Monday, 28 August 2017

28 August Current Affairs 2017


External Affairs Minister Sushma Swaraj will travel to Colombo to participate in the two-day Indian Ocean Conference to be held from August 31 in which Sri Lankan prime minister and president are among key speakers. 
विदेश मंत्री सुषमा स्वराज 31 अगस्त से श्रीलंका में होने वाले दो दिवसीय हिंद महासागर सम्मेलन (आईओसी) में हिस्सा लेने कोलंबो जायेंगी। सम्मेलन में श्रीलंकाई प्रधानमंत्री और राष्ट्रपति अहम वक्ता होंगे।

Indian Overseas Bank (IOB) defeated Kerala State Electricity Board (KSEB) 77-66 in the inaugural match of 53d All India Basket Ball Tournament for PSG Trophy for men. 
इंडियन ओवरसीज बैंक (आईओबी) ने पीएजी ट्राफी के लिये खेले जा रहे 53वें अखिल भारतीय बास्केटबाल टूर्नामेंट के शुरूआती मैच में केरल राज्य विद्युत बोर्ड (केएसईबी) को 77-66 से हराया। 

The Under-15 Indian football defeated Nepal 2-1 to win the South Asian Football Federation (SAFF) Championship. 
भारत की अंडर-15 राष्ट्रीय फुटबाल टीम ने काठमांडू में फाइनल में मेजबान नेपाल को 2-1 से हराकर सैफ अंडर-15 चैंपियनशिप जीती।

Realty major DLF has entered into a joint venture with Singapore's GIC to build rental assets in India. It is the biggest deal in the Indian real estate sector. 
रीयल्टी क्षेत्र की प्रमुख कंपनी डीएलएफ ने भारत में किराये पर इस्तेमाल की जाने वाली परिसंपत्तियां खड़ी करने के लिए सिंगापुर की जीआईसी के साथ एक संयुक्त उपक्रम बनाया है। भारतीय रीयल एस्टेट क्षेत्र में यह सबसे बड़ा सौदा है। 


R Surender Reddy has been unanimously re-elected as Chairman of the Hyderabad Race Club (HRC). 
आर. सुरेन्द्र रेड्डी को सर्वसम्मति से फिर से हैदराबाद रेस क्लब (एचआरसी) का अध्यक्ष चुना गया। 

External Affairs Minister Sushma Swaraj inaugurated the first 'Videsh Bhavan' in Mumbai. 
विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने देश के पहले 'विदेश भवन का मुंबई में उद्घाटन किया। 

The Insurance Regulatory and Development Authority of India (IRDAI) has launched a Central Database `Envoy’ of all Insurance Sales Persons in the country. 
भारतीय बीमा नियामक और विकास प्राधिकरण (आईआरडीएआई) ने देश में सभी बीमाकर्मियों के केंद्रीय डेटाबेस `एनवॉय 'का शुभारंभ किया। 

Sports Minister Vijay Goel has announced that the first edition of Rural Games or Gramin Khel Mahotsav will be started from Delhi. It will take place from 28th August to 3rd September 2017. 
खेल मंत्री विजय गोयल ने घोषणा की है कि ग्रामीण खेलों का पहला संस्करण या ग्रामीण खेल महोत्सव दिल्ली से शुरू होगा। यह 28 अगस्त से 3 सितंबर 2017 के बीच होगा। 


No comments:

Post a Comment

President of India

President of India Part V Article- 52 to 78 The Union executive consist of the President, the Vice-President, the Prime Minister, t...