct joint research.
भारत समेत ब्रिक्स देशों के पांच शोध संस्थानों ने जानकारियां साझा करने तथा संयुक्त शोध करने के लिए एक सहमति पत्र पर हस्ताक्षर किया।
Dr Nanda Kumar Jairam, CEO, Chairman and Group Medical Director, Columbia Asia Hospitals, India, has been awarded the ‘Healthcare Personality of the Year’ award.
भारत के कोलंबिया एशिया अस्पताल के अध्यक्ष और समूह मेडिकल निदेशक सीईओ डॉ नंदा कुमार जयराम को 'हेल्थकेयर पर्सनेलिटी ऑफ द इयर' पुरस्कार से सम्मानित किया गया।
Axis Bank has launched new scheme 'Shubh Aarambh Home Loan'. Under this scheme, bank will waive 12 equated monthly instalments (EMIs) on regular repayments of loans of up to Rs 30 lakh.
एक्सिस बैंक ने कस्टमर के लिए ‘शुभ आरंभ होम लोन’ स्कीम लॉन्च की है। स्कीम के तहत 30 लाख रुपए तक के होम लोन पर बैंक 12 ईएमआई नहीं लेगा, बशर्ते रीपेमेंट समय पर हो।
Union Bank of India entered into a corporate agency agreement with Bajaj Allianz General Insurance and Cholamandalam MS General Insurance for distribution of their insurance products.
यूनियन बैंक ऑफ इंडिया ने अपने बीमा उत्पादों के वितरण के लिए बजाज एलियांज जनरल इंश्योरेंस और चोलमंदलम एमएस जनरल इंश्योरेंस के साथ एक कॉरपोरेट एजेंसी करार किया।
No comments:
Post a Comment