Thursday 24 August 2017

16 August Current affairs



Takht Sri Keshgarh Sahib Jathedar Giani Mal Singh died. He was 63.
तख्त केसगढ़ साहिब के जत्थेदार ज्ञानी मल सिंह का निधन हो गया। वह 63 वर्ष के थे। 

Himachal Pradesh Chief Minister Virbhadra Singh laid the foundation stones of various developmental projects in Rampur sub-division of Shimla district. 
हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह ने शिमला जिले के रामपुर उप-संभाग में अनेक विकास परियोजनाओं का शिलान्यास किया।

Gujarat Chief Minister Vijay Rupani announced the setting up of ten industrial estates for small industries, financial aid to fishermen, and free Wi-Fi to educational campuses.
गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रूपाणी ने राज्य के छोटे उद्योगों के लिए 10 औद्योगिक क्षेत्र, मछुआरों के लिए आर्थिक सहायता और शैक्षणिक संस्थानों के लिए नि:शुल्क वाई-फाई लगवाने की घोषणा की।

Adani Transmission has acquired 100 per cent share capital of Hadoti Power Transmission Services Ltd from Rajasthan Rajya Vidyut Prasaran Nigam Ltd (RVPN). 
विद्युत पारेषण करने वाली कंपनी अडाणी ट्रांसमिशन ने हाड़ौती पावर ट्रांसमिशन सर्विसेज लिमिटेड की 100 फीसदी हिस्सेदारी खरीदी। यह अधिग्रहण राजस्थान राज्य विद्युत प्रसारण निगम लिमिटेड (आरवीपीएन) से की गयी है।

Santosh Sharma has been appointed as Chairman and Managing Director of Hindustan Coper Limited (HCL). With this, Government has appointed Emandi Sankara Rao as the Managing Director and Chief Executive Officer of IFCI Ltd. 
संतोष शर्मा को हिन्दुस्तान कॉपर लिमिटेड (एचसीएल) का अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक नियुक्त किया गया है। सरकार ने इसके साथ ही एमंडी संकारा राव को आईएफसीआई लिमिटेड का प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यकारी अधिकारी नियुक्त किया है।

Prime Minister Narendra Modi has launched a new website http://gallantryawards.gov.in/ to honour all the gallantry award winners since Independence. The portal will preserve & tell the stories of our bravest men & women, civilians as well as armed forces personnel.
आजादी के बाद से शौर्य पुरस्कार पाने वालों के प्रति सम्मान व्यक्त करते हुए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने एक नयी वेबसाइट http://gallantryawards.gov.in/ लांच की जिसमें बहादुर पुरूषों, स्त्रियों, नागरिकों एवं सशस्त्र बल कर्मियों की प्रेरक कहानियां होंगी।

The tenure of L C Goyal as Chairman and Managing Director of India Trade Promotion Organisation (ITPO) has been extended by one year. 
भारत व्यापार संवर्धन संगठन (आईटीपीओ) के चेयरमैन व प्रबंध निदेशक एल सी गोयल का कार्यकाल एक साल के लिए बढ़ाया गया।

Hindustan Unilever Chief Financial Officer (CFO) P B Balaji resigned from the company and will join Tata Motors as group CFO.
एफएमसीजी क्षेत्र की प्रमुख कंपनी हिंदुस्तान यूनिलीवर (एचयूएल) के मुख्य वित्त अधिकारी (सीएफओ) पी बी बालाजी ने इस्तीफा दे दिया है। अब वह टाटा मोटर्स में समूह सीएफओ पद की जिम्मेदारी संभालेंगे।

No comments:

Post a Comment

President of India

President of India Part V Article- 52 to 78 The Union executive consist of the President, the Vice-President, the Prime Minister, t...