Monday, 28 August 2017

25 August Current Affairs 2017



Prime Minister Narendra Modi and actress Priyanka Chopra have found a spot in the Social networking site LinkedIn Power Profiles List of 2017. Professional networking giant LinkedIn on Wednesday announced its fourth edition of Power Profiles, a list of the most viewed LinkedIn profiles of professionals in India. 
पीएम मोदी और अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा को सोशल नेटवर्किंग साइट लिंक्डइन ने अपने 2017 के पॉवर प्रोफाइल्स सूची में शामिल किया है। प्रोफेशनल नेटवर्किंग दिग्गज लिंक्डइन ने पॉवर प्रोफाइल्स के चौथे संस्करण की घोषणा की, जिसमें भारत में सबसे ज्यादा देखे जाने वाले प्रोफाइल्स को शामिल किया गया।

Ashwani Lohani, CMD of Air India, has been named the Chairman of the Railway Board following the resignation of A.K. Mittal. While, Rajiv Bansal has been made Chairman and Managing Director (CMD) of Air India for three months.
ए.के मित्तल के इस्तीफे के बाद एयर इंडिया के सीएमडी अश्विनी लोहानी को रेलवे बोर्ड का नया चेयरमैन नामित किया गया। वहीं राजीव बंसल को तीन महीने के लिये एयर इंडिया का चेयरमैन और प्रबंध निदेशक (सीएमडी) बनाया गया है।

The nine-judge Constitution Bench of the Supreme Court headed by Chief Justice of India JS Khehar in a landmark unanimous decision has declared right to privacy a fundamental right under the constitution.
भारत के चीफ जस्टिस जे एस खेहर की अगुवाई वाली सर्वोच्च न्यायालय के नौ न्यायाधीश वाले संविधानिक खंड ने सर्वसम्मति से फैसला किया है कि गोपनीयता का अधिकार संविधान के अंतर्गत एक मौलिक अधिकार के रूप में माना जायेगा। 

The Union Cabinet has given its approval for signing of a Memorandum of Understanding (MoU) between India and Nepal on Drug Demand Reduction and Prevention of Illicit Trafficking in Narcotic Drugs and Psychotropic Substances and precursor chemicals and related matters. 
केंद्रीय मंत्रिमंडल ने नारकोटिक ड्रग्स एवं साइकोट्रोपिक पदार्थ और अग्रगामी रसायन एवं संबंधित मामलों में ड्रग की मांग घटाने एवं अवैध तस्‍करी की रोकथाम पर भारत और नेपाल के बीच समझौता ज्ञापन (एमओयू) को मंजूरी दी।


The Airports Authority of India (AAI) has entered into strategic alliances with Ola and Uber that will provide passengers the option to hire these cabs at select aerodromes.
भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण (एएआई) ने ऐप के माध्यम से टैक्सी बुकिंग सेवा देने वाली कंपनियों ओला व उबर के साथ रणनीतिक गठजोड़ किया। इस गठजोड़ के तहत हवाई यात्रियों को चुनींदा हवाई अड्डों पर इन कंपनियों से जुड़ी कैब बुक करने का विकल्प मिलेगा।

Tata Sons appointed Roopa Purushothaman as Chief Economist and head of Policy Advocacy to drive research.
टाटा संस ने रूपा पुरुषोत्तम को अपना मुख्य अर्थशास्त्री नियुक्त किया है। इसके अलावा उन्हें नीतिगत सुझाव देने वाली इकाई का भी प्रमुख नियुक्त किया गया है।

India's oldest cinematographer Ramananda Sengupta died. He was 101.
भारत के बुजुर्ग छायाकार रामानन्द सेनगुप्ता का निधन हो गया। वह 101 वर्ष के थे।

General Electric (GE) announced the appointment of Vishal Wanchoo as President & Chief Executive Officer of GE South Asia. 
जनरल इलेक्ट्रिक (जीई) ने अपने दक्षिण एशियाई परिचालन के लिए विशाल वांचू को कंपनी का अध्यक्ष एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी नियुक्त किया।

The Cabinet Committee on Economic Affairs (CCEA) approved the name of the new central food processing scheme as Pradhan Mantri Kisan Sampada Yojana (PMKSY). It aims to benefit 20 lakh farmers by 2020 and create 5.30 lakh jobs.
मंत्रिमंडल की आर्थिक मामलों की समिति (सीसीईए) ने नई केंद्रीय खाद्य प्रसंस्करण योजना संपदा का नाम प्रधानमंत्री किसान संपदा योजना (पीएमकेएसवाई) किये जाने को मंजूरी दे दी। इसका मकसद 2020 तक 20 लाख किसानों को लाभ पहुंचाना तथा 5.30 लाख रोजगार सृजित करने हैं।

Sanjivani Jadhav, one of the rising stars of Indian athletics, clinched the silver medal in the women's 10,000 metres at the 29th World University Games.
भारत की उदीयमान एथलीटों में से एक संजीवनी जाधव ने 29वें विश्व यूनिवर्सिटी खेलों में महिलाओं की 10000 मीटर दौड़ में रजत पदक जीता।


No comments:

Post a Comment

President of India

President of India Part V Article- 52 to 78 The Union executive consist of the President, the Vice-President, the Prime Minister, t...