Wednesday 30 August 2017

29 August Current Affairs 2017



PV Sindhu settled for silver as she went down to Japan's Nozomi Okuhara in the women's singles final of the World Championships in Glasgow. 
पीवी सिंधू को विश्व बैडमिंटन चैंपियनशिप के महिला एकल फाइनल में जापान की नोजोमी ओकुहारा के खिलाफ मैच में शिकस्त के साथ रजत पदक से संतोष करना पड़ा।

Barcelona and Argentina star Lionel Messi became the first player to pass 350 goals in La Liga history.
बार्सिलोना और अर्जेंटीना के स्टार लियोनेल मेस्सी ला लीगा के इतिहास में 350 गोल करने वाले पहले खिलाड़ी बने।

Justice Dipak Misra was sworn in as the 45th Chief Justice of India.
न्यायमूर्ति दीपक मिश्रा ने भारत के 45वें मुख्य न्यायाधीश के रूप में शपथ ग्रहण की।

Ahmed Khan, a member of India's gold winning football team at the first Asian Games in 1951, passed away. He was 91.
प्रथम एशियाई खेलों (1951) में फुटबॉल का स्वर्ण पदक जीतने वाली भारतीय टीम का सदस्य रहे अहमद खान का निधन हो गया है। वह 91 वर्ष के थे।

Dhruv Gargan, Indian-origin boy in the UK, has got the highest possible score of 162 on a Mensa IQ test, placing him in the top one per cent people in the world who achieved this feat.
ब्रिटेन में भारतीय मूल के ध्रुव गर्ग ने मेनसा आईक्यू टेस्ट में सर्वाधिक 162 अंक हासिल किए हैं। इसी के साथ वह यह उपलब्धि पाने वाले विश्व के शीर्ष एक प्रतिशत लोगों में शामिल हो गया है।

India's largest telecom operator Bharti Airtel announced a partnership with Symantec Corp to provide cyber security solutions to businesses in India. 
देश की दूरसंचार क्षेत्र की सबसे बड़ी कंपनी एयरटेल ने कारोबार जगत को साइबर सुरक्षा समाधान प्रदान करने के लिए सिमैंटेक कॉर्प के साथ गठजोड़ की घोषणा की।

Iran's most influential dissident politicians, Ebrahim Yazdi, has died. He was 85.
ईरान के सबसे अधिक प्रभावशाली नेताओं में से एक विद्रोही नेता इब्राहिम याजदी का निधन हो गया। वह 85 वर्ष के थे।

Mercedes' British Formula One driver Lewis Hamilton registered his 58th career race win after claiming the Belgian Grand Prix title.
मर्सिडीज के ब्रिटिश फॉर्मूला वन के चालक, लुईस हैमिल्टन ने बेल्जियम ग्रैंड प्रिक्स का खिताब जीतकर अपने करियर की 58 वीं जीत दर्ज की।

Seven Indian companies have made it to the latest Carbon Clean 200 list, which features the world's largest publicly traded companies making significant revenue from clean energy. The top three Indian companies are Suzlon Energy, Bharat Heavy Electricals, and Tata Chemicals. 
सात भारतीय कंपनियों ने कार्बन क्लीन 200 की नवीनतम सूची में जगह बनाई, जिसमें सार्वजनिक रूप से कारोबार कर स्वच्छ ऊर्जा से महत्वपूर्ण राजस्व का उत्पादन करने वाली दुनिया की सबसे बड़ी कंपनियां शामिल है। शीर्ष तीन भारतीय कंपनियां हैं - सुजलॉन एनर्जी, भारत हेवी इलेक्ट्रिकल्स और टाटा केमिकल्स।

Uber has chosen former Expedia chief Dara Khosrovovshahi as its next Chief Executive Officer (CEO). 
उबर ने एक्सपीडिया के पूर्व प्रमुख डारा खोस्रोवशाही को अपना अगला मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) चुना है। 


No comments:

Post a Comment

President of India

President of India Part V Article- 52 to 78 The Union executive consist of the President, the Vice-President, the Prime Minister, t...